How to invest small-cap company with help of techanical analysis

बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है की स्माल कैप कंपनी में किसी प्रकार से निवेश किया जाए क्योकि मार्केट में बहुत सारी कंपनी है, इन सभी में अच्छी स्माल कैप कंपनी को किस प्रकार से चुना जाए इसके लिए तो बहुत मेहनत करनी होगी कंपनी बारे में Balance-sheet, Result, Reserch Analysis इन सभी में जानना होगा, और इसके बाद भी आपको उसमे फायदा होगा यह जरुरी नहीं है, ऐसे में बहुत से लोग यह सोचते है क्यों न Gann-Therory जिस पर की पूरा Techanical Analysis आधारित है जो न केवल शेयर बल्कि आप इसको किसी भी चीज़ में लगा सकते है, तो फिर क्यों न इसकी मदद लिया जाये और कम मेहनत में अच्छे शेयर में निवेश किया जाए, आज हम आप इसके बारे में बताते है

  • किसी भी चार्ट का एनालिसिस करने में सबसे अधिक जरुरी होता है Price और Volume अगर कोई ऐसा शेयर है जिसमे वॉल्यूम अधिक है और जिसमे प्राइस में Upper और लोअर सर्किट नहीं लगते है, उन कंपनी में आप निवेश के लिए Techanial Analysis की मदद ले सकते है लेकिन आपको यह बात ध्यान में रखनी है की आपको बड़े टाइम फ्रेम में उसको देखना है, यानी यह Daily चार्ट की तुलना में अगर आप Weekly या Monthly चार्ट में देखते है आपको इसमें फायदा अधिक होगा !
  • आप को अगर Small- Cap में निवेश के लिए स्टॉक ख़रीदे हुए है तो आपको यह जरुरी देखना चाहिए की आप शेयर जब अपना ट्रेंड को बदल ले उसका Conformation होने के बाद ही आप शेयर में से निकले !
  • Small-Cap शेयर में Manupalation की संभावना अधिक होती है, ऐसे में आप को अधिक वॉल्यूम शेयर में ही काम करना है!
  • Small कैप में आप को पहले कम पैसा से निवेश करना है और उसके बाद धीरे धीरे से उसमे अपने Position को बढ़ाना है!
  • आप को पैनी शेयर से बचना चाहिए, बहुत से लोगो को यह धारणा होती है जिस कंपनी के शेयर की किमत है वे सभी कंपनी स्माल कैप कंपनी है, जबकि यह कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन से पता चलता है!

Leave a Comment