What is the First EFT in World

आप सभी तो ETF में निवेश करते हैं यह निवेश करने का सबसे आसान तरीका है जिसमें आप कम खर्च में अच्छा रिटर्न आ कमा सकते हैं इसके अलावा आप ईटीएफ को शेयर के तरह खरीद या बेच भी सकते हैं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा अगर किसी चीज में अभी निवेश किया गया है तो वह ईटीएफ ही है लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी शुरुआत सबसे पहले कहां हुई थी अगर नहीं तो आज हम आपको इसके इतिहास के बारे में बताते हैं !

ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड इसकी शुरुआत दुनिया के सबसे बड़े मार्केट अमेरिका मार्केट में हुआ था आज इसको 30 साल हो गए हैं, सबसे पहले इसको 22Jan 1993 में लांच किया गया था, और दुनिया का सबसे पहला ईटीएफ SPDR S&P 500 Etf है, जो कि अमेरिका में स्थित कंपनियों में सीधे तरीके से निवेश करने की सुविधा देता है अगर आप आज के समय में बात करेंगे तो आपको बहुत सारे ETF मिल जाएंगे आपको अलग-अलग सेक्टर अलग-अलग इंडेक्स अलग-अलग थीम अलग-अलग रिस्क के आधारित और अलग ऐसेट क्लास में निवेश करने के लिए ईटीएफ मिल जाएगा!

What is the India First ETF

अगर आप India की बात करेंगे तो India का सबसे पहला ETF Niftybees है इसकी शुरुवात 8 जनवरी 2022 में हुआ था, और तब से यह अभी तक काम कर रही है अगर आप ने इसमें निवेश किया होता तो आप सालाना आधार पर 14-15% का रिटर्न बना सकते है, इतना रिटर्न अगर आप इतने लम्बे समय तक कोई Mutual Fund कंपनी नहीं दे पाती है!

Nifty Bees Historical Chart

यह ऊपर आपके सामने Nifty 50 ETF Niftybees का शुरू से ले कर अभी तक चार्ट है, इसमें आप देख सकते है की आपको इसमें कितना रिटर्न मिला होता जब सबसे पहले इसकी शुरुवात हुआ था तब इसकी किमत 10 रूपए थी और आज इसकी कीमत 194 रूपए है!

What is Scma 1992 Searies

यह सोनी लाइव पर 2020 पर आया हुआ एक वेब सीरीज है, जो की सन 1992 में हुआ सबसे बड़े शेयर मार्केट स्कैम हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है, जिसमे उसने यह घोटाला किस प्रकार से किया था उसके बारे में बताया गया है, अगर आप शेयर बाजार जुड़े हुए है तो आपको इसको जरूर देखनी चाहिए, इसके आलावा आप अच्छी वेब सीरीज देखना चाहते है तो भी आप इसको देख सकते है!

How to watch scme 1992 free

अगर आप Scam 1992 देखना चाहते है तो आप इसको सोनी लाइव ऐप पर जा कर देख सकते है, इसके लिए आपके पास Soni का सब्सक्रिप्शन होना जरुरी है तभी आप इसको फ्री में देख सकते है! अगर आपके पास इसका प्लान नहीं है तो आप इसको रेंट में ले कर के देखना होगा इसके अलावा आप इसको नेट के माध्यम से Downlode कर के भी देख सकते है!

Is scam 1992 web series Truth

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है कि Scam 1992 में जो कुछ भी बताया गया है वह सब सही है, तो इसमें सारी चीज़े सही नहीं है इसमें कुछ चीज़ो को बढ़ा कर के दिखाया गया है, इसमें कुछ चीज़ो को छुपाया गया है, अगर आप Harsad Mehata को देखो तो जैसा उस समय जो मार्केट में थे उन लोगो का कहना था की वे बहुत ही Rude तरह के लोग थे, एक बार जब कंपनी से कोई जानकारी लिक कर दिया गया तो उसने अपने कंपनी वाले बही लोगो को स्विमिंग पुल में खड़ा कर दिया था! इसके अलावा भी इस तरह के और भी बहुत से स्टोरी है उनके बारे में !

