Pepsico Company Business Analysis

Pepsico कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड और बेवरेज बनाने वाली कंपनी है यह एक अमेरिकन कंपनी है जो कि अमेरिका शेयर मार्केट में लिस्टेड है अगर कंपनी की बात करें तो यह वर्तमान समय में 200 से अधिक देशों में अपना व्यापार करती है!

Pepsico Company History

वैसे तो इस कंपनी की शुरुआत बहुत पहले हो गई थी लेकिन वर्तमान में हम जिस पेप्सिको कंपनी को जानते हैं वह 1965 में पेप्सी कोला और फ्रीटो ले के मर्जर के बाद बनी है, साल 1893 में Caleb Bradham मेडिकल स्टोर में काम करते हुए एक सॉफ्ट ड्रिंक बनाए थे इसका नाम शुरुआत में उनके नाम पर Brad’s Drink और बाद में किसी को बदल कर पेप्सी कर दिया गया, शुरुआत में किस की ग्रोथ की रफ्तार कम थी लेकिन वर्ल्ड वार 1 के बाद लोगों के बीच यह बहुत ज्यादा प्रसिद्धि है, लेकिन वर्ल्ड वार के बाद जो शुगर की कीमत में उतार-चढ़ाव के कारण कंपनी को बहुत बुरी तरीके से नुकसान हुआ साल 1923 में कंपनी ने Bankruptcy के लिए गयी!

Pepsico Company Product : पेप्सिको कंपनी क्या काम करती है

कंपनी FMCG के क्षेत्र में काम करती है जिसमे कंपनी Snakes, soft drink, dairy, juices, और Grains का काम करती हैकंपनी इसमें प्रोडक्टकी मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग और सेल्स का काम करती है कंपनी का इन क्षेत्रो में अलग अलग 23 Brand से बहुत सारे प्रोडक्ट का पोर्टफोलियो है, कंपनी की इसके अलावा अलग अलग देशो में Subsidery कंपनी की मदद से काम करती है!

Leave a Comment