आप सभी तो फंडामेंटल इन्वेस्टमेंट करते होंगे इसमें किसी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के Promoter के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है अब यह सवाल आता है की कंपनी का प्रमोटर आखिर होता कोण है इसका पता आप किस प्रकार से लगा सकते है!
किसी कंपनी का प्रमोटर वह आदमी होता है जिसके पास कंपनी का मालिकाना हक सबसे अधिक होता है, और कंपनी में किसी भी फैसले को लेने में उसका निर्णय सबसे महत्वपूर्ण होता है, कोई भी कंपनी जो की शेयर मार्केट में लिस्टेड है या फिर प्राइवेट कंपनी है उसमे जिसके पास कंपनी के शेयर सबसे अधिक होते है वह कंपनी का Promoter कहलाता है, कंपनी का प्रमोटर के पास कंपनी के लिए जरुरी निर्णय लेने में उसकी भूमिका सबसे अधिक होती है, जिस कंपनी के प्रमोटर के पास सबसे अधिक शेयर होते है यह देखा गया है उस कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है!
कभी कभी किसी कंपनी के पास प्रमोटर के शेयर कम होते है या फिर उसके फैमिल मेंबर के पास शेयर होते है तो ऐसे में जिसके पास सबसे अधिक शेयर होता है उसको ही प्रमोटर माना जाता है, कभी कभी किसी कंपनी के पास प्रमोटर ही नहीं होता जैसा की TATA Group जिसके पास कोई प्रमोटर नहीं है, अब आप कहेगे की रतन टाटा तो इसके प्रमोटर थे, लेकिन ऐसा नहीं है रतन टाटा इसके चेयरमैन थे इस कारण से TATA Group इतना बड़ा होने के बाद भी अमीरो की लिस्ट में उनका नाम कभी नहीं आता!
जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करते है तो आपको कंपनी के प्रमोटर के बारे में जानकरी जरूर पता कर लेनी चाहिए की वह कैसा आदमी है, वह कंपनी के बिज़नेस के बारे में कैसे सोचता है, और कंपनी के शेयरहोल्डर के बारे में वह क्या सोचता है, अगर कंपनी का प्रमोटर अच्छा है तो वह कंपनी को डूबने नहीं देगा, जैसा अगर किसी ड्राइवर को मारुती या फिर Audi कार दे दो अगर ड्राइवर अच्छा है तो वह दोनों गाड़ी को सही सलामत रास्ते से ले जाएगा और अगर ड्राइवर सही नहीं है तो तो उसको ऑडी कार भी दे दो रास्ता कितना भी अच्छा क्यों न हो वह गाड़ी का एक्सीडेंट जरूर कर देगा!