What is Scma 1992 Searies

यह सोनी लाइव पर 2020 पर आया हुआ एक वेब सीरीज है, जो की सन 1992 में हुआ सबसे बड़े शेयर मार्केट स्कैम हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है, जिसमे उसने यह घोटाला किस प्रकार से किया था उसके बारे में बताया गया है, अगर आप शेयर बाजार जुड़े हुए है तो आपको इसको जरूर देखनी चाहिए, इसके आलावा आप अच्छी वेब सीरीज देखना चाहते है तो भी आप इसको देख सकते है!

How to watch scme 1992 free

अगर आप Scam 1992 देखना चाहते है तो आप इसको सोनी लाइव ऐप पर जा कर देख सकते है, इसके लिए आपके पास Soni का सब्सक्रिप्शन होना जरुरी है तभी आप इसको फ्री में देख सकते है! अगर आपके पास इसका प्लान नहीं है तो आप इसको रेंट में ले कर के देखना होगा इसके अलावा आप इसको नेट के माध्यम से Downlode कर के भी देख सकते है!

Is scam 1992 web series Truth

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है कि Scam 1992 में जो कुछ भी बताया गया है वह सब सही है, तो इसमें सारी चीज़े सही नहीं है इसमें कुछ चीज़ो को बढ़ा कर के दिखाया गया है, इसमें कुछ चीज़ो को छुपाया गया है, अगर आप Harsad Mehata को देखो तो जैसा उस समय जो मार्केट में थे उन लोगो का कहना था की वे बहुत ही Rude तरह के लोग थे, एक बार जब कंपनी से कोई जानकारी लिक कर दिया गया तो उसने अपने कंपनी वाले बही लोगो को स्विमिंग पुल में खड़ा कर दिया था! इसके अलावा भी इस तरह के और भी बहुत से स्टोरी है उनके बारे में !

Leave a Comment