Holy Grail Trading क्या होता है ?

यह ट्रेडिंग करने का एक ऐसा नया तरीका होता है जिसमें आपको हर चीज में मुनाफा होता है या यह कहें कि आपको कभी नुकसान होगा ही नहीं, इसके माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं कि मार्केट में कहां पर टॉप लगेगा और कहां पर बॉटम लगेगा इसके अलावा मार्केट में करेक्शन कितना होगा, इन सब के बारे में कोई भी बता नहीं सकता!

बहुत से लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आती है तो वह कोई ऐसी तकनीक की तलाश में रहते हैं जिससे कि उन्हें मार्केट में कभी नुकसान ना हो उन्हें लगातार फायदा ही हो जबकि ऐसा कर पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है, कोई भी Holy Grail तकनीक नहीं है जिसमें कि आपको हमेशा फायदा हो, मार्केट में फायदा और नुकसान दोनो एक दूसरे के पूरक है, अगर किसी को हमेशा मुनाफा हो ऐसा होना असंभव है! जब आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तब आप कितनी बार सही होते हैं और कितनी बार गलत होती है वह चीज उतनी महत्व नहीं रखती है जितना यह कि जब आप सही होती हो तो आपको कितना मुनाफा होता है और जब आप गलत होते हो तो आप को कितना नुकसान होता है यह चीज महत्व रखती है बहुत से लोग जब उन्हें मुनाफा होता है तो वह थोड़े से मुनाफे में शेयर से बाहर निकल आते हैं वही जब उन्हें नुकसान होता है, तो वह उस शेयर पर बने रहते हैं कि आगे आने वाले समय में जब उस में तेजी आएगी तब वह उस मे फायदा कमा कर निकल जाएंगे वे सोचते हैं कि जो भी वे ट्रेड कर रहे है वह 100% समय सही ही होगा, इस कारण से वे अपने Losing Trade से बाहर नहीं निकल पाते है!

क्या Holy Grail ट्रेडिंग सच में होता है

शेयर मार्केट के इतिहास में एक बहुत बड़े निवेशक ने लोगों को चैलेंज दिया कि उन्हें एक सिक्का दिया जाएगा और उन्हें उस सिक्के को 10 बार Toss करना है, अगर वह 10 के 10 बार एक ही तरफ आता है Head या Tail तो उन्हें इनाम में 100000 $ दिया जाएगा इसे देखकर बहुत से लोग आते हैं लेकिन कोई भी उसमें सफल नहीं हो पाता है यही चीज Trading मे भी होती है, कोई कितना भी बड़ा Expert क्यूँ ना हो जाए उनको नुकसान होता ही है बस फर्क सिर्फ इतना होता है कि उन्हें जब नुकसान होता है तो कम और जब फायदा होता है तब अधिक फायदा होता है इस कारण से भी मार्केट में अच्छा रिटर्न बना पाते हैं !

Super Trader Book in Hindi

यह बुक Trading Psychology पर आधारित पुस्तक है, इसके लेखक VAN K. THARP है ! यह Trading Psychology की सबसे अच्छी बुक में से एक है ! अगर आप Trading में सफल होना चाहते हैं तो आपको जो किया वह एक बार जरूर पढ़नी चाहिए ! इसमें Trader को Trading करते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए इन सब के बारे में विस्तार से बताया गया है !

