ITC Company Business Model Hindi

ITC इस कंपनी की शुरुवात तम्बाकू बनाने से हुआ था और आज यह भारत की सबसे बड़ी भारतीय FMCG कंपनी में से एक है, यह आज बहुत सरे Business Segment में काम करती है आज हम आपको इसके बारे में बताते है!

ITC कौन कौन से क्षेत्र में काम करती है

  • FMCG : कंपनी का FMCG के क्षेत्र में बहुत सारे प्रोडक्ट है, इसमें कंपनी आटा, बिस्कुट, सिगरेट, Cookies, अगरबत्ती, धुप, जैसे प्रोडक्ट आते है!
  • HOTEL:- कंपनी इसके अंतर्गत बहुत सारे होटल आते है, यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी होटल चैन कंपनी है !
  • AGRI BUSINESS:- कंपनी बहुत सारे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की पैकिजिंग और वितरण का काम करती है !
  • PAPERBORDS & SPECIALTY PAPERS:- कंपनी इसके अंतर्गत कागज की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है!
  • INFORMATION TECHNOLOGY
  • PACKING

ITC कंपनी बहुत सारे बिज़नेस है, अगर कंपनी की हिस्ट्री की बात करे तो इसकी शुरुवात 24 अगस्त 1910 में Imperial Tobacco Company of India Limited, इसके बादसाल 1970 में इसका नाम बदल कर के India Tobacco Company Limited कर दिया गया और इसके बाद 1974 में I.T.C. Limited इसके बाद कंपनी का बहुत सारे क्षेत्रो में अलग अलग बिज़नेस होने के वजह से इसका नाम 18 सितम्बर 2001 को ITC Limited कर दिया गया लेकिन आज भी लोग इसको इंडियन तम्बाकू कंपनी के नाम से ही जानते है !

ITC FMCG BUSINESS

कंपनी इसके अंतर्गत बहुत सारे प्रोडक्ट और ब्रांड की पोर्टफोलियो है,कंपनी का अधिकतम रेवेन्यू इसी से ही आता है, कंपनी का नीचे दिए हुए फोटो में सारे ब्रांड के अंतर्गत अपने प्रोडक्ट को बेचती है, इसमें कंपनी अपने अलग अलग ब्रांड के माध्यम से अलग अलग उम्र के लोगो को टारगेट करती आप भी इसमें से बहुत सारे प्रोडक्ट का उपयोग आप भी जरूर करते होंगे! FMCG के बिज़नेस में डिस्ट्रीब्यूशन सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है, कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी बहुत अच्छा है जिसके मदद से अगर कंपनी को कभी कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में लाना होता है तो वह आसानी से लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा पाती है!

ITC FMCG BUSINESS

ITC CIGRATE BUSINESS

कंपनी का दूसरा बिज़नेस है तम्बाकू का कंपनी को सबसे अधिक फायदा इसी से आता है, कंपनी बहुत प्रकार के सिगरेट का उत्पादन, डिस्ट्रीब्यूशन और सेलिंग का काम करती है, कंपनी इस क्षेत्र में मार्केट लीडर है!

कंपनी ऊपर दिए गए Brand के नाम से सिगरेट को बनाती है और उनको बेचने का काम करती है! कंपनी इसके अलावा दूसरे देशो में इसका एक्सपोर्ट करने का भी काम करती है!

AGRI Commodities & Ruler Service

इसके अंतर्गत कंपनी बहुत सारे एग्री प्रोडक्ट को पैकिंग और सेल्लिंग का काम करती है!

भारत बिजली कंपनी क्या काम करती है

भारत बिजली ( Bharat Bijlee ) कंपनी इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है जो की ट्रांसफार्मर, इलेक्ट्रिक मोटर्स, मेग्नेट टेक्नोलॉजी मशीन,इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और लिफ्ट के लिए गियरलेस जैसे प्रोडक्ट को बनाने का काम करती है! कंपनी ने अपने निवेशकों को अमीर बना दिया है, यह एक Multibagger स्टॉक साबित हुआ है! कंपनी इसके अलावा समय समय पर Dividend भी देती रहती है!

