बहुत से लोगो को Chart को कैसे देखते है इसके बारे में पता नहीं होता है वे कोई भी चार्ट को कही से भी देखने लगते है, किसी भी टाइम फ्रेम में कोई भी चार्ट को देखते कारण से समय पर सही फैसला नहीं ले पाते है, वे खुद उलझन में गलत फैसला लेते है और नुकसान कर बैठते है! आज हम आपको यह बताते है की जब अगर आप एक Professional Trader बनाना चाहते है तो आपको चार्ट को किस तरह से देखना चाहिए!
- आपको सबसे पहले लाइन चार्ट में देखना चाहिए, इसमें आपको किसी चार्ट के बारे में वो सब कुछ पता चल जाता है जो दूसरे चार्ट में पता नहीं चल पाता है, इसमें आपको सपोर्ट और रेजिस्टेंस सबसे आसान और सिंपल तरीके से पता कर सकते है!
- आप जिस भी टाइम फ्रेम में काम करना चाहते है उसका उससे बड़े वाले टाइम फ्रेम उसका ट्रेंड कैसा है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए!
- आपको सबसे पहले बड़े टाइम फ्रेम में देखना में ट्रेंड को देखना चाहिए उसके बाद छोटे टाइम फ्रेम में जाना! जैसे अगर आप 5 मिनट के टाइम फ्रेम में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको उससे बड़े टाइम फ्रेम यानी वह शेयर या इंडेक्स 30 , 15, 10 मिनट के टाइम फ्रेम में उसका ट्रेंड क्या है इसको देखना चाहिए और जब आप कोई ट्रेड करने का फैसला ले लिया है तो उससे छोटे टाइम फ्रेम यानी 1 और 3 मिनट के टाइम फ्रेम में वह कैसा ट्रेंड है उसके बाद ही ट्रेड लेना चाहिए!
- अब जब आप एक बार कोई ट्रेंड ले लिया तो उसके बाद बात आती है शेयर में Stop Loss लगाने की तो इसमें अगर आप एक टाइम फ्रेम छोटे चार्ट में सपोर्ट या Resistance के जरिए अगर आप ट्रेंड करते है तो इसमें आपको बहुत अधिक फायदा होने की सम्भावना बढ़ जाती है, क्योकि आप जो स्टॉप लॉस लगा रहे हो वह बड़ा और सही होंगा!
अगर आप ऊपर दिया हुए चीज़ो को अगर आप अपने ट्रेडिंग में शामिल कर लेते है तो इससे ही आपके ट्रेडिंग स्किल में अलग धार आ जाती है, आप अपने ट्रेडिंग कैरियर में सफल होने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हो !