What is Upper Circuite

Upper Circuite आप ने इसके बारे में तो जरूर सुना होगा और जब आपके पोर्टफोलियो का कोई शेयर में यह लगता है तो आपको बहुत ख़ुशी होती है, Uppper Circuite का मतलब होता है जब कोई शेयर अपने उस दिन की अधिकतम लिमिट जहा तक वह शेयर किसी दिन बढ़ सकता है तो उसको उप्पेर सर्किट कहते है, अलग अलग शेयर के लिए इसका लिमिट अलग अलग होता है!

Upper Circuite कौन तय करता है

किसी भी कंपनी में जो की NSE या BSE में लिस्टेड है उनकी Upper Circuite कितना होगा इसको तय करने का काम SEBI करती है सेबी समय समय पर कंपनी के Upper Circuite को बदलती रहती है, इसका मकसद होता है किसी कंपनी में रिटेल निवेशकों को स्टॉक Manupliation से बचाना, आप ने देखा होगा किसी शेयर में लगातार Upper Circuite लगते रहता है सेबी उसको 5% के सर्किट लिमिट लगा देती है, जिससे अगर कोई रिटेल निवेशक अगर उस शेयर में निवेश करना या निकलना चाहता है तो वः आसानी से निकल सके!

स्टॉक के लिए अपर सर्किट कितना होता है

कोई भी शेयर जो की Future & Option में नहीं है उसके लिए सर्किट तय करने का काम SEBI करती है और वह समय समय पर इसको बदलती रहती है, और यह 5 से 20 % के बीच में होता है! इसके अलावा जो शेयर फ्यूचर और ऑप्शन यानी वायदा बाजार में है उनके लिए अपर सर्किट की कोई सीमा नहीं होती है!

Leave a Comment