ट्रेडिंग में प्रॉफिट होने पर क्या करे

आप के लिए ऐसा टॉपिक शायद पहली बार या फिर बहुत दिन के बाद पढ़ रहे होंगे, इससे पहले आप सभी ने मार्केट से प्रॉफिट कैसइ बनाए इन जैसे आर्टिकल और पोस्ट पढ़ा होगा, लेकिन कोई आपको यह नहीं बताएगा जब आप को प्रॉफिट हो तब आपको क्या करना है, बहुत से लोगो की यह आदत होती है जब उनको फायदा होता है तो जो भी मुनाफा होता है उसको पूरा निकल कर के खर्चा कर देते है और फिर जब मार्केट अपना ट्रेड बदलती है तो फिर वे काफी अधिक परेशानी होती है, इसके अलावा ये लोग Compounding का फायदा भी नहीं ले पाते है इनमे से कई ऐसे भी लोग होते है जो उनको जितना फायदा होता है वे उसको फिर से ट्रेडिंग में लगा देते है, जो की सही है अगर आपके पास इनकम के दूसरे साधन है तो आप ऐसा कर सकते है लेकिन आपके पास एक या दो साधन है तो ऐसा करना भी सही नहीं होगा, ऐसा में क्या करे यह सवाल आता है!

अगर आप को ट्रेडिंग से जो मुनाफा होता है उसका एक भाग आपको ट्रेडिंग कैपिटल लगाना चाहिए और दूसरा भाग आपको निकल लेना चाहिए, जैसे मान लीजिए आप ने एक लाख से अपनी ट्रेडिंग की शुरुवात किया था और आपको एक माह में 10% का रिटर्न बनाते है तब आपको जो मुनाफा हुआ है उसका 50% यानी 5000 आपको निकल लेना है और बाकि को फिर से ट्रेडिंग में लगा देना है, यानी जब आप दूसरे महीने में ट्रेडिंग के लिए जाएगे तो पहले जो आपका Initial कैपिटल एक लाख था वो बढ़ कर के 105000 हो जाएगा और आपको इसमें ही रिटर्न को देखना है!

1 thought on “ट्रेडिंग में प्रॉफिट होने पर क्या करे”

Leave a Comment