What is Niftybees : क्या होता है निफ़्टी बीस

आप सभी तो ETF के बारे में जानते ही होंगे और यह भी जानते होंगे कि इसमें फायदा निवेश करने में फायदा क्या होता है अगर आप ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा ईटीएफ है निफ्टी का क्योंकि जब आप इस ईटीएफ में निवेश करते हैं तो आप भारत की उन 50 टॉप कंपनियों में निवेश कर रहे होते हैं जो कि अलग-अलग सेक्टर से आती है इन कंपनियों में जब आप निवेश करते हैं तो आपका रिस्क कम होता है साथ ही साथ आप सीधे तौर पर भारत की इकनोमिक में निवेश कर रहे हैं अगर आप पिछला डाटा देखें तो निफ्टी ने सालाना आधार पर औसतन 14% का रिटर्न दिया हुआ है अगर आप निफ्टी ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा ईटीएफ Nifty Bees है, अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर Niftybess है क्या, तो यह Nippon Mutual Fund AMC कंपनी का Nifty 50 ईटीएफ है! जो आपको ईटीएफ के माध्यम से निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है!

आपको Niftybees में निवेश क्यों करना चाहिए

  • अगर आप भारत में किसी भी ईटीएफ में निवेश करते है तो सबसे बड़ी समस्या होती है लिक्विडिटी की यानी वॉल्यूम की इस कारण से जब आप किसी भी ईटीएफ में बहुत सारा पैसा एक साथ निवेश करना चाहते है ईटीएफ की किमत अचानक बढ़ जाती है और जब बहुत सारा पैसा एक साथ निकलना चाहते है तो इसकी इसकी कीमत कम हो जाती है, निप्पन भारत की सबसे पुरानी Asset Managment Comapny में आती है इस कारण से Volume अधिक होता, और निफ़्टी बीस इसी का है इस कारण से इसमें निवेश करना चाहिए!
  • भारत में रह कर के अगर आप किसी ईटीएफ में निवेश करना चाहते है इसके लिया सबसे अच्छा निफ़्टी ईटीएफ होता है, क्योकि यह भारत के वह सूचनाक है जिसमे सभी सेक्टर की बड़ी कंपनी आती है, और इसमें रिस्क और रिटर्न अच्छा होता है!
  • Nifty 50 में जितनी भी कंपनी है जब वह कोई Divident देती है, तो यह उस डिविडेंट को फिर से निफ़्टी पाचस में निवेश कर देती है, जिससे आपको Compounding का फायदा मिलता है!
  • बहुत से लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है, इसमें एक दिक्क़त होती है जब आप इसमें निवेश करते है तो इसमें कुछ चार्ज देना होता है जो की आपके निवेश किए हुए रकमपर लगता है, अगर आपका निवेश किया हुआ फण्ड सही से काम नहीं कर रहा है फिर भी आपको यह चार्ज देना होता है जिससे आपको कुल रिटर्न कम होता है जबकि ETF में ऐसा नहीं होता है!
Niftybees

Niftybees के अलावा भी और कई AMC ( Asset Management Company ) के निफ्टी के ईटीएफ है लेकिन इसमें Liquidity बहुत कम होती है इस कारण से अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है तो जब भी खरीदने या बेचने के लिए सौदा डालते है तो केवल Limit-Order में ही लगाए क्योंकि अगर आप मार्केट ऑर्डर लगाते है और पास की कीमत में कोई खरीदने या बेचने वाला नहीं होने पर कई बार 1 से 2 % ऊपर या नीचे आपका ऑर्डर पूरा होता है!

