जब आप शेयर मार्किट में किसी शेयर में निवेश करते है तो इसके लिए सबसे बड़ी समस्या आती है शेयर के चुनाव में मार्किट में बहुत सारे शेयर है जैसे अगर आप हमारे देश में देखेंगे तो NSE और BSE को मिला कर के ही 6000 से अधिक शेयर है, अगर आप इसमें निवेश करने जाएगे तो किस शेयर को आप चुने यह सबसे बड़ी समस्या है, क्योकि इसमें से 90% शेयर ऐसे होते है जिसमे लोगो को सिर्फ नुकसान ही होता है, इस समस्या को आप Fundamental Analysis के माध्यम से सुलझा सकते है!
क्या होता है फंडामेंटल एनालिसिस
जब आप किसी कंपनी के बिज़नेस, कंपनी के वित्त स्थिति कैसे है, कंपनी के भविष्य कैसे है इन सारी चीज़ो को देख कर के जब हम किसी कंपनी का एनालिसिस कर के निवेश करते है तो उसको हम फंडामेंटल एनालिसिस कहते है, जब आप किसी कंपनी का Fundamental Analysis करते है तो आप साल दर दर, तिमाही दर तिमाही कंपनी के रिजल्ट को देखा जाता है!
इसमें हम किसी भी कंपनी के अभी शेयर की जो किमत है और कंपनी के बिज़नेस, ग्रोथ को देख कर के यह पता लगाते है की आने वाले समय में कंपनी के शेयर की किमत बढ़ेगी या फिर कम होगी, और उसके आधार पर हम किसी भी कंपनी में निवेश करते है!
2 thoughts on “WHAT IS FUNDAMENTAL INVESTMENT”