  • आपको सबसे पहले यह पता करे की आप अभी कहा पास है और आपको जाना कहा है ! अगर आपके पास कही जाने का Map है, तो भी आप वहा तक पहुंच नहीं सकते जब तक की आपको यह पता ना हो की आप अभी कहा पास है !
  • ट्रेडिंग करने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज है वह है आपका Psychology, आप शेयर मार्केट के बारे में क्या सोचते हैं अगर आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छा सोचते हैं तो यह आपको पैसा बना कर देगी!
  • आप को जब आप Trade कर रहे है तो आपको अपना Risk to Reward Ratio पता होना चाहिए यह आपको जितना अधिक होगा उतना अच्छा है, अगर यह आपका कम तो तो इसे आपको बढ़ना चाहिए!
  • आपको Position Sizing भी जरुरी है, आपको एक निश्चित प्रतिशत से अधिक पैसे को रिस्क में नहीं लेना है, इसमें Position Sizing आपकी मदद करेगा यह आपके Trading System का हिस्सा है ! लोगे के अपने पूरे पैसे खोने का कारण यही है !
  •  अगर आपके मन में लगता है कि शेयर मार्केट में आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं तो यह गलत है इसमें कमाने के लिए दूसरे बिजनेस की तरह इसमें भी मेहनत लगती है !
  • अगर आप Trading से सच में पैसे बनाना चाहते हैं तो इसे आपको एक Business मानना पड़ेगा, जब तक आप इसे बिजनेस नहीं मानेंगे तब तक जो है आप एक System नहीं बना पाएंगे ! और किसी भी बिजनेस में बिना System के ना तो आगे बढ़ सकती है और ना ही काम कर सकती है !
  • आपको Trading में सफल होने के लिए अपने स्वस्थ्य के ऊपर काम करना जरुरी है !अगर आप स्वस्थ्य सही नहीं है तो आप अपने Business के ऊपर ध्यान नहीं दे पाओगे !
  • हर Business को करने का कुछ नियम होता है, आपको भी Trading करने के कुछ नियम बनाने जरुरी है ! आपको नियम को बना कर उनका पालन करना भी जरुरी है !
  • Business को करते समय आपके में Emotion नहीं आना चाहिए, आपको इसको Control करना जरुरी है, यह Trader का सबसे बड़ा शत्रु भी है और दोस्त भी, अगर आप इसे Control नहीं करेंगे तो ये आपको कभी पैसे कमाने नहीं देगा !
  • आप Trading कर रहे है तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप यह कर किस लिए रहे हो, आपको अपना लक्ष्य पता होना चाहिए ! जब तक आपको अपने लक्ष्य का पता नहीं होगा तब तक आप वहां पहुंच नहीं पायेगे !
  • एक Trader को अपने ऊपर अपने System, अपने Trade के ऊपर Confident होना जरुरी है, और इसका सबसे आसान तरीका है अभ्यास करना !
  • आपको Market में काम करते समय अनुमान लगाने से बचाना चाहिए ! जो आपका System और Market बोल रहा है उसी के हिसाब से काम करना चाहिए ! ये क्यों हो रहा है, इसके बारे में नहीं सोचना चाहिए ! लोग हर समय कारण जानना चाहते है!
आपको यह Book जरूर पढ़नी चाहिए यह आपके Trading को नया आयाम देगी, आप इस पुस्तक को पढ़ कर और इसमें दिए हुए चीज़ो का उपयोग कर के एक अच्छे Trader बन सकते है ! आप यह Super Trader Book Download ऊपर लिंक से कर सकते है !

How to Become A Trader : एक सफल ट्रेडर कैसे बने

अगर आप भी ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चार बातों का ध्यान रखना जरूरी है अगर आप इन चार बातों का ध्यान रखते हैं तो आप बहुत जल्द सफल Trader बन जाएंगे और Share Market में Trading कर के पैसा कमा सकते है !

  • Mind Management:- एक सफल ट्रेडर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऊपर काम  करना पड़ेगा अपने Mind मस्तिष्क के ऊपर काम करना पड़ेगा दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि Technical Analysis करके आप मार्केट से पैसे कमा लेंगे तो ऐसा आप नहीं कर सकते क्योंकि इसमें एनालिसिस से ज्यादा Psychology का महत्व है ! मार्केट में पैसे कमाना में 80% Psychology का योगदान रहता है बाकी 20% टेक्निकल एनालिसिस का, आपको लालच डर इन सब को Manage करना जरूरी है!
  • Risk Management:- अगर आप Equity Market मे काम कर रहे हैं तो आपके ऊपर रिस्क तो है ही क्योंकि बिना Risk के कुछ नहीं मिलता ! आपको इसे मैनेज करने आना चाहिए ! लोग अपना पैसा शेयर मार्केट में इसी कारण से खोते हैं कि वे अपने रिश्क को मैनेज नहीं कर पाते वह ऐसा सौदा कर लेते हैं जिसमें नुकसान ज्यादा रहता है और फायदा कम रहता है ! आप कोई सौदा कर रहे हैं तो यह आपको पता होना चाहिए कि इसमें Risk कितना है !
  • Tools Management:- मार्केट में पैसा कमाने के लिए आपके पास एक Tool, Edge का होना जरूरी है तभी आप इसमें से पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास य़ह नहीं है तो सबसे पहले आपको इसके ऊपर काम करना चाहिए !
  • Trade Management:- यह सारी चीजें करने के बाद आपको आपने जो सौदा किया है उसे मैनेज करना भी आना चाहिए बहुत से लोग ऐसा करते हैं कि वह किसी शेयर को खरीदते हैं और वह शेयर जैसे ही थोड़ा बढ़ता है वह इसे बेच देते हैं यह सोच कर कि यह फिर से नीचे गिर जाएगा और वहीं दूसरी तरफ अगर वह शेयर गिरने लगता है तब उसे बेचने के बजाय उसमें बने रहते हैं बल्कि उसे Average भी करते है ! जो कि गलत है आपको अपने फायदे वाले सौदे उस में बने रहना है और जो नुकसान वाले होत  हैं उसमें से जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी निकलना  है !
हर सफल ट्रेडर में यह चार गुण होते ही हैं, अगर आप इन तरीकों का पालन करेंगे तो वह भी सफल ट्रेडर बन जाएंगे !