Why People Louse Money In Mutual Fund

आप सभी तो Mutual Fund में निवेश करने के फायदे में जानते जरूर होंगे लेकिन क्या आप जानते है 60% म्यूच्यूअल फंड स्कीम ऐसी होती है जो की लम्बे समय में इंडेक्स से भी कम रिटर्न देती है यानी अगर आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में 10 साल के लिए निवेश किया हुआ है तो बहुत सम्भवना है की इंडेक्स 15% CAGR से रिटर्न दे और आपका फंड 15% CAGR से कम, इसके अलावा भी बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जिसने जितना उसका फंड रिटर्न दिया है वह उससे कम रिटर्न दे, ऐसा क्यों होता है इसके बारे में आज हम आपको बताते है

  • इसका पहला कारण है की लोग MUTUAL FUND को बिना सोचे समझे बस रिटर्न को देख कर के निवेश करते है वे किसी भी म्यूच्यूअल फंड बस इसलिए निवेश करते है क्योकि उसने अच्छा रिटर्न दिया है, ऐसा करना गलत है आपको अपनी जरुरत और रिस्क को समझ कर के निवेश करना चाहिए ! आप ने यह जरूर सुना होगा म्यूच्यूअल फंड के ऐड में “म्यूच्यूअल फंड रिटर्न इज सब्जेक्टेड टू मार्केट रिस्क” यानी इसमें मार्केट के उतार चढ़ाव का रिस्क शामिल है, तो इसको बिना सोचे समझे क्यों निवेश करना!
  • दूसरा कारण होता है की लोग किसी म्यूच्यूअल फंड में निवेश तो कर लेते है, लेकिन जब भी उनको थोड़ा रिटर्न बनता है अपने निवेश को निकल लेते है और फिर और किसी फंड में निवेश करते है, लोगो एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे और इसी तरह से निवेश करते है, अगर कोई फण्ड में अगर निवेश कर रहे है और वह अच्छा रिटर्न दे रहा इसका मतलब है की वह फंड पर आप सही टाइम में निवेश किया है और फंड मैनेजर अच्छा है, इस कारण से आपको उसमे बने रहना चाहिए!
  • तीसरा कारण होता है लोग किसी Mutual Fund में क्यों निवेश कर रहे है यह उनको पता ही नहीं होता है, अगर आप किसी में बिना Goal के निवेश कर रहे है, तो आप थोड़े से मार्केट Voltality में आप उसमे से निकल जाएगे, जैसा दो लोग है A और B, A ने किसी फंड में कोई GOAL रख कर के जैसे अपनी बेटी की करनी सोच कर के निवेश किया है और B ने ऐसे ही बिना सोचे, कुछ समय बाद दोनों को पैसे की जरूरत होती है तो ऐसा बहुत संभव है की A अपने फंड में से पैसा नहीं निकलेगा, बल्कि वह और दूसरे तरीके से अधिक मेहनत कर के पैसो की व्यवस्था करेगा, जबकि दूसरा आदमी B जिसमे बिना Goal के निवेश किया हुआ है वह बिना पैसो की जरुरत हुए जैसे कार, मोबाइल, या दूसरे चीज़ो के लिए पैसो की जरुरत होने पर भी वह फंड में से पैसा निकल लेगा !

What is Organic Growth

कोई भी कंपनी शुरुवात से बड़ी नहीं होती कोई भी कंपनी धीरे धीरे हे बड़ी होती है आप आज के समय की किसी भी बड़ी कंपनी को देख लो Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerse कंपनी है इसकी शुरुआत बुक बेचने से हुआ था, आप Meta (Facebook) के बारे में जानते होंगे इसकी शुरुवात के रूम में वेबसाइट से हुआ था, आप TATA-Group को तो जानते होंगे इसको पूरी दुनिया में काम करती है, इसकी सबसे पहली शुरुवात कपडे के बिज़नेस से हुआ था, हर कंपनी धीरे धीरे अपना Growth करती है लेकिन Growth भी कई प्रकार है एक होता है Organic Growth और दूसरा In-Organic Growth कभी कभी कंपनी दोनों तरीको का उपयोग करती है!

