आप अपने आस पास और सोशल मीडिया में बहुत से लोग मिल जाएगे जो आपको बताएगे की आप ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा कमा सकते हो वो आपको बताएगे की वे ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा बना रहे है, इसमें से 95% लोग आप से झूठ बोल रहे होते है, जो लोग भी आपको ऐसा बोल रहे है की वे ट्रेडिंग से आसानी से पैसा कमाया सकता है, तो यह सच नहीं है! रिसर्च के मुताबिक 95% लोगो को ट्रेडिंग में नुकसान ही होता है और जो 5% लोग बच जाते से उसमे से भी 4% लोग जितना अपना समय और पैसा ट्रेडिंग में लगाते है उसके तुलना में पैसा नहीं कमा पाते है, अगर वे ट्रेडिंग करने के बजाय कोई और काम बिज़नेस या फिर काम करे तो उसमे वे अधिक पैसा कमा सकते है, हम आपको यह बता डरा नहीं रहे है, ट्रेडिंग में केवल 1% ही लोगो का पैसा बनाते है!
तो वह ऐसा क्या चीज़ है जो की 99% लोग इसमें पैसा नहीं बना पाते है, केवल 1% लोग ही इसमें पैसा बनाते है, इसमें से कुछ प्रमुख बातो को बताते है
- लोगो सबसे बड़ा पैसा खोने का कारण है लोग ट्रेडिंग को आसान समझते है, किसी और बिज़नेस या स्पोर्ट्स की तरह इसमें भी मेहनत, समय, पैसा निवेश करना पड़ता है, और उसके बाद ही इसमें आप सफल हो सकते है, लोग इसको आसान समझते है!
- अगर आप 10 लोगो को एक साथ सामान पैसा दे दो, और उनको ट्रेडिंग करने के लिए दो कोई भी दो लोगो का रिटर्न सामान नहीं होगा, ऐसा क्यों क्योकि सभी लोगो का सोचने का तरीका अलग अलग है, लोग अपने ऊपर में काम और फिर जब उनको नुकसान होता है तो वो मार्केट को बुरा भला कहने लगते है, जब आप पैसा खोते है तो कोई ना कोई दूसरा पैसा कमाता है, वो पैसा क्यों कमा रहा है लोग इसके बारे में सोचते नहीं है, वो दूसरा क्यों पैसा कमा रहा है, दूसरे के पास आपसे अनुभव और समझ है इस कारण से वो आपसे अधिक पैसा कमा रहा है!
- लोग ट्रेडिंग में आना बहुत आसान है, कोई भी इसको केवल 1000 रूपए से भी शुरू कर सकता है लेकिन वे यह नहीं समझ पाते की इसमें से पैसा कमाने के लिए एक अच्छे पैसे की जरुरत होती है तभी आप इसमें से पैसा कमा सकते है!
- लोग इसके अलावा Position Sizing के ऊपर भी ध्यान नहीं देते है, लोगो को किस ट्रेड में कब कितना पैसे से ट्रेड करना है उसके बारे में पतानहीं होता है!