अगर आप इस कंपनी की शुरुआत की बात करें तो यह 1946 में इलेक्ट्रॉनिक मोटर बनाने के बिजनेस से इस कंपनी की शुरुआत हुई थी तब से यह कंपनी लगातार इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में ही काम कर रही है! कंपनी की बात करें तो अब यह दो क्षेत्र में काम करती है पहला तो यह इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है जिसके अंतर्गत वह ट्रांसफार्मर इलेक्ट्रॉनिक मोटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने का काम करती है इसके अलावा दूसरे डिवीजन में यह इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट के क्षेत्र में काम करती है !

  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more

Raymond Company In Hindi

Raymond इस कंपनी का नाम तो आपने सुना तो जरूर होगा यह भारत की टेक्सटाइल क्षेत्र की काम करने वाली कंपनी है, यह कंपनी न केवल भारत में काम करती है बल्कि इसके अलावा यह दूसरे देशो में भी काम करती है! यह कंपनी कपडा के अलावा रियल स्टेट के क्षेत्र में भी काम कर रही है! शायद आपको पता ना हो यह कंपनी 95 साल से अधिक समय से काम कर रही है, इस कंपनी की शुरूवात कपड़ा से हुआ था और अब यह कंपनी रियल स्टेट से लेकर Engineer के क्षेत्र मे काम कर रही है, कंपनी धीरे धीरे अपना विस्तार करती जा रही है!

ITR भरने के फायदे

Income Tex Return ITR भारत में जितने भी लोग जो कि इनकम कमाते है किसी भी तरह से या नहीं कमाते है उनको हर साल अपना इनकम सरकार को बताना होता है कि उसने इस साल कितनी कमाई की और अगर वे कोई टैक्स स्लैब में आते है तो उनको इनकम टैक्स भी देना होता है!

देश में बहुत से लोग इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं फिर भी उन लोगों को साल के अंत में अपना इनकम टैक्स रिटर्न जरूर फाइल करना चाहिए आईटीआर फाइल करने पर आपको बहुत सारी फायदे होते हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताते हैं

  1. वीजा के लिए जरूरी:- अगर आप भविष्य में दूसरे देश घूमने या काम करने के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए वीजा लगता है कई देश की वीजा अथॉरिटीज वीजा के लिए 3 से 5 साल का ITR मानते हैं वह इसके जरिए यह चेक करती है कि जो आदमी उसकी देश में आना चाहता है वह फाइनेंशियल स्टेटस क्या है इसके बाद ही वे आपको वीजा देती है!
  2. इनकम प्रूफ के लिए:- जब आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं तो आपको एक प्रमाण पत्र मिलता है जब आप ITR दाखिल होता है तब उसके साथ फॉर्म 16 भी भरा जाता है फॉर्म 16 वहां से मिलता है जहां से आप नौकरी कर रहे होते हैं इस तरह से जहां केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित कागजात हो जाता है जिससे यह साबित होता है कि आप की सालाना आय कितनी है इससे आपको क्रेडिट कार्ड लेने, लोन लेने या खुद की क्रेडिट साबित करने में मदद होती है!
  3. बैंक लोन के लिए :- अगर आप कभी बैंक में लोन के लिए गए होगे या जाओगे तो बैंक आपसे जरूरी कागज के रूप में आई टी आर की कॉपी मांगती है आम तौर पर कम से कम 3 साल के लिए यह मांगा जाता है, अगर आप सलाना अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं तो आपको लोन लेने में आसानी होती है!
  4. टैक्स रिफंड क्लेम के लिए:- टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए आईटीआर दाखिल करना जरूरी होता है जब आप इसे दाखिल करते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसका एसेसमेंट करता है और अगर आपका कोई रिफंड बनता है तो वह सीधे बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है!
  5. खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए:- अगर आपकी वर्तमान समय में आमदनी नहीं है और आप आने वाले समय में खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको ITR बनना जरूरी है इसके अलावा अगर आप किसी विभाग से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते हैं तो आपको आइटीआर दिखाना पड़ेगा किसी सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए पिछले 5 साल का आइटीआर देना पड़ता है!
  6. ज्यादा बीमा कवर के लिए:- अगर आप 10000000 रुपए का बीमा कवर टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो बीमा कंपनी आपसे आईटीआर मांग सकती है वास्तव में बीमा कंपनी आपके आय के साधन के बारे में जानना चाहती है और इसके लिए आइटीआर मांगती है!