Mark Minervini Trading Quotes

Mark Minervini एक Sucessful स्टॉक मार्केट ट्रेडर्स है इनके बारे में Jack Schwager’s ने अपने बुक Stock Market Wizards में बताया है ! इन्होंने अपनी Career  की शुरुआत कुछ हजार डॉलर से की थी और उसके बाद उन्होंने 5 साल तक 220 प्रतिशत पर ईयर का रिटर्न दिया जिसमें उन्होंने केवल एक तिमाही  में ही लॉस हुआ था ! ऐसे ही बहुत कम ट्रेडर होते हैं जो 3 डिजिट का रिटर्न लाते हैं, 1 या 2 साल लाना तो संभव है लेकिन लगातार 5 साल तक ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है इन्होंने अपने समय में जो Hedge Fund  मैनेजर थे उनसे ज्यादा का रिटर्न मिला था ! आज हम आपको उसके कुछ Trading Stratagis के बारे में बताने वाले हैं जिसका उपयोग करके आप भी अपने  सिख सकते है !

– स्टॉक मार्केट में कोई भी व्यक्ति लंबे समय में बिना किसी नियम और Plan के बिना  केबल Hope & Luck के आधार पर पैसे नहीं बना सकता ! बहुत से लोग नियम बनाते हैं लेकिन उसके बाद भी नियम को खुद ही तोड़ देते हैं ऐसा करके आप कभी भी शेयर मार्केट में लंबे समय में पैसा नहीं बना सकते !
– आप हर मार्केट में एक जैसा रिटर्न नहीं बना सकते अगर मार्केट आपके हिसाब से अच्छी है तो आपको रिटर्न अच्छा मिलेगा लेकिन अगर अच्छी नहीं है तो आपको रिटर्न आ कम मिलेगा ! जब भी आप ट्रेडिंग करें अपने Risk जो है वह आप के Reward  से ज्यादा होना चाहिए तभी आप शेयर मार्केट में पैसे कमा पाएंगे !
– गलत तरीके से जीतने से अच्छा है सही तरीके से हारना ! अगर आपके पास एक सिस्टम है और और अगर उस सिस्टम की वजह से आपको Trade में नुकसान हो रहा है तो उससे होने दीजिए बजाय इसके कि कोई दूसरा तरीके से उससे फायदा कमाने से !
– शेयर मार्केट में आपको आपके पैसे को Compound  करना चाहिए ना कि अपनी गलतियों को जब आप ट्रेडिंग करते हैं तो जो चीज ऊपर जा रही है उसे आप को खरीदना है ना कि जो नीचे जा रही है उसे बेचना !
– आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय केवल एक ही नियम बनाना चाहिए कि आप ट्रेडिंग अपने प्लान ( Trading Edge ) की मदद से करेंगे !
– जब आपको लॉस हो तो वह छोटा हो यह वहां एक चीज है जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग में सफल हो सकते हैं अगर आप में यह नहीं है तो आप ट्रेडिंग में सफल नहीं हो सकते !

