यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो को मार्केट के बारे पढ़ा होता है उन लोगो को भी मार्केट में भी नुकसान होता है, और जो लोग इसके बारे में नहीं जानते है उन लोगो को भी इसमें नुकसान होता है!
शेयर मार्किट में एक प्रयोग किया गया जिसमे लोगो को दो समूह में बाटा गया एक समूह में बढ़े बढ़े बिज़नेस, Finace की पढ़ाई किए हुए Intelligent लोग थे और दूसरे समूह में आम लोग थे जिसमे से बहुत से लोगो ने शायद शेयर मार्केट के बारे भी पहली बार ही सुना हुआ होगा, अब इन दोनों ग्रुप के शेयर चुनने के लिया बोला गया, पहले ग्रुप ने कंपनी के बारे में पूरी जानकारी और Fundamental सभी को देखा और उसके बाद में 10 कंपनी को चुना, दूसरे ग्रुप के लोगो को कुछ पता ही नहीं था इसलिए उन्होंने बिना कुछ जाने 10 शेयर को चुने, कुछ समय बाद देखा गया की कोण से ग्रुप के शेयर अच्छा रिटर्न दे रहे है आपको यह जान कर हैरानी होंगे की पहले ग्रुप की तुलना में दूसरे ग्रुप का रिटर्न वह अधिक था, ऐसा कैसे हुआ, जब आप किसी भी शेयर में निवेश करते है, आप जिस भी तरीके का उपयोग करते है आपके उस शेयर से पैसा कमाने की संभावना और नुकसान होने की संभवना दोनों 50% ही होती है, आप चाहे जितना भी तरीको का उपयोग कर ले Probability को 50% से अधिक बढ़ा नहीं सकते है!
अब हम बात करते है की मार्केट में बुद्धिमान लोग इसमें से पैसा क्यों नहीं कमा पाते है, इसका कारण यह है जो मार्केट में काम करने और पैसा कमाने के लिए आपको इसके बारे में यह कैसा काम करती है, और कब इसमें आना है और कब निकलना है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए, मार्केट में Intelligent लोगो हमेशा आज क्या हो रहा है इसको देख कर के काम करते है जबकि उनको यह पता नहीं होता है मार्किट हमेशा आगे के बारे में सोचती है, मार्केट को जो चीज अभी होने वाली है उसको पहले से ही पता होता है, और वह प्राइस में पहले से होती है, और बहुत से लोग इसके बारे में सोच ही नहीं पाते है! वे मार्केट को अभी जो हो रहा है उसके हिसाब से फैसला लेते है!
जिस प्रकार से किसी खेल में एक अच्छा कोच ( Tranner ) एक अच्छा खिलाडी नहीं हो सकता ठीक उसी प्रकार से शेयर मार्किट में एक अच्छा Intelligent आदमी एक अच्छा निवेशक नहीं हो सकता!