क्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे देश में बैठा आदमी या व्यसायी को पैसा भेजता है!
क्या होता है Vostro Account
Vostro एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब होता है तुम्हारा खाता जैसे मन कर के चलते है आप को कोई सामान किसी दूसरे देश में भेजना है और वहा आपको उसके बदले में पैसा लेना है, जब आप अपना सामान ( प्रोडक्ट ) को भेज देते है तो वह सीधे पैसा आपको नहीं भेज सकता है इसके लिए एक Mechanism की जरुरत होती है इसमें जिसने आप से सामान मंगाया है उसका पैसा उस देश में स्थित आपके Vostro Account में जमा कर देगा, इस प्रकार से यह पूरा लेन देन पूरा होगा, वैसे ही अगर आप को किसी दूसरे देश में किसी व्यापारी से कोई सामान मांगना है तो उसके लिए आप अपने देश में उस व्यापारी के Vostro अकाउंट में पैसा जमा करना होगा, और उसके बाद वह आपको समान भेजेगा!