क्या होता है आर्गेनिक ग्रोथ

जब भी कोई कंपनी बिना दूसरे कंपनी के साथ मर्जर और ख़रीदे ग्रोथ करती है उसको आर्गेनिक ग्रोथ कहते है, कंपनी आर्गेनिक ग्रोथ में अपने बिज़नेस में निवेश कर के, नए नए प्रोडक्ट लांच कर के, नए क्षेत्र में (Location) में जा कर के अपना ग्रोथ करती है तो इसको आर्गेनिक ग्रोथ (Organic Growth) कहते है !

What is In Organic Growth

जब भी कोई कंपनी को अपना बिज़नेस बढ़ना होता है तो उसके पास दो तरीका होता है पहला की अभी वह जो बिज़नेस कर रही है उसको ही आगे बढ़ाए उसमे ही और निवेश करे जिससे कंपनी का Sales और Revenue बढ़े जिससे कंपनी की ग्रोथ हो और दूसरा तरीका होता है की वह अपने ही क्षेत्र में काम करने वाली किसी और कंपनी को अपने में शामिल कर इस दूसरे तरीके को हम In Organic Growth कहते है !

जो बड़ी कंपनी होती है वे अक्सर ऐसा करती है जिससे उनकी ग्रोथ की रफ़्तार बानी रहे क्योकि बड़ी कंपनी के पास पैसा अधिक रहता है, इस कारण से वे इन आर्गेनिक ग्रोथ का सहारा लेती है, इसके अलावा कई कंपनी ऐसी भी होती है जो की जिस क्षेत्र में काम कर रही है उससे अलग क्षेत्र में काम करना चाहती है तो इसके लिए भी वः कंपनी In-Organic Growth का सहारा लेती है!

TVS Supply Chain Solutions IPO

अगर आप IPO में निवेश करते है तो आपके लिए अच्छी खबर है TVS Supply Chain Solutions अपना आईपीओ ले कर आ रही इसके नाम से ही स्पष्ट है की यह TVS ग्रुप की कंपनी है, इस कंपनी की शुरुवात 1995 में हुआ था तब यह TVS के अंतर्गत आता था, लेकिन 2004 में एक अलग कंपनी के रूप में इसने अपना काम कर ने की शुरू किया ! यह एक Logistic कंपनी है जो की बहुत से Supply Chian और Logistic सर्विस का काम करती है यह न केवल भारत में काम बल्कि इसके अलावा यह पूरी दुनिया में 25 देशो में भी काम करती है तो इस प्रकार से यह एक ग्लोबल कंपनी है!

TVS Supply chain ipo
TVS Supply chain IPO 2023

TVS Supply Chain Solutions IPO 5 Important Things

  • TVS Supply chain solution भारत में स्थित logistic और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन का काम करने वाली कंपनी है। वे परिवहन, भंडारण, वितरण और दूर दराज इलाको में वितरण सहित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं। उनका ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग उद्योगों के लिए ई-कॉमर्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान है।
  • कंपनी जो आईपीओ ले कर आ रही है उसमे कंपनी मार्केट अनुमान हिसाब से इसका साइज 5000 करोड़ रूपए होने वाला है इसमें कंपनी OFS के माध्यम से 595 लाख शेयर को बेचेगी और 2000 करोड़ शेयर फ्रेश शेयर को बेचेगी!
  • कंपनी जो OFS के माध्यम से जो 595 लाख शेयर को बेचने वाली है उसमे कंपनी के 2000 करोड़ के फ्रेश शेयर को बेचेगी, इन 595 लाख शेयर में TVS Mobility, Omega TC Holdings Pte Ltd, Mahogany Singapore Pte Ltd, Tata Capital Financial Services and DRSR logistics Services. ये सभी अपने शेयर को बेचेगी!
  • TVS Supply Chain Solutions यह वर्तमान में दुनिया भर के 25 से अधिक देशों में मौजूद है और इसने दुनिया की फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से 60 से अधिक की सेवा की है। TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को मूल रूप से TVS Group द्वारा प्रमोट किया गया था और अब यह TVS मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है। TVS के मोबिलिटी ग्रुप में 4 बिजनेस वर्टिकल हैं। आपूर्ति श्रृंखला समाधान, विनिर्माण, ऑटो डीलरशिप और बाजार के बाद की बिक्री और सेवा
  • यह भारत की प्रमुख सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है, कंपनी इसके अलावा In-Organic ग्रोथ का भी उपयोग करती रहती है। यह विलय और अधिग्रहण के माध्यम से और उन्हें सफलतापूर्वक एकीकृत करने के माध्यम से लगातार विकसित हुआ है। TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने पिछले 15 वर्षों में 20 से अधिक अधिग्रहणों का अधिग्रहण और एकीकरण किया है!

