3 Reasion Why Railway Stock Rally

आज के समय में एक सेक्टर जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है उसका नाम है Railway Stock आप इस सेक्टर के किसी भी स्टॉक के चार्ट को देख में आपको तेज़ी देखने को मिल रही है, यह सेक्टर आज सभी की जुबान पर है, पर इस रैली के पीछे क्या कारण इसको जानने का कोशिश करते है, जिससे आपको इस सेक्टर में हो रहे बदलाव को आपको जानने में मदद होगी

  • सबसे पहला कारण है, बजट मोदी सरकार इस साल के बजट बहुत खास होने वाला, सभी को उम्मीद है इस सेक्टर में बड़ी घोषण होने की उम्मीद है जिसका फायदा इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी को होगा मार्केट में जो भी होने वाला होता है उसका आकलन मार्केट पहले से ही कर लेता है इस कारण से यह सेक्टर रैली में है!
  • दूसरा बड़ा कारण है भारत सरकार की Logistic Policy इसका बड़ा फायदा रेलवे को होगा भारत सरकार लॉजिस्टिक में बड़ा निवेश करने वाली है , अभी आपने देखा होगा पिछले सालो में जिस तरह से हाईवे का निर्माण काम हुआ है वैसा पहले कभी नहीं हुआ था!
  • तीसरा बड़ा कारण है, सरकार का Disinvestment इसमें सरकार को जिस तरह की उम्मीद थी उसको पूरा नहीं कर पायी है, लेकिन अगर सरकार को देश में आर्थिक उन्नाति लाना है इसके लिए उसको खर्चा करना होगा, इसके लिए उसको पैसो की जरुरत होगी जो की बिना Disinvestment की संभव नहीं है, सरकार इसमे डिसइनवेस्टमेंट और रेलवे की सम्पति को Privatization करने की योजना पर काम कर रही है!
  • आने वाले बजट में उम्मीद है सरकार 300 से 400 वन्दे भारत ट्रेन की घोषणा कर सकती है, भारत में अभी ट्रेनों की एवरेज स्पीड बहुत काम है, अगर भारत को एक महाशक्ति बढ़ना है, तो इस क्षेत्र में बड़े बदलाव करने होंगे सरकार का वर्तमान समय में बजट 2 लाख करोड़ है जो की 2014 की तुंलना में पांच गुना, सरकार रेलवे में जुड़े नए प्रोजेक्ट को भी मंजूरी देने की घोषणा कर सकती है! सरकार की MADE IN INDIA के अंतर्गत यह नए प्रोजेक्ट को पूरा करेगी!

ऊपर चार्ट में रेलवे सेक्टर के सभी शेयर का 1 साल का रिटर्न बताया गया है, यह पोस्ट केवल एजुकेशन के लिए बनाया गया है!

Leave a Comment