ITC Company Business Model Hindi

ITC इस कंपनी की शुरुवात तम्बाकू बनाने से हुआ था और आज यह भारत की सबसे बड़ी भारतीय FMCG कंपनी में से एक है, यह आज बहुत सरे Business Segment में काम करती है आज हम आपको इसके बारे में बताते है!

ITC कौन कौन से क्षेत्र में काम करती है

  • FMCG : कंपनी का FMCG के क्षेत्र में बहुत सारे प्रोडक्ट है, इसमें कंपनी आटा, बिस्कुट, सिगरेट, Cookies, अगरबत्ती, धुप, जैसे प्रोडक्ट आते है!
  • HOTEL:- कंपनी इसके अंतर्गत बहुत सारे होटल आते है, यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी होटल चैन कंपनी है !
  • AGRI BUSINESS:- कंपनी बहुत सारे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की पैकिजिंग और वितरण का काम करती है !
  • PAPERBORDS & SPECIALTY PAPERS:- कंपनी इसके अंतर्गत कागज की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है!
  • INFORMATION TECHNOLOGY
  • PACKING

ITC कंपनी बहुत सारे बिज़नेस है, अगर कंपनी की हिस्ट्री की बात करे तो इसकी शुरुवात 24 अगस्त 1910 में Imperial Tobacco Company of India Limited, इसके बादसाल 1970 में इसका नाम बदल कर के India Tobacco Company Limited कर दिया गया और इसके बाद 1974 में I.T.C. Limited इसके बाद कंपनी का बहुत सारे क्षेत्रो में अलग अलग बिज़नेस होने के वजह से इसका नाम 18 सितम्बर 2001 को ITC Limited कर दिया गया लेकिन आज भी लोग इसको इंडियन तम्बाकू कंपनी के नाम से ही जानते है !

ITC FMCG BUSINESS

कंपनी इसके अंतर्गत बहुत सारे प्रोडक्ट और ब्रांड की पोर्टफोलियो है,कंपनी का अधिकतम रेवेन्यू इसी से ही आता है, कंपनी का नीचे दिए हुए फोटो में सारे ब्रांड के अंतर्गत अपने प्रोडक्ट को बेचती है, इसमें कंपनी अपने अलग अलग ब्रांड के माध्यम से अलग अलग उम्र के लोगो को टारगेट करती आप भी इसमें से बहुत सारे प्रोडक्ट का उपयोग आप भी जरूर करते होंगे! FMCG के बिज़नेस में डिस्ट्रीब्यूशन सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है, कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी बहुत अच्छा है जिसके मदद से अगर कंपनी को कभी कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में लाना होता है तो वह आसानी से लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा पाती है!

ITC FMCG BUSINESS

ITC CIGRATE BUSINESS

कंपनी का दूसरा बिज़नेस है तम्बाकू का कंपनी को सबसे अधिक फायदा इसी से आता है, कंपनी बहुत प्रकार के सिगरेट का उत्पादन, डिस्ट्रीब्यूशन और सेलिंग का काम करती है, कंपनी इस क्षेत्र में मार्केट लीडर है!

कंपनी ऊपर दिए गए Brand के नाम से सिगरेट को बनाती है और उनको बेचने का काम करती है! कंपनी इसके अलावा दूसरे देशो में इसका एक्सपोर्ट करने का भी काम करती है!

AGRI Commodities & Ruler Service

इसके अंतर्गत कंपनी बहुत सारे एग्री प्रोडक्ट को पैकिंग और सेल्लिंग का काम करती है!