दोस्तों अगर आप अपना ITR नहीं भरते है तो आपको जरूर भरना चाहिए, इससे देश की सरकार को मदद होती है साथ ही साथ उनको आपके लिए बेहतर पालिसी बनाने में मदद मिलती है!

  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
  • What is Vostro account in Hindi
    क्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे … Read more
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
  • What is Pledge share
    अगर आप एक Fundamental Investor है तो आप ने Pledge Share के बारे में जरूर सुना होगा अगर आप किसी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कर रहे है तो यह बहुत ही जरुरी चीज़ है, जिसको देख के के ही आपको किसी कंपनी में निवेश करना है या नहीं उसके बारे में अपनी फैसला लेना चाहिए, … Read more
  • What is Scaling in Share Market
    अगर आप Scaling का मतलब आम तौर पर यह होता है की किसी चीज़ को बढ़ाना यानी कोई भी चीज़ अभी जितना है आप उसको आसनी से और कितना बढ़ा सकते है, कोई भी बिज़नेस जो अगर जो Scalable नहीं है तो उसमे काम करने वाली कंपनी अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी, जैसे कोई … Read more
  • Why Adani Group Share Fall After Hindenburg Report
    आप सभी तो यह जानते होंगे की जब से Hindenburg ने रपोट निकला है उसके बाद से ही Adani Group की मुसबित कम होने का नाम नहीं ले रहे है, कमपनी के शेयर की किमत, बांड की वैल्यू, और इन्वेस्टर का भरोशा इन सभी का लगातार नुकसान होता जा रहा है, अगर आपभी देखगे तो … Read more
  • क्या अडानी ग्रुप खत्म हो जाएगा
    जब से हिन्डेबर्ग ने अपनी रिपोर्ट को निकला है उसके बाद से अडानी ग्रुप के जितने भी शेयर मार्केट में लिस्टेड है उन सभी में तेज़ गिरावट का दौर जारी है, कंपनी का जो FPO है जिसके माध्यम से अडानी ग्रुप 20000 करोड़ रूपए जुटाने वाली थी उसको भी कंपनी ने वापस ले लिया है … Read more
  • आपको लोन Loan कब लेना चाहिए
    अगर आप किसी से पूछेंगे की लोन लेना अच्छी बात है या फिर बुरी तो आपको अधिकतर लोग यह कहते हुए मिल जाएगे की लोन लेना अच्छा नहीं होता है, अगर आप ने लोन लिया हुआ है तो इसका मतलब यह है की आप के पास पैसे कम है गरीब आदमी है, आपके पास पैसा … Read more

What is Duopoly Industries in Hindi

Duoploy

Duopoly का मतलब होता है जब केवल दो कंपनी ही पूरे मार्केट को चलाती है जब किसी इंडस्ट्री में केवल 2 कंपनियां होती है तो उसे हम Duopoly Industries कहते हैं यह दो कंपनी पूरे मार्केट में प्राइस को कंट्रोल करती है जिसका नुकसान ग्राहक को उठाना पड़ता है, अगर यह दो कंपनी चाहे तो एक साथ मिल कर Supply को कम कर सकती है, जिससे Demand बढ़ जाती है!

