Why Position Sizing Important In Trading

बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको वे समझ नहीं पाते है और मार्केट में जब उनको नुकसान होता है तो वे उससे बाहर हो जाते है वह चीज़ है “Position Sizing

जब आप कोई भी ट्रेड को करते है तो उस ट्रेड में आप कितना पैसा से ट्रेड करेंगे उसको पोजीशन साइज कहते है, अब आप के मन में यह सवाल आता है की यह इतना अधिक क्यों महत्वपूर्ण है, तो इसको हम आपको आगे बताते है!

Trading में रिस्क तो रहता है, आप के पास कितना भी अच्छा System क्यों न हो, आपको इसमें काम करते कितना भी समय क्यों न हो गया हो आपको 100% ट्रेड कभी भी आपके सही नहीं हो सकते है आप चाहे जितना भी अच्छा ट्रेड कर ले आप को नुकसान जरूर होगा, इस मार्किट में जितना भी सफल बड़े बड़े ट्रेडर है उनको भी नुकसान होता ही है, फिर भी वे अंत में फायदे में रहते है, ऐसा इस कारण से होता है पोजीशन साइज ! Trading Probability का खेल है आप कोई भी ट्रेड लेते है, आपको या तो फायदा होगा या तो आपको नुकसान होगा इन दोनों में से अलग कुछ भी नहीं होगा!

अब आप मन कर के चलिए की आपके पास 1 करोड़ रूपए है और आप कोई भी ट्रेड कर रहे है चाहे वह Intraday, Swing, या फिर Position Trading अगर आपके पास जितने पैसे है उतने पैसे को एक ही ट्रेड में लगा देंगे और अगर आपका ट्रेड सही होता है तो आप फायदे में होंगे और अगर यह गलत होंगे तो आपको नुकसान और आपका पैसा कम हो जाएगा अगर आप ऐसा तीन चार भी गलत होंगे तो आपका पैसा आधे से भी कम हो जाएगा क्योकि इस मार्केट में कोई भी चीज़ पहले से भी तय नहीं है, और आप कुछ समय में इसमें से बाहर हो जाएगे!

आप हम दूसरी स्थिति के बारे में बात करते है, आप के पास 1 करोड़ रूपए है लेकिन अब आप ट्रेडिंग में जो भी ट्रेड लेंगे उसमे 5% से अधिक पैसा निवेश नहीं करेंगे, ऐसे में आप एक समय में एक से अधिक ट्रेड एक समय में ले पाएगे अगर आप के 3-4 ट्रेड गलत भी हो जाते है तो भी आपके कुछ ट्रेड ऐसे होंगे जिसमे आपको फायदा होगा, इस तरह से आप अंत में फायदे में रहेंगे, जब आप मार्केट समय तक रहेंगे तब आपके सफल होने की संभावना अधिक होगी!

इसको आप इस प्रकार से से समझ सकते है, की आप क्रिकेट खेल रहे है और आपको क्रीज़ में है आप, और मैच का अंतिम गेंद है आपको जीतने के लिए चौका या सिक्स लगना है कितनी संभावना है की आप मैच जीतेंगे, यह बहुत कम है!, वही अगर आप लास्ट ओवर के पहली गेंद खेल रही है और आपको 6 रन की जरुरत है तब आप के मैच जीतने की कितनी सम्भावन होगी, दोनों में रन सामान है लेकिन गेंद ( ट्रेड ) की संख्या बढ़ने पर आपके सफल होने की संभावना अधिक हो जाती है! साथ ही साथ यह भी देखे की अगर आप लास्ट गेंद से सिक्स लगाना है तो आप कैसे भी गेंद हो आप उसको बाउंड्री मरोगे और ऐसे में आप आउट भी हो सकते है लेकिन दूसरे में आप सिंगल-डबल और अच्छी गेंद पर बॉउंड्री लगा कर के आप आसानी से मैच को जीत सकते है!

आपको यह पोस्ट कैसा लगा इसको दूसरे के साथ शेयर जरूर करे

Leave a Comment