What is the First EFT in World

आप सभी तो ETF में निवेश करते हैं यह निवेश करने का सबसे आसान तरीका है जिसमें आप कम खर्च में अच्छा रिटर्न आ कमा सकते हैं इसके अलावा आप ईटीएफ को शेयर के तरह खरीद या बेच भी सकते हैं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा अगर किसी चीज में अभी निवेश किया गया है तो वह ईटीएफ ही है लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी शुरुआत सबसे पहले कहां हुई थी अगर नहीं तो आज हम आपको इसके इतिहास के बारे में बताते हैं !

ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड इसकी शुरुआत दुनिया के सबसे बड़े मार्केट अमेरिका मार्केट में हुआ था आज इसको 30 साल हो गए हैं, सबसे पहले इसको 22Jan 1993 में लांच किया गया था, और दुनिया का सबसे पहला ईटीएफ SPDR S&P 500 Etf है, जो कि अमेरिका में स्थित कंपनियों में सीधे तरीके से निवेश करने की सुविधा देता है अगर आप आज के समय में बात करेंगे तो आपको बहुत सारे ETF मिल जाएंगे आपको अलग-अलग सेक्टर अलग-अलग इंडेक्स अलग-अलग थीम अलग-अलग रिस्क के आधारित और अलग ऐसेट क्लास में निवेश करने के लिए ईटीएफ मिल जाएगा!

What is the India First ETF

अगर आप India की बात करेंगे तो India का सबसे पहला ETF Niftybees है इसकी शुरुवात 8 जनवरी 2022 में हुआ था, और तब से यह अभी तक काम कर रही है अगर आप ने इसमें निवेश किया होता तो आप सालाना आधार पर 14-15% का रिटर्न बना सकते है, इतना रिटर्न अगर आप इतने लम्बे समय तक कोई Mutual Fund कंपनी नहीं दे पाती है!

Nifty Bees Historical Chart

यह ऊपर आपके सामने Nifty 50 ETF Niftybees का शुरू से ले कर अभी तक चार्ट है, इसमें आप देख सकते है की आपको इसमें कितना रिटर्न मिला होता जब सबसे पहले इसकी शुरुवात हुआ था तब इसकी किमत 10 रूपए थी और आज इसकी कीमत 194 रूपए है!

Leave a Comment