MTAR Technologies यह BSE और NSE में लिस्टेड कंपनी है जो की Manufacturing के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है, इस कंपनी की शुरुवात 1970 में हुआ था, तब यह कंपनी पार्टनरशिप में थी अगर कंपनी की बात करे तो कंपनी 50 साल से ऊपर इस क्षेत्र में अनुभव है कंपनी 11 November 1999 में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनी !
MTAR Company Full Form
MTAR Technologies कंपनी का पूरा नाम है Manufactures Equipment for Nuclear and Space है इसको हम शार्ट में MTAR Technilogies के नाम से जानते है, इसकी शुरुवात Nuclear और Space (अंतरिक्ष ) से जुड़े पार्ट्स बनाने के रूपमें हुआ था, आज यह कंपनी इसके अलावा और भी बहुत से क्षेत्र में काम कर रही है!