Duopoly Industries के फायदे

जब मार्केट में दो कंपनी की होती है तो दोनों कंपनी एक साथ मिलकर कोई प्रोडक्ट है वह किस कीमत पर बेचना है वह तय करती है जिससे कंपनियों को फायदा अधिक होता है लेकिन इसका नुकसान ग्राहक को उठाना पड़ता है उन्हें अधिक कीमत पर समान मिलती है इसके अलावा अगर इंडस्ट्री में जब अधिक कंपनियां होती है तो वह ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए रिसर्च कर दी है प्रोडक्ट में चेंज करती है और यह चाहती है कि वह कितनी कम कीमत पर अपने प्रोडक्ट को लोगों के सामने पहुंचा सके लेकिन जब दो कंपनियां ही होती है तो उस इंडस्ट्री की ग्रोथ में कमी आती है और ग्राहक को अधिक कीमत देने के बावजूद कम फायदा होता है!

Financial Advisor क्या होता है

Financial Advisor

जब आपकी तबीयत खराब हो जाती है तब आप उसे ठीक करने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं वही जब आपको कोई घर बनवाना होता है तो आप Civil Engineer या मिस्त्री के पास जाते है, लेकिन अगर आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो जाता है तब आप इलेक्ट्रिशियन के पास जाते है, क्योंकि आप सभी को यह पता है कि आप इस काम को नहीं कर सकते हैं लेकिन जब लोगों को अपने पैसे मैनेज करने की बात आती है तो वह खुद ही Expert हो जाते है, लेकिन बिजनेसमैन लोग और अमीर लोग ऐसा नहीं करते हैं उनको पता होता है कि जो काम एक एक्सपर्ट आदमी कर सकता है वह काम वह स्वयं नहीं कर सकते हैं इसी के लिए वे Financial Advisor रखते है!

Financial Advisor एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपको आपके पैसे को Manage और बढ़ाने में मदद करता है वह आपके Risk और जरूरत के हिसाब से आपको Advice देता है जिससे आप अपने पैसों से अधिक Return बना सके!

Financial Advisor कौन होता है

भारत मे SEBI के अनुसार वहीं आदमी किसी व्यक्ति को Finacial Advise ( Share Market) में दे सकता है जो कि SEBI के द्वारा Registered हो, इसके अलावा कोई भी किसी को किसी से अपनी खरीदने या बेचने की सलाह नहीं दे सकता है, ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है ! भारत में जो फाइनेंसियल एडवाइजर होते हैं उन्हें एक लाइसेंस दिया जाता है जिसकी एक समय सीमा होती है उसकी बात उन्हें फिर से रिन्यूअल कराना होता है!

Financial Advisor का पता कैसे करे

कोई भी सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर है या नहीं इसका पता करने के लिए आप SEBI के वेबसाइट पर जा कर देख सकते है, उसमे आप को जितने भी अभी Financial Advisor है उनके बारे में सारी जानकारी दिया होता है, एक SEBI Registered Advisor हि किसी को शेयर खरीदने या बेचने के बारे में Advise कर सकता है!

Breakeven Point BEP Hindi

 Breakeven Point का मतलब होता है जब हम किसी चीज़ को बनाते है या कोई काम करते है है तो हमे किसी चीज़ को बनाने में जितना खर्चा आया है, और हमे उसको बेचने जो फायदा हुआ है वह बराबर है की नहीं ! 

जैसे हमे कोई Brick Manufacturing का काम शुरू करते है, तो हमको इसे बनाने के लिए बहुत पैसे के जरुरत होगी, आपको जमीन, Workshop, कच्चा माल, Labour, Electricity, Maintence Cost की जरुरत होगी आपका यह सब मिला कर के आप 1 Cr. खर्चा आता है, आप जिस दिन अपने Business से 1 Cr. का मुनाफा कमा लेंगे उस दिन आपका Business Breakeven Point पर होगा इसके बाद आप जितना मुनाफा कमाओगे वह आपका मुनाफा होगा !

