What is share holding pattern क्या होता है इसका मतलब

आप अगर किसी शेयर का एनालिसिस करते है उसमे किसी भी कंपनी के Share holding pattern को देखना जरुरी होता है इसके मदद से आप के एनालिसिस में एक महत्वपूर्ण चीज़ शामिल हो जायगा, अगर आप शेयर मार्किट में एक सफल निवेशक बनाना चाहते है तो इसके लिया आप को सही कंपनी का चुनाव करना सबसे अधिक जरुरी है!

क्या होता है शेयर होल्डिंग पैटर्न

जब कोई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है तो SEBI के नियम के मुताबिक Promoter अधिकतम 75% शेयर ही अपने पास रख सकता है बाकि 25% शेयर उसको Non-Promoter के पास होता है जिसमे बड़े बड़े Instuation, FII, DII, और रिटेल निवेशक होते है, इसको ही हम शेयर होल्डिंग पैटर्न कहते है, जिसके द्वारा हम किसी कंपनी में कितना शेयर किसके पास है इसका हम पता लगाते है !

शेयर होल्डिंग पैटर्न को जानना क्यों जरुरी है

  • अगर कंपनी के Promoter के पास कंपनी के शेयर अधिक है, या फिर अपनी शेयर को बढ़ा रहा है तो इसका मतलब होता है कंपनी के प्रमोटर को कंपनी के बिज़नेस और फ्यूचर ग्रोथ के ऊपर भरोसा है, इससे आप उस कंपनी के बारे में फंडामेंटल के बारे में पता चलता है!
  • अगर कंपनी के शेयर होल्डर में FII और Mutual Fund का भी हिस्सा है तो इसका मतलब यह है की कंपनी आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योकि जो FII या Mutual Fund कंपनी होती है उनको कंपनी के बारे में अधिक जानकारी होती है, अगर वे कंपनी में निवेश किए हुए है तो इसका मतलब यह है की कंपनी में जरूर कुछ न कुछ वैल्यू जरूर हो!
  • शेयर होल्डिंग पैटर्न में कमी या फिर शेयर को गिरवी रखना कंपनी के लिए खतरे का संकेत होता है, इसका मतलब यह होता है की आपको इस प्रकार के शेयरो से बच कर के रहना है!

Leave a Comment