Raymond Company In Hindi

Raymond इस कंपनी का नाम तो आपने सुना तो जरूर होगा यह भारत की टेक्सटाइल क्षेत्र की काम करने वाली कंपनी है, यह कंपनी न केवल भारत में काम करती है बल्कि इसके अलावा यह दूसरे देशो में भी काम करती है! यह कंपनी कपडा के अलावा रियल स्टेट के क्षेत्र में भी काम कर रही है! शायद आपको पता ना हो यह कंपनी 95 साल से अधिक समय से काम कर रही है, इस कंपनी की शुरूवात कपड़ा से हुआ था और अब यह कंपनी रियल स्टेट से लेकर Engineer के क्षेत्र मे काम कर रही है, कंपनी धीरे धीरे अपना विस्तार करती जा रही है!

eClex Company Business Model

यह IT क्षेत्र में काम करने वाली भारत की कंपनी है इसका Head Quarter मुंबई और पुणे में है, यह कंपनी Consulting और Outsourcing का काम करती है ! यह कंपनी ना केवल भारत के अलावा और भी दूसरे देशो में काम करती है!

Eclerx Company Founded : Eclerx  की शुरुआत 

Eclerx कंपनी की शुरुआत मार्च 2000 में PD Mundra और Anjana Malik ने की थी ! इस कंपनी को शुरुआत करने के पीछे का उद्देश्य Complex Business Process को Manage और Transform करना था ! वर्तमान समय में कंपनी में 11000 से ज्यादा लोग काम करते हैं कंपनी भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, यूके, और यूएसए, में काम करती है ! यह एक Globel कंपनी है !

Eclerx Business : क्या काम करती है eClerx

Customer Operation:- इसमें यह कंपनी डाटा और एनालिटिक की मदद से Customer Operation Management का काम करती है ! जो बड़ी कंपनी होती है, वह Customer की जरुरत वह क्या चाहती है, कस्टमर को कैसा Service दे, जिससे वे कंपनी से जुड़े रहे इसके लिए Process बनाने का काम करती है !
Digital Service:– इसमें E – commerse कंपनी के लिए Software, Analytics,  Logictic का काम करती है, कंपनी के 3000 से लोग इसी काम में लगे हुए है !
Finacial Market:- कंपनी इसके अलावा Finacial Market के Data का उपयोग करके Finacial Service का काम करती है ! इसका उपयोग Brokerage, Finacial Instuation करती है !


Sterling and Wilson Solar Share : Investing Clubs

यह कंपनी  Sterling and Wilson Group की Subsidary कंपनी है, जो सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है! यह कंपनी सोलर प्लांट बनाने से लेकर उसके मैनेजमेंट का काम करती है ! कंपनी ने इसकी शुरुआत 2011 में की थी और 2017 मैं इसे अलग कर Sterling and Wilson Solar अलग से शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी ! यह कंपनी Renewable Energy के क्षेत्र में काम करती है वर्तमान समय में यह 25 से ज्यादा देशों में काम करती है जहां उसके 250 Solar Project है ! वर्तमान समय में कंपनी में 1500 से ज्यादा लोग काम करते हैं ! कंपनी अपने कुछ काम Contract देकर कराती है ! यह Solar EPC ( Engineering, Procurement, Construction) करने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी है!
 

Sterling and Wilson Business: क्या क्या करती है

 
1. Utility Scale:- जब किसी कंपनी को सोलर प्रोजेक्ट लगाना रहता है तब यह कंपनी प्रोजेक्ट की डिजाइन और रिसर्च इन सब का काम जो है वह यह कंपनी करती है ! कंपनी का इस क्षेत्र में Experience बहुत अच्छा है, कंपनी इस क्षेत्र में काम करती है इस कारण से बहुत से देशों के सोलर प्रोजेक्टर के डिजाइन बनाने का काम करते हैं !

 

Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar Utility,Sterling and Wilson Solar Business
 Utility Scale
 
 
2. Solar Rooftop:–  जो घरों, Building, Mall, Plant के छत पर जो सोलर पैनल लगे रहते हैं उसका काम जो है वह यह कंपनी करती है कंपनी ने इसकी शुरुआत 2017 में की थी, वर्त्तमान समय में ऊर्जा की जरुरत को देखते हुए इसका उपयोग किया जा रहा है ! जिसमे छत का उपयोग सोलर ऊर्जा बनाने के लिए किया जाता है !

