आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की आपको यह क्यों और कैसे करनी चाहिए, लेकिन यह सवाल आता है की क्या सच में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग ही करनी चाहिए या नहीं, इसके क्या फायदे और और क्या नुकसान है!
- मार्केट में हर चीज़ का एक समय रहता है जिसमे किसी चीज़ में सबसे अधिक पैसा बनता है, जैसे इंडिया में जब शेयर मार्केट की शुरुवात हुआ तो सभी लोगो का पैसा आईपीओ में बना, उसके बाद लोगो ने शेयर में निवेश कर के पैसा कमाए, फिर रियल स्टेट की बारी आया उसके बाद लोगो ने Crypto-Currency में पैसा कमाया, और उसके बाद अब का समय है Option Trading का, अगर आप को इसकी समझ है और आप इसके रिस्क और फायदे को समझते है तो आपको इसमें ट्रेडिंग जरूर करनी चाहिए!
- जब आप कैश में ट्रेडिंग करते है तो आपका रिस्क कम होताहै लेकिन इसमें आपकी प्रॉफिट भी कम होता है, इसके बाद आती है Future की इसमें आपका रिस्क बढ़ जाता है लेकिन आपकी प्रॉफिट भी बड़ा होता है, और फिर इन सबसे अधिक रिस्क होता है ऑप्शन में लेकिन इसमें प्रॉफिट भी सबसे अधिक होता है, देखा जाए तो कोई भी ऐसी ट्रेडिंग की चीज़ नहीं है जिसमे रिस्क ना हो, सभी में रिस्क तो लेना ही पड़ता है, अगर आप ट्रेडिंग करते है और अगर आपको प्रॉफिट होता है तो सभी सभी में मुनाफे अनुपात अलग अलग है, ऐसे में जिसमे आपको सबसे अधिक मुनाफा हो उसको चुनना सबसे अधिक समझदारी है!
- Option Trading में जब आपको मुनाफा होता है तो बहुत बड़ा होता है, आप अपने पैसे को कुछ समय में कई गुना भी कर सकते है, इसमें आपको कम समय में अधिक रिटर्न बनने की बहुत अधिक सम्भावना होती है, तो ऐसे में आप अगर इसमें ट्रेडिंग नहीं कर रहे है तो आप बहुत कुछ को छोड़ रहे है, आपको इसको सिख कर के ट्रेडिंग जरूर करनी चाहिए!
Option Trading में नुकसान होने की संभावना अधिक होती है इसमें ट्रेडिंग करने से पहले आपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव जरूर ले !