What is Trading Process

कोई भी ट्रेडर जब भी ट्रेडिंग करता है तो वह अपने लिए एक प्रोसेस को बना लेता है और फिर वह उसी के हिसाब से ट्रेडिंग को करता है, जैसा मान के चलिए आप कोई खेल खेल रहे है जैसा क्रिकेट और आप ने कोई नियम ही नहीं बनाया है, कभी भी कोई खिलाड़ी बैटिंग के लिए आ जाता है तो कभी कोई बॉलिंग के लिए तो क्या ऐसे में खेल को खेल या जीत पाना संभव है, जवाब होगा नहीं,वैसे ही जब आप ट्रेडिंग करते है, और आप अगर इसमें सफल होना चाहते है तो आपको इसके लिए आपको नियम को बनाने होंगे तभी आप इसमें सफल हो सकते है!

Trading Process में क्या होता है

  • आप कब और किस तरह के मार्केट में ट्रेडिंग करेंगे !
  • आप कितने पैसे से ट्रेड करेंगे
  • आप एक ट्रेड में कितना नुकशान ले सकते है !

Leave a Comment