3 Reasion why option trading populer in india

आज के समय में आप चाहे किसी से भी बात कर लो या फिर Social Media को खोल कर के देख लो आपको सभी लोग ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात करते मिल जायेगा, सभी लोग इसकी ही बात करते है, चाहे लोगो को इसकी समझ हो या ना हो, लेकिन भारत में इसके इतने अधिक Option Trading के पॉपुलर होने के पीछे क्या कारण है, जबकि हमारे देश में ऑप्शन की शुरुवात जून 2001 में हुआ था जबकि बाकि दूसरे देशो में यह और बहुत पहले से था आज हम आपको इसके बारे में बताते है!

  • Margin Rule : इंडिया में अगर आप Cash या Future में अगर आप ट्रेडिंग करते है तो इसमें आपको मार्जिन बहुत कम मिलता है, जिसके कारण से जो लोगो के पास कम पैसा होता है वे ऑप्शन ट्रेडिंग करना अधिक पसंद करते है!क्योकि ऑप्शन में तो पूरा ही मार्जिन होता है!
  • Weekly Expiry : हमारे देश के इंडेक्स ऑप्शन में प्रत्येक गुरुवार को एक्सपायरी होती है जिसमें बहुत से लोग ट्रेडिंग करते है, क्योकि लोगो को इसमें मजा बहुत आता है हो भी क्यों ना इसमें बहुत से लोग पैसा खोते है लेकिन कुछ ही पैसा बना पाते है लोग इसको एक विडिओ गमकी तरह समझते है!
  • Social Media : आज के समय सभी लोग जिसकी बात कर रहे होते है लोग उसके प्रति सबसे अधिक आकर्षित होते है, आज सभी तरफ इसकी बात हो रही है ऐसे में जो नया नया मार्किट में ट्रेडिंग करने आया होता है वो देख कर समझता है की पैसा तो ऑप्शन ट्रेडिंग में ही बनता है, ऐसा सोच कर के वह इसमें ट्रेडिंग करना शुरू करता है, और एक बार जिसको इसमें ट्रेडिंग की आदत लग गयी उसको दूसरे ट्रेडिंग में मज़ा नहीं आता!

Leave a Comment