 

Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar business
Solar Pant Rooftop
 
 
3. Floting Solar:– जो पानी के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाते हैं और जिसके द्वारा सोलर ऊर्जा का निर्माण किया जाता है उसका काम यह कंपनी करती है! भारत की सबसे पहली Floting Solar Project (455 kWp) उसका निर्माण इसी कंपनी ने किया था ! 
Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Floting Solar PLANT, India first floting solar plant,
Floting Solar Plant
 

 

4. Solar PV + Energy Storage :-  सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के बाद उसे स्टोर करने की भी जरूरत रहती है कंपनी ने इसको समझा और इसके ऊपर काम किया वर्तमान समय में कंपनी Solar PV पर आधारित हाइब्रिड स्टोरेज का निर्माण करती है !

 

Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar Energy storage,
Solar Panel Energy Storage
 
 
5. Operations & Maintenance :– कंपनी इसके अलावा जो सोलर प्लांट है उसके देखरेख और कुछ खराबी आ जाने पर रिपेयरिंग का काम करती है ! कंपनी जब प्लांट का निर्माण करती है, तो उसके साथ Maintenance का काम भी ले लेती है ! जिससे कंपनी को Project पूरा होने के बाद सर्विस के रूप में मुनाफा होता रहता है !

 

Sterling and Wilson Solar Operation, Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar Plant Maintenance.
Solar Panel Maintenance
 
 
आने वाला समय इलेक्ट्रिक का है, ऊर्जा की बढती मांग के कारण Solar Energy का उपयोग किया जाता है ! आप इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश कर सकते है !
 

 

MTAR Technology Stock in Hindi

MTAR Technology हैदराबाद की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है,  यह कंपनी क्लीन एनर्जी, न्यूक्लियर एनर्जी, रक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करती है ! इस क्षेत्र में काम करने वाली है भारत की अग्रणी कंपनी है! सबसे प्रमुख बात यह है कि इस क्षेत्र में भारत में कोई दूसरी और कंपनी नहीं है !

MTAR Technology क्या काम करती है

कंपनी बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है जिसका इस्तेमाल रक्षा क्षेत्र, न्यूक्लियर एनर्जी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में किया जाता है ! कंपनी ISRO, NPCIL( Nuclear Power Corporation of India Limited), DRDO, Bloom Energy, Rafael और Elbit के लिए प्रोडक्ट बनाती है! ये अपने प्रोडक्ट भारत सरकार की कंपनी के लिए बनाती है और बाकि निर्यात से आता है ! इसके रेवेन्यू का 50 % हिस्सा निर्यात से आता है जिसमे ये Bloom Energy को  निर्यात करती है !NPCIL से 23 % रेवेन्यू आता है, और इसरो से 8 % रेवेन्यू आता है ! इस कंपनी में काम करनेेे वाले लोगों के पास इस क्षेत्र में काम करने का एक लंबा अनुभव है, कंपनी ने आज तक जितने भी आर्डर दिए हैं उसमें से एक भी ऑर्डर निरस्त नहीं हुआ है जो कंपनी के लिए सबसे अच्छी बात है! कंपनी काम की गुणवत्ता केेेे ऊपर कोई भी कमी नहीं करती है!

MTAR Technology Share Market में क्यों लिस्ट हुई

  •  कंपनी आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल अपने कार्य को कम करने और पार्ट की पेमेंट करने के लिए करेगी!
  •  कंपनी इसका इस्तेमाल अपने विस्तार के लिए करेगी ! कंपनी का 80 % रेवेन्यू तीन कंपनी से आता है ! कंपनी नई कस्टमर जोड़ने  के लिए इसका इस्तेमाल करेगी
  • कंपनी के जरिए जो अत्याधुनिक मशीन की जरूरत है उसका लिए करेगी

Heranba Industry Business Model

Heranba Industries Limited:-  यह एग्रो  केमिकल के क्षेत्र में काम करने वाली भारत की कंपनी है!  जो कृषि से जुड़े, केमिकल और जानवरों से जुड़े बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है ! भारत मेंं सबसे बड़ी प्राइवेट एग्रो केमिकल कंपनी है ! कंपनी का हर क्षेत्र मेंं काम करती!ये प्रोडक्ट का निर्माण करके उसकी निर्यात और मार्केटिंग का काम भी करती है! 

