TVS Supply Chain Solutions IPO

अगर आप IPO में निवेश करते है तो आपके लिए अच्छी खबर है TVS Supply Chain Solutions अपना आईपीओ ले कर आ रही इसके नाम से ही स्पष्ट है की यह TVS ग्रुप की कंपनी है, इस कंपनी की शुरुवात 1995 में हुआ था तब यह TVS के अंतर्गत आता था, लेकिन 2004 में एक अलग कंपनी के रूप में इसने अपना काम कर ने की शुरू किया ! यह एक Logistic कंपनी है जो की बहुत से Supply Chian और Logistic सर्विस का काम करती है यह न केवल भारत में काम बल्कि इसके अलावा यह पूरी दुनिया में 25 देशो में भी काम करती है तो इस प्रकार से यह एक ग्लोबल कंपनी है!

TVS Supply chain ipo
TVS Supply chain IPO 2023

TVS Supply Chain Solutions IPO 5 Important Things

  • TVS Supply chain solution भारत में स्थित logistic और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन का काम करने वाली कंपनी है। वे परिवहन, भंडारण, वितरण और दूर दराज इलाको में वितरण सहित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं। उनका ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग उद्योगों के लिए ई-कॉमर्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान है।
  • कंपनी जो आईपीओ ले कर आ रही है उसमे कंपनी मार्केट अनुमान हिसाब से इसका साइज 5000 करोड़ रूपए होने वाला है इसमें कंपनी OFS के माध्यम से 595 लाख शेयर को बेचेगी और 2000 करोड़ शेयर फ्रेश शेयर को बेचेगी!
  • कंपनी जो OFS के माध्यम से जो 595 लाख शेयर को बेचने वाली है उसमे कंपनी के 2000 करोड़ के फ्रेश शेयर को बेचेगी, इन 595 लाख शेयर में TVS Mobility, Omega TC Holdings Pte Ltd, Mahogany Singapore Pte Ltd, Tata Capital Financial Services and DRSR logistics Services. ये सभी अपने शेयर को बेचेगी!
  • TVS Supply Chain Solutions यह वर्तमान में दुनिया भर के 25 से अधिक देशों में मौजूद है और इसने दुनिया की फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से 60 से अधिक की सेवा की है। TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को मूल रूप से TVS Group द्वारा प्रमोट किया गया था और अब यह TVS मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है। TVS के मोबिलिटी ग्रुप में 4 बिजनेस वर्टिकल हैं। आपूर्ति श्रृंखला समाधान, विनिर्माण, ऑटो डीलरशिप और बाजार के बाद की बिक्री और सेवा
  • यह भारत की प्रमुख सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है, कंपनी इसके अलावा In-Organic ग्रोथ का भी उपयोग करती रहती है। यह विलय और अधिग्रहण के माध्यम से और उन्हें सफलतापूर्वक एकीकृत करने के माध्यम से लगातार विकसित हुआ है। TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने पिछले 15 वर्षों में 20 से अधिक अधिग्रहणों का अधिग्रहण और एकीकरण किया है!

TVS Supply Chain Solutions IPO कब आएगा

इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा इसकी तारीख अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इस साल के पहेली तिमाही इसका आईपीओ आने की संभावना है, अगर ऐसा होता है तो 3 दशक के बाद TVS Group की किसी कंपनी का आईपीओ आएगा इससे पहले 1994 में TVS Electronic ने अपना आईपीओ ले कर के आयी थी!

Leave a Comment