Why Paytm Share Falling

बीते एक से दो साल में बहुत सारी कंपनी अपना आईपीओ ले कर आयी थी इसमें बहुत सारे लोगो ने निवेश किया कुछ लोगो इस तेज़ी के मौसम में बहुत पैसे भी बनाए इसी दौर में वे कंपनी जो की कभी मुनाफा नहीं कमाए वे कम्पनी भी Primary Market में आयी सभी ने उनको हाथो हाथ लिया इसके बाद एक ऐसी कंपनी आती है जिसके बाद लोगो को यह समझ में आया की मार्केट में बिना सोचे समझे काम करने से क्या होता है, उस कंपनी का नाम है Paytm यानी One 97 Communication इस कंपनी का आकर इतना बड़ा था की जिस जिस इसमें आवेदन किया उसमे से अधिकतर लोगो को शेयर मिल गया लेकिन लोगो की ख़ुशी बस Allotment मिलने तक बस थी, क्योकि यह शेयर जब मार्केट में लिस्ट होता है, सभी को इस शेयर में नुकसान ही होता है, जब से यह List हुआ है उसके बाद से इसमें 70% तक कि गिरावट हो गया है, और यह और कितनी होगी यह बात किसी को पता नहीं!

Paytm शेयर के गिरने के कारण

  • Paytm में जो पहले के निवेशक है, वे अपने शेयर को ब्लॉक डील के द्वारा बेच रहे है जिसके कारण इस शेयर पर दबाव देखा जा सकता है, क्योंकि Soft-bank जैसे  निवेशक पहले से निवेश किया है वे अपना निवेश घाटा रहे है!
  • Lock-In Period का सम्पात हो जाना इस शेयर में गिरावट का दूसरा सबसे बड़ा कारण है, पिछले हफ्ते यानी 15 November को यह खत्म हुआ इसके बाद से लोगों ने इसमें बिकवाली शुरू कर दी कंपनी के 86% शेयर ऐसे थी जो कि इस Lock In समय के कारण बेच नहीं पा रहे थे!
  • इसके बाद तीसरा सबसे बड़ा कारण ग्लोबल गिरावट अभी वर्तमान समय मे देखे तो बड़ी कंपनी जैसे Meta, Google, Tesla और इस तरह अमेरिका मार्केट में गिरावट आयी से जिसके कारण जो ETF से इसमें निवेश आता था उसमें गिरावट आयी है!
PAYTM SHARE CHART

अभी और कितना गिरेगा शेयर

जब इस कंपनी का आईपीओ आया था तो Retail निवेशकों ने इसमें 1.6 गुना बोली लगाई थी, और अगर Shareholding पैटर्न को देखे तो DII की इस शेयर मे हिस्सेदारी कम हुआ है और Retail निवेशकों का इसमें हिस्सेदारी बड़ी है, बहुत से लोग इसमें लगातार यह सस्ता में मिल रहा है यह सोच कर के खरीदारी कर रहे है, जो कि सही नहीं है, किसी भी शेयर में बिना जाने ऐसा करना बिल्कुल भी गलत है, आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए !

शेयर अभी कितना गिरेगा इसके बारे मे आपको कोई नहीं बता सकता जब लोग किसी दिन शेयर को 8-10٪ ऊपर देखते है तो वे सोचते है शेयर का Bottom लग गया और लोग इसमें और खरीदारी कर बैठते है, जब भी किसी स्टॉक में इस तरह की गिरावट आती है तो फिर उसके बाद तुरंत उसमें तेजी नहीं आती है, इसके लिए लंबा समय लगता है, बहुत सम्भावना है शेयर के प्राइज का Bottom पास हो लेकिन शेयर में कितना समय अपने Bottom के पास लगायेंगे यह कोई नहीं जानता!

Leave a Comment