What is Profit Gap

आप सभी तो टेक्निकल एनालिसिस में Gap के बारे में जानते होंगे जो की तब बनता है जब कोई स्टॉक का प्राइस जब आपने Closeing प्राइस के बहुत ऊपर या फिर नीचे बनता है लेकिन क्या आपको Profit Gap के बारे में पता है अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताते है!

जब आप ट्रेडिंग या फिर निवेश करते है करते है तो आपको नुकसान या फायदा होने की संभावना 50% ही होती है यानी अगर आप कोई निवेश या ट्रेड कर रहे है तो आपको या तो फायदा हो सकता या फिर आपको नुकसान लैकिन अगर आपको फायदा होता है तो इस स्थिति में आपको कितना फायदा हो सकता था और आपको कितना फायदा हुआ इन दोनों के बीच में जो अंतर होता है उसको Profit Gap कहते है, आप कोई ऐसे Stratigies का उपयोग कर के ट्रेडिंग कर रहे है जिसमे आपको नुकसान हो तो 2 और फायदा हो तो 10 का हो लेकिन जब आप उसमे ट्रेड कर रहे है तो जितना प्रॉफिट होना चाहिए उतना नहीं हो रहा है तो बल्कि कम हो रहा है इस अंतर को प्रॉफिट गैप कहते है!

कोई शेयर ने Monthly Chart में ब्रेकआउट दिया आप ने उसमे एंट्री भी किया और वः शेयर एक सीधे ट्रेंड में 3-4 गुना हो गया लेकिन आप ने केवल 15-20% के मुनाफे में निकल आये इसको ही Trading Profit Gap कहते है! आप ट्रेडिंग या निवेश में कितने Professional है यह आपके Profit Gap को देख के जाना जा सकता है, अगर आपका प्रॉफिट गैप अधिक है तो आप अभी एक प्रोफेशनल ट्रेडर नही बने है!

Leave a Comment