Mark Minervini Trading Quotes , trading quotes, share market quotes, money quotes,
Mark Minervini Quotes
– जब आप का खरीदा हुआ शेयर आपके टारगेट से ऊपर चला जाए तो आपको उससे आधा कर लेना है और अगर आप का खरीदा हुआ शेयर आपके खरीदे हुए प्राइस से नीचे चला जाए तो भी उसको आधा कर लेना है इससे दोनों कंडीशन में आपको लाभ होगा ! अगर शेयर ऊपर से निचे आ गया तो भी !

Best Trading Book For Trader

शेयर मार्केट में सफल होने के लिए खुद के अनुभव के साथ-साथ दूसरों की अनुभव का उपयोग करना ही जरूरी है जब हम शुरुआत में शेयर मार्केट में आते हैं, तब मार्केट एक Cycle में  चल रही होती है कुछ समय बाद इसमें चेंज आता है एक ट्रेडर के लिए बहुत कुछ समय बहुत ज्यादा पैसा कमाता है कुछ समय थोड़ी बहुत और कुछ समय उसे नुकसान होता है ! मार्केट की System को समझने के लिए कुछ Book  है जिनकी आप मदद ले सकते हैं यह बुक Amazon के सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक है !

  1. how to day trade for a living A Beginner’s Guide to Tools, Tactics, Money Management, Discipline and Trading Psychology by  Andrew Aziz

आपको यह सारी बुक अमेजॉन पर मिल जाएगी

Book Reading Important in Trading : Investing Clubs

जब हम शुरू शुरू में Trading की शुरूवात करते है तो हमे लगता है की यह बहुत ही आसान काम है, इसे से हम आसानी से पैसा कमा सकते है, लेकिन हमे कुछ दिनों के बाद पता चलता है, इसमें पैसा कमाना आसान काम नहीं है, लेकिन तब तक हम अपना बहुत सारा पैसा खो देते है ! और कुछ लोग तो इसे जुआ बोल कर यहाँ से चले जाते है ! 
“Trading is Like A Sport & Trader is Like A Sportmen”

Trading में सफल होने के लिए आपको निरंतर अपने ऊपर कुछ ना कुछ सिखने करने की जरूरत होती है ! दोस्तों शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां कोई भी व्यक्ति सब कुछ नहीं जानता चाहे वह कितनी भी समय से काम कर रहे हो जो बड़े से बड़ा निवेशक है ! वह भी निरंतर कुछ न कुछ सीखते रहते हैं !

 जब भी निवेशक का नाम आता है सबसे पहले हमें Warren Buffet का नाम आता है क्या आपको पता है कि वे आज भी पुस्तक पढ़ते हैं, वे अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि वे अपने ऑफिस का 70% समय पुस्तक पढ़ने में बिताते हैं बाकी 30% समय और दूसरे काम को करने के लिए निकलते हैं! 
दोस्तों को शेयर मार्केट में सारी चीजों का प्रभाव पड़ता है उसमें ना केवल Economy बल्कि राजनीतिक सामाजिक भौगोलिक हर एक चीज का इस पर प्रभाव पड़ता है तो ऐसे में जरूरी है कि हमें इन सारी चीजों के बारे में जानकारी हो आपको इन सब के बारे में अधिक जानने की जरूरत नहीं है लेकिन इतना जानना जरूरी है कि कौन सी घटना का हमारे शेयर मार्केट पर कैसा प्रभाव पड़ता है !

आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है, आज के समय में हम पुराने तरीकों के द्वारा निवेश करके नहीं बैठ सकते जैसे मान के चलिए पुराने समय में General Motor में निवेश किया होता और उसके बाद जो है आप उसे 10 साल तक भी नहीं सकते तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं रहती क्योंकि इस कंपनी उस क्षेत्र में काम करती थी जिसे बनाना उस समय नामुमकिन था, लेकिन अब के समय में ऐसा नहीं है आज कितनी से बड़ी कंपनी क्यों ना हो उस क्षेत्र में दूसरी कंपनियों के आ जाने से उसका प्रभाव पड़ता है !
भारत के टेलीकॉम सेक्टर के बारे में ही सोचिए जब तक रिलायंस जिओ नहीं आया था तब तक भारत में बहुत सारी टेलिकॉम कंपनियां थी सबको लगता था कि टेलीकॉम सेंटर सबसे अच्छा है, वह टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों में बिना सोचे समझे निवेश कर देते थे लेकिन रिलायंस जिओ के आने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में केवल तीन ही कंपनियां बची है बाकी सारी कंपनियां बंद हो गई है !

