Ego यानी अहंकार इसके बारे में आप सभी तो जानते होंगे इसने बहुत से लोगो को बर्बाद किया है आप सभी तो रावण को जानते है जो की बहुत बुद्धिमान था तीनो लोको में उसके जैसा पंडित कोई नहीं था लेकिन उसको भी अपने ऊपर अहंकार हो जाता है उसके बाद उसका सर्वनाश हो जाता, है जब ट्रेडिंग की बात आती है इसमें Psychology काफी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है, अगर आप ट्रेडिंग में सफल होना चाहते है तो आपको 80% Psychology और 20% स्किल के ऊपर ध्यान देना चाहिए, आज हम TrAder Ego के बारे में बात करने वाले है!
ट्रेडर को जब लगातार मुनाफा होने लगता है तो ट्रेडर को अपने ऊपर अहंकार होने लगता है, जैसे याद कीजिए अगर आपको किसी दिन आते साथ दो चार ट्रेड में लगातार मुनाफा हो जाता है तो उसके बाद आपको Ego हो जाता है और आप अगला गलत ट्रेड कर बैठते है और फिर होता यह है, की आप अंत में नुकसान कर के जाते है ऐसा इस कारण होता है क्योकि आपने पहले से कोई Trading System नहीं बनाया होता है, आप Ego में आ कर के ट्रेड के ऊपर ट्रेड करने लगते है, इसमें सफल होने का एक तरीका है Humble होना आपको कभी भी मार्केट को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, आपको अपने ऊपर कभी भी अहंकार को नहीं आने देना चाहिए!
बहुत से बड़े बड़े ट्रेडर जिनके पास इतना पैसा था दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे वे भी इस Ego से बच नहीं पते है Jesse Livermors का नाम तो आपने सुना होगा वे अपने समय में सबसे प्रसिद्ध ट्रेडर थे लेकीन उसको अपने कैरियर में कई बार Bankrupt हो गए और अंत में उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली!