What is company Net Profit

आप अगर किसी कंपनी का Fundamental Analysis करते है तो सबसे अधिक जरुरी हो जाता है कंपनी का Balance Sheet को पढ़ना अगर आप एक स्मार्ट निवेशक बनाना चाहते है तो आपको बैलेंस रिपोर्ट की बेसिक जानकारी होना जरुरी है, क्योकि अगर आप कंपनी का सिर्फ चार्ट देख रहे है तो वह Liquidity शेयर की लिए तो सही होता है लेकिन जिन शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होता है उनमे काम नहीं करता है, कपंनी के Fundamental Analyisis में एक चीज़ जरूर देखनी चाहिए और वो है Company Net Profit यानी कंपनी के पास अंत में पैसा कितना बचता है!

कंपनी नेट प्रॉफिट क्या होता है?

किसी कंपनी के नेट प्रॉफिट को हम उदाहरणा के दौरा समझते है जैसे कोई किराने का दुकान वाला है जो की चावल का काम करता है वह दूर मार्केट से 100 रूपए प्रति किलोग्राम से चावल खरीदता है और फिर अपने दुकान में वह 110 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचता है, ऐसा में उसका मुनाफा 10 रूपए प्रति किलोग्राम हुआ अगर वह दिन में 100 किलो बेचता है तो उसका मुनाफा होगा 100*10 = 1000 रूपए जिसको हम प्रॉफिट कहते है लेकिन यह उसका नेट प्रॉफिट नहीं है क्योकि उसको चावल को खरीदने, ट्रांसपोर्ट करने, और बेचने में उसने कुछ पैसभी खर्च भी किया होगा इसके अलावा वह जिस दुकान में अपना चावल बेच रहा है उसका भी किराया और बिजली और मैंटेनस में कुछ पैसा लगता होगा, इन सभी को हटाने के बाद जो पैसा बचता है उसको Net Profit कहते है!

Why Company Net Profit Important

  • बहुत सी कंपनी ऐसी होती है जो की साल दर साल या Quarter में लगातार प्रॉफिट में ग्रोथ करती रहती है लेकिन फिर भी कंपनी का Net Profit नहीं बढ़ रहा होता है ऐसा इसलिए क्योकि कंपनी के खर्च भी बढ़ रहा होता है, ऐसा कंपनी में निवेश करने से पहले इस जोखिम के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए!
  • कंपनी का नेट प्रॉफिट हमे कंपनी के Finacial Stability को बताता है अगर कंपनी का नेट प्रॉफिट अधिक है तो वह विपरीत समय में अपने आप को Survive कर पाएगी!
  • अगर कंपनी का Net Profit बढ़ रहा है, तो इस बात की संभावना अधिक होती है की आने वाले समय में उसका शेयर वैल्यू में भी बढ़े!

Leave a Comment