आप सभी ने तो Small Cap कंपनी के बारे में जानते होंगे यह उन कंपनी को कहा जाता है जिनका साइज बहुत छोटा होता है, और जिनका Market Capitalization भी कम होता है, यह कंपनी अपनी शुरुवाती समय में होती है, और इन कंपनी में ग्रोथ की सम्भवना बहुत अधिक होती है, अगर आप सही स्माल कैप कंपनी में निवेश करते है तो आप को Multibagger रिटर्न मिल सकता है, इन सब बातो को सुन कर के आप को यह लग रहा होगा की सभी को स्माल कैप शेयर में ही निवेश करना चाहिए लेकिन थोड़ा रुक जाएगी क्योकि स्माल कैप के बारे में सारी बात अच्छी नहीं है, अगर आप इन कंपनी में निवेश करते है, और अगर आप गलत शेयर में फस जाते है तो आपका पूरा पैसा फस या फिर खत्म हो सकता है, बहुत सी स्माल कैप कंपनी में लोग निवेश कर के अपना पैसा नुकसान कर बैठते है, आज हम को आप को बताते है की आप किस प्रकार से इन कंपनी में निवेश कर सकते है!
- सबसे पहले आप उस सेक्टर को चुनना है जो की अपने Up-Trend में है, और जो सेक्टर आगे आने वाले समय में ग्रोथ होने वाली है, और जो सेक्टर सालाना आधार पर जिसमे ग्रोथ हो, क्योकि अगर कोई कंपनी जिसका साइज छोटा है अगर सेक्टर में ग्रोथ अच्छा नहीं है तो फिर वह खराब समय में मार्केट में ख़तम हो जाएगी !
- एक बार सेक्टर को चुनने के बाद आपको यह देखना है की कंपनी आगे आने वाले में 4-5 साल में रहेगी या नहीं रहेगी अगर कंपनी आगे आने वाले 4-5 साल में ही नहीं रहेगी तो आपको इसमें निवेश से बचना चाहिए !
- तीसरा आपको यह देखना है की कंपनी के पास कितना कर्जा है, कम्पनी में प्रमोटर की Shareholding कितना है और इसमें कितना बदलाव हो रहा है इसके बाद ही किसी कंपनी को चुने!
- इसके बाद बात आती है कंपनी का बिज़नेस के बारे, कंपनी क्या काम करती है, और आगे आने वाले समय में यह कंपनी क्या नया करने वाली है, कंपनी में निवेश से पहले यह देख ले कंपनी के बिज़नेस ग्रोथ इसके सेक्टर से अधिक हो!
- इसके बाद बात आती है, कंपनी के प्रमोटर के बारे में जानकारी पता करना कंपनी को आखिर में कैसा चलना है इसका फैसला उसका प्रमोटर ही करता है, अगर कंपनी का प्रोमोटर सही नहीं है, तो उस शेयर में आपको फायदा नहीं होगा!