TVS Supply Chain Solutions IPO कब आएगा

इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा इसकी तारीख अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इस साल के पहेली तिमाही इसका आईपीओ आने की संभावना है, अगर ऐसा होता है तो 3 दशक के बाद TVS Group की किसी कंपनी का आईपीओ आएगा इससे पहले 1994 में TVS Electronic ने अपना आईपीओ ले कर के आयी थी!

WHAT IS BULL PUT SPREAD

एक Bull Put Spread एक प्रकार की Bullish ऑप्शन ट्रेडिंग रणनीति है जिसमें एक पुट ऑप्शन की एक साथ खरीद और कम स्ट्राइक प्राइस के साथ दूसरे पुट ऑप्शन की बिक्री शामिल है। बुल पुट स्प्रेड का लक्ष्य अंतर्निहित परिसंपत्ति की कीमत में मामूली वृद्धि से लाभ प्राप्त करना है। रणनीति में उच्च स्ट्राइक मूल्य (जिसे “लॉन्ग पुट” कहा जाता है) पर पुट ऑप्शन खरीदना और कम स्ट्राइक प्राइस पर पुट ऑप्शन बेचना शामिल है (जिसे “शॉर्ट पुट” कहा जाता है)।

दो स्ट्राइक कीमतों के बीच के अंतर को “स्प्रेड” के रूप में जाना जाता है। बुल पुट स्प्रेड का संभावित लाभ सीमित है, लेकिन यह अन्य विकल्प ट्रेडिंग रणनीतियों की तुलना में कम जोखिम भरा भी है। अधिकतम लाभ दो स्ट्राइक कीमतों के बीच के अंतर के बराबर होता है, जिसमें भुगतान किए गए शुद्ध प्रीमियम को घटाया जाता है। अधिकतम नुकसान भुगतान किए गए शुद्ध प्रीमियम के बराबर है। Bull Put Spread को तेजी की रणनीति माना जाता है, क्योंकि ट्रेडर अंतर्निहित परिसंपत्ति में ऊपर की ओर बढ़ने की उम्मीद कर रहा है, और सीमित जोखिम के बदले सीमित लाभ स्वीकार करने को तैयार है।

How to Apply Bull Put Spread

यह एक बुलिश ऑप्शन ट्रेडिंग करने का तरीका है इसलिए आपको सबसे पहले Option Chain और Technical Analysis के माध्यम से सबसे पहले इसको यह देखना है की किसी शेयर में कोई तेज़ी तो नहीं होने वाली है, आपकों यह देखना है की शेयर या इंडेक्स में तेज़ी हो लेकिन वः अधिक न हो तभी इसको उपयोग करना सबसे अधिक फायदेमंद होता होता है!

