आप सभी ने टाटा स्काई का नाम तो सुना होगा हो सकता है आपके घर या आस पास इसी कंपनी का Set-Up box इसी कंपनी का लगा हो यह कंपनी यानी TATA PLAY IPO ले कर आ रही है, इस कंपनी के साथ TATA का नाम जुड़ा है इस कारण से लोगो का इस कंपनी के आईपीओ को ले कर काफी उत्सुकता है, हो भी क्यों ना क्योकि साल 2004 में TCS के बाद कोई आईपीओ ले कर आ रही है, शेयर मार्केट अभी जो लोग ट्रेडिंग कर रहे है उनमे से बहुत लोग तब स्कूल में होंगे और बहुत से लोग कॉलेज में, यानी मार्केट में पूरी की पूरी एक जनरेशन बदल गयी और अब उसके बाद टाटा ग्रुप यह आईपीओ ले कर आ रही है!
TATA PLAY कंपनी के बारे में जानकारी
TATA PLAY कंपनी की शुरुवात 2004 में हुई थी, यह कंपनी एक जॉइंट वेंचर कंपनी है टाटा ग्रुप और Walt Disney का , इसमें टाटा कंपनी के पास 20% हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी Singapres Teamasek Holdings, Tata Opportunities Fund और Walt Disney के पास 37.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है इसी को वह आईपीओ के जरिए बेचने वाले हैं ! कंपनी आईपीओ के जरिए 2000 से 25 100 करोड़ जुटाने वाली है!
Tata Play Ipo Date
Tata Play का आईपीओ कब खुलेगा इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है कंपनी ने अभी NSE और BSE में लिस्टिंग के लिए ड्राफ्ट को जमा किया है, टाटा ग्रुप की कंपनी TATA Technology भी आईपीओ की तैयारी कर रही है ऐसे में देखना होगा इसमें कोण सी कंपनी आगे निकलती है!