What is Organic Growth

कोई भी कंपनी शुरुवात से बड़ी नहीं होती कोई भी कंपनी धीरे धीरे हे बड़ी होती है आप आज के समय की किसी भी बड़ी कंपनी को देख लो Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerse कंपनी है इसकी शुरुआत बुक बेचने से हुआ था, आप Meta (Facebook) के बारे में जानते होंगे इसकी शुरुवात के रूम में वेबसाइट से हुआ था, आप TATA-Group को तो जानते होंगे इसको पूरी दुनिया में काम करती है, इसकी सबसे पहली शुरुवात कपडे के बिज़नेस से हुआ था, हर कंपनी धीरे धीरे अपना Growth करती है लेकिन Growth भी कई प्रकार है एक होता है Organic Growth और दूसरा In-Organic Growth कभी कभी कंपनी दोनों तरीको का उपयोग करती है!

क्या होता है आर्गेनिक ग्रोथ

जब भी कोई कंपनी बिना दूसरे कंपनी के साथ मर्जर और ख़रीदे ग्रोथ करती है उसको आर्गेनिक ग्रोथ कहते है, कंपनी आर्गेनिक ग्रोथ में अपने बिज़नेस में निवेश कर के, नए नए प्रोडक्ट लांच कर के, नए क्षेत्र में (Location) में जा कर के अपना ग्रोथ करती है तो इसको आर्गेनिक ग्रोथ (Organic Growth) कहते है !

Leave a Comment