What is Circuit Breaker in India

शेयर बाजार में, Circuit Breaker एक सिस्टम होता है जो एक निश्चित अवधि के भीतर एक शेयर या सूचकांक की कीमत एक निश्चित प्रतिशत से गिरने या फिर बढ़ने पर स्वचालित रूप से एक्सचेंज पर व्यापार को रोक देता है। सर्किट ब्रेकर का उद्देश्य उच्च अस्थिरता की अवधि के दौरान पैनिक सेलिंग को रोकना और बाजारों को स्थिर करना है।

सर्किट ब्रेकरों के लिए सटीक नियम और प्रक्रियाएं एक्सचेंज से एक्सचेंज में भिन्न हो सकती हैं, लेकिन आम तौर पर, यदि एक निश्चित अवधि के भीतर एक सुरक्षा या सूचकांक एक निश्चित प्रतिशत से गिरता है, तो व्यापार एक निश्चित अवधि के लिए रुक जाएगा। यदि ट्रेडिंग फिर से शुरू होने के बाद भी कीमतों में गिरावट जारी रहती है, तो एक और सर्किट ब्रेकर ट्रिगर हो सकता है और विस्तारित अवधि के लिए ट्रेडिंग को फिर से रोक दिया जाएगा।

बाजार में गिरावट से बचने और निवेशकों को अपना पैसा खोने से बचाने के लिए सर्किट ब्रेकर लगाए जाते हैं। इसे “सर्किट ब्रेकर नियम” या “मार्केट-वाइड सर्किट ब्रेकर” के रूप में भी जाना जाता है।

Circuit Breaker Rule in India

भारत में अगर आप Ciruit Breaker के नियम को देखगे तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के संदर्भ में, एक सर्किट ब्रेकर एक तंत्र है जो एक निश्चित अवधि के लिए एक्सचेंज पर व्यापार को रोकता है यदि बाजार में महत्वपूर्ण और अचानक मूल्य आंदोलन का अनुभव होता है। यह पैनिक सेलिंग को रोकने और बाजार को स्थिर करने के लिए किया जाता है। भारत में NSE और BSE में एनएसई में सर्किट ब्रेकर ट्रिगर्स के तीन स्तर हैं

  • पहला ट्रिगर तब होता है जब मार्केट इंडेक्स 10% ऊपर या नीचे जाता है!
  • ट्रिदूसरा गर होता है जब मार्केट इंडेक्स 15% ऊपर या नीचे जाता है!
  • तीसरा ट्रिगर होता है जब मार्केट इंडेक्स 20% ऊपर या नीचे जाता है।

Circuit Breaker time in India stock market

अब आपको यह तो पता चल गया की कितने ऊपर या नीचे जाने पर शेयर में व्यापार को रोका जाता है लेकिन क्या आपको यह पता है की कितने समय तक व्यापार को रोका जाता है अगर नहीं तो हम आपको बताते है!

  • जब मार्केट 10% ऊपर या नीचे होता है तो 15 मिनट के लिए व्यापार रोका जाता है, और उसके बाद व्यापार फिर से शुरू हो जाता है!
  • जब मार्केट 15% ऊपर या नीचे होता है तो 30 मिनट के लिए व्यापार रोका जाता है, और उसके बाद व्यापार को फिर से शुरू कर दिया जाता है, और आप के जो भी आर्डर होते है उनको पुरे होते है!
  • जब मार्केट 20% ऊपर या नीचे होता है तो उस दिन भर के लिए व्यापार रोका जाता है !

What is Upper Circuite

Upper Circuite आप ने इसके बारे में तो जरूर सुना होगा और जब आपके पोर्टफोलियो का कोई शेयर में यह लगता है तो आपको बहुत ख़ुशी होती है, Uppper Circuite का मतलब होता है जब कोई शेयर अपने उस दिन की अधिकतम लिमिट जहा तक वह शेयर किसी दिन बढ़ सकता है तो उसको उप्पेर सर्किट कहते है, अलग अलग शेयर के लिए इसका लिमिट अलग अलग होता है!

