यह एक ऐसा चार्ट पैटर्न होता है जिसके बनने के बाद शेयर में तेज़ी आती है यह पैटर्न बनने के लिए शेयर में सबसे पहले Downtrend का होना जरुरी है, इसके बाद शेयर एक प्राइस रेंज में लम्बा समय ( आप जिस भी टाइम फ्रेम में देख रहे है ) बिताता है उसके बाद शेयर में धीरे धीरे से तेज़ी आती है और उसके बाद शेयर एक नया ट्रेंड की शुरुवात करता है, जो की अपट्रेंड होता है, यह पूरा प्रोसेस जो प्राइस का चार्ट बनाती है उसको Rounding Bottom कहते है !