आप सभी ने इसका नाम जरूर सुना होगा होगा जो की ऑप्शन ट्रेडिंग में उपयोग होता है, इसमें सबसे पहले आप कैश या Furute में किसी स्टॉक को खरीदते है और उसके बाद आप ने जिस शेयर या इंडेक्स को ख़रीदा हुआ है उसके Call Option को बेचा जाता है, जब आप Call को बेचते है तो इसका मतलब होता है आप शेयर में मंदी कर रहे है, यानी शेयर आप जिस भी स्ट्राइक का ऑप्शन बेचा हुआ है उससे ऊपर जाएगी तो आपको नुकसान होगा और अगर शेयर उस स्ट्राइक प्राइस तक नहीं जा पाएगी तो आपको फायदा होगा, अगर शेयर उस स्ट्राइक प्राइस से ऊपर जाती आपको जो आपने कैश या Future में पोजीशन बनायीं हुआ है उसको बेच देना है! इसको ही Covered Call Strategy कहते है!