How to Make Money in Interaday Trading : Book Review Hindi

दोस्तों ना केवल Trading में बल्कि लाइफ में सफल होने के लिए बुक से अच्छी कोई चीज़ नहीं है, आपको Trading में सफल होने के लिए अनुभव का होना बहुत जरुरी है, अगर आप केवल अपने अनुभव से इस मार्किट में आओगे तो इसमें आपको इसकी मोटी किमत चुकानी पड़ सकती है, इसमें हर गलती की एक किमत होती है, तो ऐसे में इस मार्केट में बिना पैसे खोय सीखने का एक और तरीका है, और वह है दूसरे की गलती से सीखना और दूसरे से गलती से सीखना का एक ही तरीका है, और वह है बुक आज हम आपको भारत के प्रसिद बुक How to Make Money in Interaday Trading के बारे में बताने वाले है, अगर आप Interaday Trading से पैसे कमाना चाहते है तो आपको यह बुक जरूर पढ़नी चाहिए !
 
 

इस बुक के लेखक भारत के प्रसिद्ध Trader Ashwani Gujral और Rachana A. Vaidya है ! इन्होंने बहुत सारी पुस्तकें लिखी है अगर आप Interaday Trading करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह बुक जरूर करनी चाहिए ! अगर आपको इंग्लिश पढ़ने में कठिनाई आती है तो यह Book आप के लिए है ! क्योंकि इसकी भाषा बहुत ही सरल है, आप इसे आसानी से समझ सकते हैं इसमें इन्होंने अपनी Interaday Trading के तरीकों के बारे में बताया गया है जिसका उपयोग आप अपने Interaday Trading में कर सकते हैं !

 

 

Who is Ashwani Gujral:- 

 
यह भारत के प्रसिद्धा मार्केट एनालिसिस, Author, ट्रेडिंग एक्सपर्ट, Trainer है ! यह भारत और यूएस मार्केट में काम करते हैं ! साथ ही साथ जो Business Magazines है उसमें इनके आर्टिकल आते रहते हैं ! इन्होंने इसके अलावा दो बुक How to Make Money Trading Derivative और How to Make Money Trading With Chart लिखा हुआ है ! आप यह दोनों पुस्तक भी पढ़ सकते हैं !
 

Book Contents:-

 
1. इसमें मार्केट के प्रकार, निवेशक के प्रकार, Economy Cycle, और Moving Average क्या होता है और इसका उपयोग आप अपने ट्रेडिंग में कैसे कर सकते हैं इसके बारे में बताया गया है !
 
2. इसमें Candleऔर Candleके प्रकार के बारे में बताया गया है साथ ही साथ कैंडल के पीछे की सही Psychology के बारे में अभी बात की गई है !
 
3. आप केवल कैंडल की सहायता से Trading कैसे कर सकते हैं इसका इस खंड में बताया गया है !
 
4. इसमें PIVOT Point और इसकी सहायता से ट्रेनिंग कब करना है और कैसे करना है इसका बताया गया है साथ ही साथ बहुत से ट्रेन प्रेम में वोट कैसे काम करता है उसका भी बताया गया था !
 
5. Trending Market मैं आप कैसे Trading कर सकते हैं कहां Stop Loss लगाना है कहां Entry करनी है कहां Exide करनी है इस सब का इस पुस्तक में विस्तार से बताया गया है जो आपकी Interaday Trading  Skill में बहुत काम आएगी !
 
6. जब मार्केट 1 रेंज में Trade कर रहा हो तब उसमें कैसे चैटिंग करनी है उसके बारे में इसमें बताया गया है !
 
7. जब किसी Share में अचानक से बहुत बड़ी न्यूज़ आ जाती है या फिर गवर्नमेंट की कुछ पॉलिसी चेंज होती है तब आप उसकी मदद से अपनी Interaday Trading  कैसे कर सकते हैं और अच्छा पैसा कैसे कमा सकते हैं उसके बारे में बताया गया है !
 
8. मार्केट आपको किस तरह से Traps करती है आप इसे कैसे बच सकते हैं और इसकी मदद से मोटा मुनाफा कैसे कमाया जाता है उसके बारे में बताया गया है !
 
