अगर आप एक Fundamental Investor है तो आप ने Pledge Share के बारे में जरूर सुना होगा अगर आप किसी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कर रहे है तो यह बहुत ही जरुरी चीज़ है, जिसको देख के के ही आपको किसी कंपनी में निवेश करना है या नहीं उसके बारे में अपनी फैसला लेना चाहिए, कोई भी एक सफल शेयर मार्केट निवेशक इसको जरूर देखता है, अगर आप भी एक सफल निवेशक बनाना चाहते है तो इसको जरूर देखना चाहिए, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा की आखिर यह होता क्या है तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते है!
क्या होता है प्लेज शेयर या गिरवी शेयर
इसको सुनने में ऐसा लग रहा है की यह किसी कंपनी का कोई खास तरह का शेयर होगा लेकिन ऐसा नहीं है यह भी आप जो शेयर मार्केट में शेयर खरीदते है उसके जैसा ही है, जब किसी के किसी शेयरहोल्डर या मालिक को पैसो की जरुरत होती है तो वह या तो उसके पास शेयर है उसको मार्केट में जो किमत है उस किमत पर बेच कर के पैसा जुटाए या फिर दूसरा तरीका होता उसके पास जो शेयर है उसको किसिस के पास में गिरवी रख के पैसा जुटाए!
पहले के समय में और आज भी भारत में लोग निवेश के लिए सोना ( गोल्ड ) सबसे लोकप्रिय था, क्योकि यह आभूषण के काम आता था और इसके अलावा लोगो इसको किसी और के पास में गिरवी रख कर के पैसा मिल जाता था, यही चीज़ Pledge Share के साथ भी होती है, लोग अपने पास शेयर है उसको गिरवी रख कर के पैसा जुटाते है!