ITC इस कंपनी की शुरुवात तम्बाकू बनाने से हुआ था और आज यह भारत की सबसे बड़ी भारतीय FMCG कंपनी में से एक है, यह आज बहुत सरे Business Segment में काम करती है आज हम आपको इसके बारे में बताते है!
ITC कौन कौन से क्षेत्र में काम करती है
- FMCG : कंपनी का FMCG के क्षेत्र में बहुत सारे प्रोडक्ट है, इसमें कंपनी आटा, बिस्कुट, सिगरेट, Cookies, अगरबत्ती, धुप, जैसे प्रोडक्ट आते है!
- HOTEL:- कंपनी इसके अंतर्गत बहुत सारे होटल आते है, यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी होटल चैन कंपनी है !
- AGRI BUSINESS:- कंपनी बहुत सारे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की पैकिजिंग और वितरण का काम करती है !
- PAPERBORDS & SPECIALTY PAPERS:- कंपनी इसके अंतर्गत कागज की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है!
- INFORMATION TECHNOLOGY
- PACKING
ITC कंपनी बहुत सारे बिज़नेस है, अगर कंपनी की हिस्ट्री की बात करे तो इसकी शुरुवात 24 अगस्त 1910 में Imperial Tobacco Company of India Limited, इसके बादसाल 1970 में इसका नाम बदल कर के India Tobacco Company Limited कर दिया गया और इसके बाद 1974 में I.T.C. Limited इसके बाद कंपनी का बहुत सारे क्षेत्रो में अलग अलग बिज़नेस होने के वजह से इसका नाम 18 सितम्बर 2001 को ITC Limited कर दिया गया लेकिन आज भी लोग इसको इंडियन तम्बाकू कंपनी के नाम से ही जानते है !
ITC FMCG BUSINESS
कंपनी इसके अंतर्गत बहुत सारे प्रोडक्ट और ब्रांड की पोर्टफोलियो है,कंपनी का अधिकतम रेवेन्यू इसी से ही आता है, कंपनी का नीचे दिए हुए फोटो में सारे ब्रांड के अंतर्गत अपने प्रोडक्ट को बेचती है, इसमें कंपनी अपने अलग अलग ब्रांड के माध्यम से अलग अलग उम्र के लोगो को टारगेट करती आप भी इसमें से बहुत सारे प्रोडक्ट का उपयोग आप भी जरूर करते होंगे! FMCG के बिज़नेस में डिस्ट्रीब्यूशन सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है, कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी बहुत अच्छा है जिसके मदद से अगर कंपनी को कभी कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में लाना होता है तो वह आसानी से लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा पाती है!

ITC CIGRATE BUSINESS
कंपनी का दूसरा बिज़नेस है तम्बाकू का कंपनी को सबसे अधिक फायदा इसी से आता है, कंपनी बहुत प्रकार के सिगरेट का उत्पादन, डिस्ट्रीब्यूशन और सेलिंग का काम करती है, कंपनी इस क्षेत्र में मार्केट लीडर है!

कंपनी ऊपर दिए गए Brand के नाम से सिगरेट को बनाती है और उनको बेचने का काम करती है! कंपनी इसके अलावा दूसरे देशो में इसका एक्सपोर्ट करने का भी काम करती है!
AGRI Commodities & Ruler Service
इसके अंतर्गत कंपनी बहुत सारे एग्री प्रोडक्ट को पैकिंग और सेल्लिंग का काम करती है!