जब भी कोई कंपनी को अपना बिज़नेस बढ़ना होता है तो उसके पास दो तरीका होता है पहला की अभी वह जो बिज़नेस कर रही है उसको ही आगे बढ़ाए उसमे ही और निवेश करे जिससे कंपनी का Sales और Revenue बढ़े जिससे कंपनी की ग्रोथ हो और दूसरा तरीका होता है की वह अपने ही क्षेत्र में काम करने वाली किसी और कंपनी को अपने में शामिल कर इस दूसरे तरीके को हम In Organic Growth कहते है !
जो बड़ी कंपनी होती है वे अक्सर ऐसा करती है जिससे उनकी ग्रोथ की रफ़्तार बानी रहे क्योकि बड़ी कंपनी के पास पैसा अधिक रहता है, इस कारण से वे इन आर्गेनिक ग्रोथ का सहारा लेती है, इसके अलावा कई कंपनी ऐसी भी होती है जो की जिस क्षेत्र में काम कर रही है उससे अलग क्षेत्र में काम करना चाहती है तो इसके लिए भी वः कंपनी In-Organic Growth का सहारा लेती है!
1 thought on “What is In Organic Growth”