कंपनी भारत के अलावा 60 से ज्यादा देशों के साथ व्यापार करती है, कंपनी के पास अभी वर्तमान में 9400 से ज्यादा डीलर है! कंपनी चाइना में भी अपना निर्यात करना चाहती है उसके लिए भी काम कर रही है अभी COVID-19 के कारण इसको और भी फायदा हुआ है !
 
कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है:- 
  1. कीटनाशक:- जब फसल में कीट लग जाती है तब कीटों को रोकने के लिए जो दवा  का इस्तेमाल किया जाता है , उसके निर्माण में यह बड़ी कंपनी है कंपनी का मुख्य बिज़नेस भी यही है ! कंपनी इसमेंं 15 से ज्यादा प्रोडक्टट बनाती है कंपनी का प्रमुख बिज़नेस भी यही है !
  2. शाकनाशक या खरपतवारनाशक :- ऐसे रसायन जिसका उपयोग फसल में अवांछित ऊगे हुए पौधे को नष्ट करने के लिए किया जाता है ! उसका यह कंपनी निर्माण करती है  कंपनी इसमें तीन तरह के प्रोडक्टट बनाती है!
  3. फफूंद नाशक:- कंपनी इसके अलावा फफूंद नाशक का भी निर्माण करती है,  कंपनी इसमें  दो प्रोडक्ट का  आते हैं! जो मच्छर, चूहों और 
  4. Intermediate:- कंपनी इसके अलावा बहुत तरक्की रसायन बनाती है जिसका उपयोग कई तरह के केमिकल और दवाइयों के निर्माण के लिए किया जाता है !
  5. Plant Growth :- कंपनी इसके अलावा फसलों में उपयोग होने वाले रसायन का भी निर्माण करती है जो फसल की उपज बढ़ाने के काम आती है
  6. Public Health :–  कंपनी इसके अलावा दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले रसायन का इस्तेमाल करती है जिसमें मच्छरों को रोकने के लिए और चूहों को रुकने के लिए रसायन प्रमुख है !                                                                          heranba industry business model, heranba industry hindi, heranba industry kia kia banati hai,
मुख्य बातें :-
  • कंपनी के पास है बहुत सारे प्रोडक्ट है जो इसे बाकी कंपनियों से अलग बनाती है इसका हर क्षेत्र में उपस्थिति है!
  •  कंपनी भारत में एग्रोकेमिकल के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है!
  •  कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का बहुत अच्छा है यह 60 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट निर्यात करती है!
  •  कंपनी एग्रोकेमिकल के क्षेत्र में 1992 से काम कर रही है इसके पास इसमें अच्छा एक्सपीरियंस है!
कंपनी आईपीओ लेकर क्यों आ रही है:- 
  1. कंपनी को विस्तार करने के लिए पैसे की जरूरत है इसलिए आईपीओ लेकर आ रही है !
  2.  इसके अलावा कंपनी के शेयर होल्डर अपना हिस्सा कम करना चाहते हैं इस कारण भी आईपीओ लेकर आ रही है!
Heranba Industry Reserch & Development:-

कंपनी एग्रो केमिकल इंडस्ट्री में काम करती है , इसमें नई प्रोडक्ट जो है वह लाना पड़ता है इसके लिए कंपनी के पास खुद का रिसर्च सेंटर है , कंपनी न्यू प्रोडक्ट के ऊपर रिसर्च करती रहती है , जो कंपनी के लिए अच्छी बात है इसी कारण कंपनी भारत की अग्रणी कंपनी है ! 
कंपनी के पास प्रतिस्पर्धा बहुत है इसे सरकारी कंपनी और प्राइवेट कंपनी से मिलता है , साथ ही साथ दूसरे देश के पोलिटिकल का भी इस पर प्रभाव पड़ता है !