  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में … Read more

7 Principles for Success in Long Term Investing in Hindi

 वर्तमान समय में सभी कोई Trading की बात कर रहा है यह सही है, अगर आपको शेयर मार्केट में पैसा बनाना है तो यह Trading से ही बन सकता है लेकिन अगर आपको Wealth पूंजी  बनानी है तो आपको उसके लिए निवेश करना जरूरी है तभी आप लंबे समय में पैसा बना सकते हैं ट्रेडिंग करना सभी के लिए संभव नहीं है लेकिन निवेश करना हर किसी के लिए संभव है आज हम आपको साथ निवेश के सिद्धांत बनाने बताने वाले हैं इसका उपयोग करके आप लंबे समय में बड़ा पैसा बना सकते हैं !

शेयर मार्केट से पैसा बनाने के तरीका 

Plan on Living Long Term

बहुत से लोग शेयर मार्केट में बहुत जल्दी पैसा बनाना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझना होगा कि यहां कोई ऐसी चीज़ नहीं है जहां आप आए और आपका पैसा बन जाए, कोई भी चीज बड़ी होने में टाइम लगती है अगर आप शेयर मार्केट में निवेश के लिए आ रहे हैं तो आपको इसमें लंबे समय के लिए सोचना होगा ! इसके लिए आप जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत करेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा है ! आप इस पर थोड़े से अमाउंट से नियमित तौर पर निवेश करने की शुरुआत कीजिए क्योंकि अगर आप थोड़ा थोड़ा पैसा ही लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो इससे ही पूंजी बनती है, बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जब भी शुरू शुरू में शेयर मार्केट में आते हैं वह एक बड़ा पैसा निवेश कर देते हैं, बाद में जब उन्हें जरूरत होती है वह उन्हें निकाल लेते हैं और फिर कभी बड़ा पैसा निवेश नहीं कर पाते हैं आपको सबसे पहले निवेश के लिए एक हिस्सा सुरक्षित रखना चाहिए और यह इसे खर्चे के रूप में लेना चाहिए ऐसा करके आप लंबे समय में निवेश करने के लिए अपने आपको तैयार कर सकते हैं !
Cash Isn’t Always King 

बहुत से लोगों की ऐसी धारणा होती है कि उनके पास ऐसी जितना अधिक पैसा होगा वह उतना ही अधिक अमीर होंगे जबकि ऐसा सोचना गलत है अगर आपके पास पैसा कैश में रखा हुआ है तो उसकी वैल्यू धीरे धीरे कम हो रही है क्योंकि महंगाई धीरे-धीरे बढ़ रही है जैसे मान कर चलिए अगर आज आपके पास ₹100 है और इससे आप जितनी चीजें खरीद आज सकते हैं उतनी चीजे 1 साल बाद नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि महंगाई धीरे-धीरे बढ़ रही है और आपके पैसे की कीमत कम होती जा रही है तो ऐसे में आपके पास जो पैसा है उसे ऐसी चीजों में निवेश करना चाहिए जिससे आपको महंगाई की तुलना में अधिक रिटर्न मिल सके !
Harness the Power of Dividends & Compounding 

अगर आपको लंबे समय में एक बड़ी पूंजी बनानी है तो आपको Compounding के महत्व को समझना होगा अगर आज आपके पास ₹100 है और इसमें आपको 10% का रिटर्न मिलता है तो आप उसे 10% जो आपको मिला है उसे भी निवेश कर देते हैं तो अगले साल आपको 121 रुपए मिलेगा और यह इसी तरीके से बढ़ता जाएगा जब आप एक लंबा निवेश कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि आपको उससे जो रिटर्न मिले उसे आप फिर भी निवेश कर दीजिए और आपके पास जो भी पैसा है उसे भी निवेश करें ! इसी कारण से वारेन बुफेट जी Compounding को दुनिया का आठवां अजूबा कहते हैं !
Avoid Emotion

जब आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको किसी शेयर के प्रति लगाव नहीं होना चाहिए अगर कोई शेयर जो कि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, और आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा तो आपको उस कंपनी से निकल जाना चाहिए भले ही वह कंपनी कितनी ही अच्छी क्यों ना हो और आपको उस कंपनी से कितना भी अधिक लगाओ क्यों ना हो !
Volatility is Normal 

