What is Digital Rupee in Hindi

आप सभी ने क्रिप्टोकोर्रेंसी का नाम तो जरूर सुना होगा जो किन ब्लॉक चैन पर आधारित होता है Covid-19 के बाद इसमें अच्छा तेज़ी आयी और सभी ने इसमें खूब निवेश किया और बहुत ने इसमें पैसे भी कमाए, लेकिन धीरे धीरे इसमें गिरावट आयी और लोगो को इसमें नुकशान होने लगा फिर लोग इसमें से भागने लगे, Crypto-Currency एक नयी तकनीक है, जो की पूरा डिजिटल रुप होता है, इसको ही ध्यान में रख कर के भारत सरकार और RBI ने मिल कर के Digital Rupee को ले कर के आयी है! हमारे देश की मुद्रा रूपए का डिजिटल रूप है!

भारत में वैसे तो किसी को पैसा भेजने या फिर मांगने के लिए अभी के समय में सबसे अधिक UPI का उपयोग किया जाता है, जो की हमारे लिए तो फ्री है लेकिन इसके बदले में बैंको को अपने जेबे से पैसा खर्चा करना होता है, बैंको को UPI के लिए अलग से सिस्टम और मैंटेनस की जरूरत भी होती है, इसको ही ध्यान में रख कर के Digital Rupee को बनाया गया है जिसमे आप फ्री में एक से दूसरे आदमी को पैसा भेज सकते हो या सकते हो, आज भले ही यूपीआई फ्री हो लेकिन कल चल कर इसमें कुछ न कुछ चार्ज जरूर लगेगा इसी समस्या हो हल करने के लिए Digital Rupee को शुरू किया गया है जिसमे आपको एक टोकन दिया जाएगा और आप इस टोकन को किसी को भी दे कर या ले कर जैसा आप नोट को दे कर या ले कर खरीदते या बेचते हो वः काम इसकी मदद से कर सकते हो!

Leave a Comment