अगर आप कम रिस्क में शेयर मार्केट में निवेश कर के पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है की आप सूचनाक ETF में निवेश करे लेकिन जब आप ईटीएफ में निवेश करते है तो इसमें एक समस्या यह आती है की जब आप एक साथ बहुत सारा इसको खरीदने के लिए जाते है तो इसकी किमत बढ़ जाती है, और जब आप एक साथ इसको बेचने के लिए जाते है तो इसकी कीमत कम हो जाती ऐसा इस कारण से होता है क्योकि Liquidity बहुत कम होती है इस कारण से जब आप इसको बेचने के लिए जाते है तो खरीदार अधिक नीचे किमत पर रहता है इस कारण से आपका सौदा कम कीमत पर कटता है, और इसका उल्टा खरीदने के समय होता है!
इस कारण से आप खरीदते या बेचते है तो आपको जो मार्केट में कीमत चल रही होती है उससे अधिक नुकसान होता है, इस कारन से आप एक समय पर अधिक सारे शेयर को खरीद या बेच नहीं सकते है, अगर आप इस समस्या सेबचाना चाहते है, तो इसके लिया सिर्फ उन ETF में ह निवेश करना चाहिए जिससे Liquidity अधिक हो!
Benefit of High Liquidity ETF in Hindi
- आप ETF में बड़ी मात्रा में खरीदारी और बिकवाली कर सकते है, और इसमें आप लगभग जो मार्केट किमत होती है वह आप उसी किंमत कर सकते है
- आप इसमें मार्केट कीमत पर खरीदारी करते है आप कम डिफरेंटप्राइस पर कर सकते है!