Upper Circuite कौन तय करता है

किसी भी कंपनी में जो की NSE या BSE में लिस्टेड है उनकी Upper Circuite कितना होगा इसको तय करने का काम SEBI करती है सेबी समय समय पर कंपनी के Upper Circuite को बदलती रहती है, इसका मकसद होता है किसी कंपनी में रिटेल निवेशकों को स्टॉक Manupliation से बचाना, आप ने देखा होगा किसी शेयर में लगातार Upper Circuite लगते रहता है सेबी उसको 5% के सर्किट लिमिट लगा देती है, जिससे अगर कोई रिटेल निवेशक अगर उस शेयर में निवेश करना या निकलना चाहता है तो वः आसानी से निकल सके!

स्टॉक के लिए अपर सर्किट कितना होता है

कोई भी शेयर जो की Future & Option में नहीं है उसके लिए सर्किट तय करने का काम SEBI करती है और वह समय समय पर इसको बदलती रहती है, और यह 5 से 20 % के बीच में होता है! इसके अलावा जो शेयर फ्यूचर और ऑप्शन यानी वायदा बाजार में है उनके लिए अपर सर्किट की कोई सीमा नहीं होती है!

What is share holding pattern क्या होता है इसका मतलब

आप अगर किसी शेयर का एनालिसिस करते है उसमे किसी भी कंपनी के Share holding pattern को देखना जरुरी होता है इसके मदद से आप के एनालिसिस में एक महत्वपूर्ण चीज़ शामिल हो जायगा, अगर आप शेयर मार्किट में एक सफल निवेशक बनाना चाहते है तो इसके लिया आप को सही कंपनी का चुनाव करना सबसे अधिक जरुरी है!

क्या होता है शेयर होल्डिंग पैटर्न

जब कोई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है तो SEBI के नियम के मुताबिक Promoter अधिकतम 75% शेयर ही अपने पास रख सकता है बाकि 25% शेयर उसको Non-Promoter के पास होता है जिसमे बड़े बड़े Instuation, FII, DII, और रिटेल निवेशक होते है, इसको ही हम शेयर होल्डिंग पैटर्न कहते है, जिसके द्वारा हम किसी कंपनी में कितना शेयर किसके पास है इसका हम पता लगाते है !

शेयर होल्डिंग पैटर्न को जानना क्यों जरुरी है

  • अगर कंपनी के Promoter के पास कंपनी के शेयर अधिक है, या फिर अपनी शेयर को बढ़ा रहा है तो इसका मतलब होता है कंपनी के प्रमोटर को कंपनी के बिज़नेस और फ्यूचर ग्रोथ के ऊपर भरोसा है, इससे आप उस कंपनी के बारे में फंडामेंटल के बारे में पता चलता है!
  • अगर कंपनी के शेयर होल्डर में FII और Mutual Fund का भी हिस्सा है तो इसका मतलब यह है की कंपनी आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योकि जो FII या Mutual Fund कंपनी होती है उनको कंपनी के बारे में अधिक जानकारी होती है, अगर वे कंपनी में निवेश किए हुए है तो इसका मतलब यह है की कंपनी में जरूर कुछ न कुछ वैल्यू जरूर हो!
  • शेयर होल्डिंग पैटर्न में कमी या फिर शेयर को गिरवी रखना कंपनी के लिए खतरे का संकेत होता है, इसका मतलब यह होता है की आपको इस प्रकार के शेयरो से बच कर के रहना है!

What is Option

आप अगर शेयर मार्किट में काम करते है तो आप ने Option के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की यह ऑप्शन आखिर होता क्या है,और लोग इसमें ट्रेडिंग क्यों करते है, ऐसा क्या है की ऑप्शन ट्रेडिंग भारत में इतनी अधिक लोकप्रिय होती जा रही है, जबकि भारत में लोगो को अभी भी शेयर मार्केट के बारे में अधिक जानकारी नहीं है फिर भी

अगर आप ऑप्शन को सीधे और सरल भाषा में समझना चाहते है तो इसका मतलब होता है “शर्त लगाना”

आप को शायद ही इससे पहले किसी ने ऑप्शन ऑप्शन का इतना आसान मतलब बताया हो, जब आप ऑप्शन को खरीदते या फिर बेचते हो तो इसका मतलब होता है की आप शर्त लगा रहे हो इस बात की कोई शेयर या फिर स्टॉक जो है वह इस प्राइस से अधिक ऊपर जायगी या फिर नहीं जाएगी, अगर आप शर्त को जीतते है तो आप पैसा बनाओगे और अगर आप शर्त को हार जाते हो तो आपको पैसा का नुकसान होगा!