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव यह इसका एक हिस्सा है आपको मार्केट के उतार-चढ़ाव से घबराना नहीं चाहिए अगर आपने किसी भी शेयर में लंबे समय के लिए निवेश किया है तो वह छोटे समय में किस तरह से प्रदर्शन कर रही है उसके बारे में नहीं सोचना चाहिए ! शेयर में उतार-चढ़ाव आती है और आती ही रहेगी कोई भी शेयर एक सीधी रेखा में ना तो ऊपर जाता है और ना ही नीचे आपको इससे घबराना नहीं चाहिए !
Diversification Works

जब आप शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो उसका सही तरीके से Diversification करना जरूरी है इसमें आपको एक ही सेक्टर की कंपनियों में निवेश नहीं करना है बल्कि अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हुई अच्छी कंपनियों में निवेश करना चाहिए अगर आपने अपने पोर्टफोलियो का सही तरीके से Diversification किया है तो आपको मार्केट कभी घबराहट नहीं होगी !
Regular Investing 

जब आप शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो आपको इसे बीच में बंद नहीं करना चाहिए बहुत से लोग जब मार्केट में गिरावट आती है तो अपना निवेश जो है वह बंद कर देते हैं जबकि आपको करना इसके उलट चाहिए जब मार्केट में गिरावट आए तब आप को और अधिक मात्रा में निवेश करना चाहिए क्योंकि इस समय पर आप कम पैसे से ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो भी अपने निवेश को किसी भी हालात में बंद बिल्कुल नहीं करना चाहिए आपको कुछ ना कुछ हमेशा निवेश करते ही रहना चाहिए अगर आपने म्युचुअल फंड या शेयर मार्केट ईटीएफ में एसआईपी किया हुआ है तो आपको इसे बंद नहीं करना चाहिए !
अगर आप ही शेयर मार्केट से पूंजी बनाना चाहते हैं तो आपको इन सभी नियमों का पालन करना जरूरी है तभी आप

HPL Electric & Power Limited

HPL भारत की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी है यह कंपनी Electronics में  5 तरह के समान बनाती है सबसे पहला हो गया Electronic Meter, Switchgears, Led Light, Wire & Cable, और Solar Solutuon Modular Switches. य़ह कंपनी इस क्षेत्र में 40 साल से अधिक समय से काम कर रही है ! यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी एलईडी लाइट बनाने वाली कंपनी है ! कंपनी के पास 900 से भी ज्यादा पूरे देश में Dealers है!

 

HPL कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है

 
  • Electric Meter Market :- कंपनी ने इसकी शुरुआत 1998 में की थी ! घरों में जो बिजली के मीटर लगे रहते हैं और जो कारखानों फैक्ट्रियों में इलेक्ट्रिक मीटर का उपयोग किया जाता है उसका निर्माण क्या कंपनी करती है भारतीय मार्केट में 20% हिस्सा इस कंपनी का है ! कंपनी का 45% रेवेन्यू इसी से आता है !
  • Switchgears :- Electic Switch & Gear के निर्माण में HPL  देश की अग्रणी कंपनियां है ! भारतीय मार्केट में 50% मार्केट शेयर ईसी कंपनी का है ! कंपनी का 20% रेवेन्यू इसी से आता है !
  • LED Light :- HPL हर तरह के LED लाइट बनाने का काम करती है ! इसमें कंपनी घरो में उपयोग होने वाले Indoor, Outdoor Led Light का निर्माण करती है ! कंपनी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी एलईडी लाइट बनाने वाली कंपनी है !
  • Wires & Cables :- कंपनी इन सबके अलावा इलेक्ट्रिक वायर बनाने का काम भी करती है जहां से कंपनी का 8% रहता है कंपनी हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक वायर बनाने का काम करती है !
  • SOLAR :- कंपनी इसके अलावा Solar Energy के उपयोग होने वाले समन का भी निर्माण करती है इसमें वरना सोलर लाइट, Switchgear, Solar Cable का निर्माण करती है !
 
