अगर आप किसी से पूछेंगे की लोन लेना अच्छी बात है या फिर बुरी तो आपको अधिकतर लोग यह कहते हुए मिल जाएगे की लोन लेना अच्छा नहीं होता है, अगर आप ने लोन लिया हुआ है तो इसका मतलब यह है की आप के पास पैसे कम है गरीब आदमी है, आपके पास पैसा नहीं है इस कारण से आप ने Loan लिया होगा, तो चलिए आज हम इसको असलियत के बारे में बताते है!
What is Loan
Loan का मतलब होता है की किसी से पैसा उधार लेना, और बदले में आप ने जिससे उधार लिया उसको आप बदले में ब्याज देते है, आप किसी को कितना पैसा ब्याज में देते है वह इस बात पर निर्भर करता है की आप ने कितने समय और किसी Interest Rate पर ब्याज को लिया हुआ है, इसमें जो पैसा देता है उसको ब्याज के रूप में फायदा होता है और जो पैसा लेता है उसको जरुरत होने पर पैसा मिल जाता है!
क्या Loan लेना सही है
अगर आप ऊपर में लोन लेना क्या होता है ये बात जान लिया होगा तो आपको यह लगता होगा की लोन लेने से आपको बेकार में उसमे ब्याज देना होता है जिससे आपको नुकसान होता है साथ ही साथ जो लोन देता है उसको बिना कुछ करे ही फायदा होता है, जैसे अगर आपने 100000 रूपए किसी से एक साल के लिए 15% इंटरेस्ट रेट पर लोन लिया हुआ है तो आपको एक साल के बाद 1,15,000 रूपए लौटने होगा, यानी 15,000 रूपए आपको एक्स्ट्रा देने होगा!
अब हम यह बात करते है की आपको Loan लेना चाहिए या फिर नहीं तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप इसको लोन किस कारण से ले रहे है, दुनिया में जितनी भी कंपनी है वे सभी अपने कंपनी के विस्तार के लिए लोन लेती है, दुनिया में लगभग हर कंपनी लोन लेती है, किसी भी कंपनी को कोई नया प्लांट लगाना हो या फिर कोई नया बिज़नेस की शुरुवात हर कंपनी लोन लेती ही है! आप दुनिया भर के जितने भी देश है उसको देख लो हर सरकार लोन लेती है!
अगर आप किसी ऐसी चीज़ के लोन लेते है जिससे की आपको जितना आप Interest दे रहे है उससे अधिक फायदा होता है तो आपको Loan लेना चाहिए, अगर आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन लेते है तो यह सही होता है लेकिन अगर आप ऐसे चीज़ो के लिए उधार लेते है जिससे आपको कुछ फायदा नहीं होता है, बल्कि समय के साथ आपने जो चीज़ लिया हुआ है उसकी किमत कम ही होने वाली है, तो ऐसे में आपको लोन लेने से बचना चाहिए! आज के समय में लोग दिखावे के लिए जैसे मोबाइल, घर, कार इन सभी के लिए क्रेडिट कार्ड या फिर बैंक से लोन लेट है इन सभी से उनको कुछ फायदा तो होता नहीं है, साथ ही साथ उन्होंने जो सामान लिया हुआ होता है उसकी वैल्यू भी समय के साथ कम होती रहती है, इससे उनको नुकसान होता है!
इसके विपरीत जब आप लोन ले कर के अपना कोई बिज़नेस शुरू करते है, जिससे की आपको फायदा होता है और वह फायदा आप जो मेहनत कर रहे है और आप जो इंटरेस्ट में एक्स्ट्रा पैसा देने वाले है उससे अधिक है तब वह आपके लिए अच्छा है, हर कंपनी ऐसे ही बड़ी बनती है!