जब भी कोई कंपनी किसी को कोई सामान या फिर सर्विस देती है और उसके बदले में कंपनी को कुछ पैसा मिलता है, इसी पैसे को हम कंपनी का Revenue कहते है, यानी कंपनी के पास एक पीरियड में जितना भी पैसा आता है उसको कंपनी का रेवेन्यू कहते है, अगर कंपनी का रेवेन्यू तिमाही और साल दर साल बढ़ रहा है तो यह कंपनी के लिया अच्छी बात होती है इससे यह पता चलता है की कंपनी का सेल्स जो है वह बढ़ रही है!
Types of Revenue
- Operating Revenue
- Non-Operating Revenue
What is Operation Revenue : ऑपरेटिंग रेवेन्यू क्या होता है
जब भी किसी कंपनी के पास जो वह काम कर रही है जो बिज़नेस या फिर सेल्स कर रही है उससे पैसा आता है तो उसको Operation Revenue कहते है, जैसे कोई कंपनी है जो की कोई सामान बना रही है और वह उसको दूसरे को बेच रही है तो वहा से जो पैसा आएगा उसको हम Operation Revenue कहेगे, वही अगर कोई सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है तो वह जब अपनी सर्विस को दूसरे को बेचती है तो वहा से जो पैसा आता है उसको हम ऑपरेशन रेवेन्यू कहते है!
What is Non-Operating Revenue
जब किसी कंपनी को किसी ऐसी चीज़ से पैसा आता है जो की उसके बिज़नेस के अतिरिक्त होता है उसको हम Non-Operating Revenue कहते है इसमें कंपनी को Interest, Dividend और कंपनी को जो इन्वेस्टमेंट किया होता है उसमे से जो रेवेन्यू होता है वे सभी शामिल होते है!