आप सभी को तो यह पता है जब आप शेयर मार्केट में किसी शेयर की जो किमत होती है उस किमत पर जब किसी स्टॉक को खरीदते है और जब शेयर आपके ख़रीदे हुए मूल्य से ऊपर जाती है तो आपको फायदा और जब नीचे जाती है तो आपको नुकसान होता है, इसमें आपके पास जितना पैसा होता है उतने का ही किसी शेयर को खरीद सकते है और साथ ही साथ आप शेयर को बिना ख़रीदे बेच नहीं सकते है! लेकिन Future में ऐसा नहीं होता है आप Future में Liverage के मदद से जितना पैसा है उससे कई गुना अधिक शेयर को कम समय के लिए निवेश कर सकते है!
फ्यूचर की शुरुवात कैसे हुआ
जब पहले के समय में अनाज या कपडे के व्यापारी होते है उनके साथ और साथ ही साथ किसानो के पास समस्या यह होती थी जब किसी चीज़ का पैदावार( खेती ) अधिक होती थी तो उसकी किमत बहुत कम हो जाती थी इससे किसान को अपनी उपज कम कीमत पर बेचनी पड़ जाती थी, और उनको नुकसान होता था और साथ ही साथ जब खेती कम होती थी उनको फायदा तो होता था लेकिन व्यापारी को नुकशान होता था इस समस्या को निपटने के लिए फ्यूचर या कहे Insurance की शुरुवात हुई!
2 thoughts on “What is Future”