9. Money Management क्या है इसका की ट्रेडिंग में क्या प्रभाव पड़ता है और मनी मैनेजमेंट कैसे कर सकते हैं उसके बारे में विस्तार से बताया गया है साथ ही साथ  Risk Reward Ratio और Hit Ratio के बारे में बताया गया है !
 
10. लास्ट में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ट्रेडिंग Psychology के बारे में बताया गया है, अगर आपको इसमें सफल होना है, तो 70 % चीज़ Psychology पर निर्भर करती है !

 

How to Make Money in Interaday Trading, ashiwain gujral, share market book,
How to Make Money in Interaday Trading PDF
 
 
दोस्तों इस Book में 14 Chapter है जिसे  मैंने 10 भागों में बटा हुआ है ! 
 

How to Make Money Review

  •  इसकी भाषा बहुत ही सरल है आप इसे आसानी से सीख सकते हैं !
  • अगर आप Interaday की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए यह पुस्तक सबसे पहले पढ़ना चाहिए !
  • इस पुस्तक को गूगल बुक में 3.4 की रेटिंग मिली हुई है !
  • इस बुक में इंट्राडे ट्रेडिंग के Basic को बताया गया है !
 
 
 

Best Interaday Trading Book For Begginer

 दुनिया में सीखने के लिए सबसे अच्छी चीज़ बुक है, आप किसी भी क्षेत्र में देख लो जो भी सफल है, उनकी लाइफ में बुक का योगदान जरूर होता है, लेकिन दोस्तों जब हम ट्रेडिंग या निवेश की बात आती  है तो लोग बुक तो दूर सीखना तक नहीं चाहते ! अगर आप को  शेयर मार्केट ट्रेडिंग में सफल होना है, तो आपको बुक से दोस्ती जरूर करनी चाहिए ! आज के समय में हमारे पास सीखने के जरुरत से ज्यादा साधन उपलब्ध है, तो ऐसे में सीखने के सही साधन का उपयोग करना जरुरी है! इसमें बुक से अच्छी चीज़ कोई नहीं है! 

best interaday trading book, book for interaday trading, top interaday trading book,
Best Interaday Trading Book

Trading में सफल होने के लिए आज हम आपको 5 बुक के बारे में बताते है :-

  • SECRETS OF PIVOT BOSS:- ये बुक आपको इंग्लिश भाषा में आती है, लेकिन इसकी भाषा आसान है , आप इसे पढ़ सकते है !ये बुक आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की ये बुक PIVOT के ऊपर है, अगर आप PIVOT Techanique को सीखना चाहते है, तो आपको ये बुक जरूर पढ़े !
    secret of pivot boss, secret of pivot boss review hindi,
                              Download 

  • HOW TO MAKE MONEY IN INTERADAY TRADING:- ये बुक Interaday Trading के लिए भारत की सबसे लोकप्रिय बुक है! इसके लेखक भारतीय Ashwani Gujral जी है, अगर आप Interaday Trading से पैसा कमाना चाहते है,तो आपको ये बुक जरूर पढ़े !
  • MARKED WAZARDS :- अगर आप TRADING में कैरियर बनाना चाहते है तु आपको ये बुक जरूर पढ़े ! इसमें जो World के सफल Trader है उनके रियल लाइफ अनुभव और तरीको को बताया गया है !ये दुनिया की Best Selling Trading Book है ! 
    market wizards, best trading book,
    Download 

    • TRADING IN THE ZONE:- इस बुक में Trading Time में अपने आप को कैसे कंट्रोल करना है, ट्रेडिंग करते समय कौन कौन सी परेशानी आती है, उसके बारे में बताया गया है, आप एक अच्छा ट्रेडर कैसे बन सकते है उसके बारे में बताया गया है !
      trading in the zone, best trading book,
      Download 

      • PROFITING ON EVERY TRADE:- ये बुक अमेरिकन ट्रेडर Oliver Velez ने लिखा है! इस बुक में उसने अपने Trading के तरीको के बारे में बताया गया है ! इस बुक को पढ़ कर आप अपने हर ट्रेड को फायदा कमा सकते हो
        Profiting on every trade, best trading book, profiting on every trade hindi,
        Download 
      इन बुक को पढ़ कर आप अपने Trading Skill को निखार सकते हो ! आप को ये सब बुक amazon पर मिल जाएगा !