आप सभी Paytm, Google-Pay, Phone-Pay, Bharat-Pay जैसे ऐप का उपयोग करते होंगे किसी को पैसा देने या फिर किसी से पैसा लेने के लिए, यही सभी से आप UPI के माध्यम से पैसा भेजते यह फिर मंगाते है, आप UPI का इस्तेमाल करते है, लेकिन आपको इसके बारे मे पता नहीं होगा आइए आज हम आपको इसके बारे मे बताते है,इसका मतलब होता है Unified Payment Interface इसके मदद से आप एक कई बैंक मे आप यूपीआई की मदद से साल के 365 दिन कभी भी 24 घंटे में कभी भी तुरंत किसी को भी पैसा भेजा जा सकता है! इसकी शुरुआत NPCI (National Payment Corporation India ) ने 2016 में इसकी शुरुआत किया था तब से अब तक इसने भारत के फाईनेंशियल सेक्टर में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है, आज हर दिन इसमें बहुत से लोग के जीवन को आसान बनाया है, सबसे खास बात य़ह है कि इसमें आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ती है, और य़ह पूरी तरह से भारतीय है!
आज भारत में एक सब्जी वाले पान वाले की दुकान से लेकर मोबाइल रिचार्ज, फ्लाइट टिकट बुकिंग हर जगह आप इसका उपयोग कर सकते है! यह आपकेलिए बिल्कुल फ्री है!
1 thought on “What is UPI”