आप सभी को बचपन में किसी न किसी के साथ शर्त लगाया होगा, जिसमे अगर आप जीते होंगे तो आपको पूरा पैसा मिला होगा और आपका पैसा दुगुना हो गया होगा, लेकिन आप अगर हार गए होंगे तो आप अपना पूरा पैसा खो देंगे, लोगो को ऑप्शन इसी कारण से इसमें ट्रेडिंग करना पसंद करते है इसमें आपका पैसा कुछ समय में ही दुगुना हो जाता है, और आज के समय सभी को कम समय में अमीर बनाना है लोगो को पैसा बनाने है इस कारण से भारत ऑप्शन इतना लोकप्रिय होता जा रहा है!

What is Promoter

आप सभी तो फंडामेंटल इन्वेस्टमेंट करते होंगे इसमें किसी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के Promoter के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है अब यह सवाल आता है की कंपनी का प्रमोटर आखिर होता कोण है इसका पता आप किस प्रकार से लगा सकते है!

किसी कंपनी का प्रमोटर वह आदमी होता है जिसके पास कंपनी का मालिकाना हक सबसे अधिक होता है, और कंपनी में किसी भी फैसले को लेने में उसका निर्णय सबसे महत्वपूर्ण होता है, कोई भी कंपनी जो की शेयर मार्केट में लिस्टेड है या फिर प्राइवेट कंपनी है उसमे जिसके पास कंपनी के शेयर सबसे अधिक होते है वह कंपनी का Promoter कहलाता है, कंपनी का प्रमोटर के पास कंपनी के लिए जरुरी निर्णय लेने में उसकी भूमिका सबसे अधिक होती है, जिस कंपनी के प्रमोटर के पास सबसे अधिक शेयर होते है यह देखा गया है उस कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है!

कभी कभी किसी कंपनी के पास प्रमोटर के शेयर कम होते है या फिर उसके फैमिल मेंबर के पास शेयर होते है तो ऐसे में जिसके पास सबसे अधिक शेयर होता है उसको ही प्रमोटर माना जाता है, कभी कभी किसी कंपनी के पास प्रमोटर ही नहीं होता जैसा की TATA Group जिसके पास कोई प्रमोटर नहीं है, अब आप कहेगे की रतन टाटा तो इसके प्रमोटर थे, लेकिन ऐसा नहीं है रतन टाटा इसके चेयरमैन थे इस कारण से TATA Group इतना बड़ा होने के बाद भी अमीरो की लिस्ट में उनका नाम कभी नहीं आता!

जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करते है तो आपको कंपनी के प्रमोटर के बारे में जानकरी जरूर पता कर लेनी चाहिए की वह कैसा आदमी है, वह कंपनी के बिज़नेस के बारे में कैसे सोचता है, और कंपनी के शेयरहोल्डर के बारे में वह क्या सोचता है, अगर कंपनी का प्रमोटर अच्छा है तो वह कंपनी को डूबने नहीं देगा, जैसा अगर किसी ड्राइवर को मारुती या फिर Audi कार दे दो अगर ड्राइवर अच्छा है तो वह दोनों गाड़ी को सही सलामत रास्ते से ले जाएगा और अगर ड्राइवर सही नहीं है तो तो उसको ऑडी कार भी दे दो रास्ता कितना भी अच्छा क्यों न हो वह गाड़ी का एक्सीडेंट जरूर कर देगा!