HPL Electric & Power Limited, HPL Product, HPL Business,
HPL Electric
 

 

HPL Reserch & Development 

किसी भी कंपनी के भविष्य में Growth के लिए रिसर्च करना बहुत ज्यादा जरूरी है वर्तमान समय में कंपनी के पास दो रिसर्च सेंटर Gurugram और Kundli में है, जिसमें 100 से ज्यादा लोग रिसर्च करते हैं !
 

HPL Good For Investment:-

  • HPL को इस क्षेत्र में 40 साल से अधिक का अनुभव है जो कंपनी के लिए अच्छी बात है !
  • वर्तमान समय में भारत सरकार चाइना पर निर्भरता कम करना चाहती है इसके लिए विदेश के उद्योगों को बढ़ावा देने जाती है जो कंपनी के लिए अच्छी बात है कंपनी के पास वर्तमान समय में 7 राज्य में प्लांट है जहां से भी अपने प्रोडक्शन का काम करती है !
  • कंपनी सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही है और नए नए प्रोडक्ट के ऊपर रिसर्च कर रही है जो कंपनी के लिए अच्छी बात है वर्तमान समय में जो भारत बहुत सारे सोलर उपकरणों का आयात ही करता है !
  • कंपनी के पास बड़े-बड़े फैक्ट्रियों और सरकार से अच्छा संबंध है जिसका फायदा इस कंपनी को होता है !
 
 

Ruchi Soya कम्पनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है?

Ruchi Soya भारत की सबसे बड़ी रिफायनिंग कंपनी है, यह कंपनी बहुत तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करती है! बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने इसी वजह से इस कंपनी का अधिग्रहण किया है ! इस कंपनी पर बहुत अधिक कर्जा होने के कारण और लोने नहीं चुकाने के कारण यह कंपनी दिवालिया हो गया था जिसके बाद Patanjali ने इसको ख़रीदा,  वर्तमान में यह पतंजलि ग्रुप की कंपनी है !
 
Ruchi Soya कंपनी  बहुत तरह के प्रोडक्ट बनाती है इनमें से प्रमुख है रुचि सोया, रुचि गोल्ड, यह एक तेल बनाने वाली कंपनी है  वर्तमान में यह पतंजलि ग्रुप की कंपनी है !
  • Pepsico Company Business Analysis
    Pepsico कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड और बेवरेज बनाने वाली कंपनी है यह एक अमेरिकन कंपनी है जो कि अमेरिका शेयर मार्केट में लिस्टेड है अगर कंपनी की बात करें तो यह वर्तमान समय में 200 से अधिक देशों में अपना व्यापार करती है! Pepsico Company History वैसे तो इस कंपनी की शुरुआत … Read more
  • ITR भरने के फायदे
    Income Tex Return ITR भारत में जितने भी लोग जो कि इनकम कमाते है किसी भी तरह से या नहीं कमाते है उनको हर साल अपना इनकम सरकार को बताना होता है कि उसने इस साल कितनी कमाई की और अगर वे कोई टैक्स स्लैब में आते है तो उनको इनकम टैक्स भी देना होता … Read more
  • What is Parent Company
    Parent Company का मतलब होता है की वह कंपनी किसी कंपनी को कंट्रोल करती है वह किसी कंपनी पर अपना मालिकाना हक़ रखती है और कंपनी के जरुरी फैसले जो है वह Parent Company करती है या उसके बिना परमिशन नहीं कर सकती है, बहुत सी कंपनी Parent Company के पास Child Company के अधिकत्तर … Read more
  • What is Trillionaire
    जब भी किसी व्यक्ति की नेटवर्थ एक लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाती है तब हम उस व्यक्ति को
  • DCB Bank Share
    DCB Bank का पूरा नाम Development Credit Bank है, यह भारत का एक प्राइवेट बैंक है, इस बैंक की शुरुआत 1930 में Credit Society ने किया था !   अगर आप इस कंपनी का चार्ट देखगे तो इस शेयर कभी उस तरह का प्रर्दशन नहीं किया है, जैसा की दूसरे Covid- Banking Share में देखने … Read more