Heranba Industry Managment 

कंपनी का Managment बहुत अच्छा है, इसके Prometer के पास इस Industry का लम्बा अनुभव है, साथ ही साथ कंपनी के पास बहुत से प्रोडक्ट है, और इसके अलावा कंपनी B2B सेगमेंट में भी काम करती है, आने वाले समय में हमारे देश में ग्रोथ की संभवाना है, आपको इस कंपनी !

Reilttel Company Business Model

 Reiltel Company:- 

यह भारत सरकार के मिनिरतन कंपनी है, जो रेल्वे मिनिस्ट्री के अंदर आती है, देश के सबसे बड़े न्यूट्रल टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है, जो रेलवे ट्रैक के साथ विशेष मार्गाधिकार ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क की स्वामी है। यह ओएफसी नेटवर्क देश के सभी महत्वपूर्ण कस्बों और शहरों एवं कई ग्रामीण क्षेत्रों को कॅवर करता है।

शुरुआत:- रेलटेल को 26 सितंबर, 2000 को ट्रेन नियंत्रण, परिचालन और सुरक्षा के लिए मौजूदा दूरसंचार प्रणाली के आधुनिकीकरण और रेलवे पटरियों के किनारे मार्गाधिकार का उपयोग करके ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाकर राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड और मल्टीमीडिया नेटवर्क तैयार करने के लिए इस कंपनी को बनाया गया था। वर्तमान में, रेलटेल का ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क 58,742 रूट किलोमीटर की दूरी कॅवर करता है और भारत कस्बों और शहरों से होते हुए 5,848 रेलवे स्टेशनों को कॅवर करता है।
यह क्या काम करती है:- रेलटेल का भारतीय रेलवे के साथ एक स्ट्रटीजिक संबंध है और यह स्टेशनों और ट्रेनों में वीडियो निगरानी प्रणाली जैसी मिशन क्रिटिकल कनेक्टिविटी सेवाएं के प्रावधान सहित, ‘ई-ऑफिस’ सेवाएं तथा स्टेशनों के बीच शॉर्ट हॉल कनेक्टिविटी कार्यान्वयन करने और भारतीय रेलों में विभिन्न संगठनों की सहायता करने के लिए लाँग हॉल कनेक्टिविटी की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्य करती है। रेलटेल भारत में कान्टेंट ऑन डिमान्ड सेवा और प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सहित विभिन्न यात्री सेवाओं का भी उत्तरदायित्व निभाती है ! यह कंपनी भारतीय रेलवे की जहां भी इकाई है उन्हें कनेक्टिविटी से सेवा देती है!
 कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर स्टेशन में वाईफाई लगाने का काम भी किया था, कंपनी वर्तमान में 5600 स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा देती है !  इसके साथ ही कंपनी ने ही ऑफिस की सुविधा भी देती है जिसने बिना कागज के काम होता है आप सारा काम ऑनलाइन कर सकते हैं! 
रेल ट्रैक के पास गुरुग्राम और सिकंदराबाद में डाटा स्टेशन भी है, जिसके द्वारा क्लाउड,ई-ऑफिस, आधार प्रमाणीकरण जैसी सेवाएं देती है !  अभी वर्तमान में भारत सरकार के आदेश अनुसार कि देश का डाटा देश में ही रहेगा इसके लिए भी कंपनी काम कर रही है, और अपने डाटा सेंटर का विस्तार कर रही है! 
कंपनी इसके अलावा दूरदराज के गांव में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए भी काम कर रही है, वह अपने ब्रॉडबैंड के द्वारा के गांव में इंटरनेट सुविधा प्रदान करती है ! कंपनी के पास अभी वर्तमान में कोई कर्ज से नहीं है, कंपनी ना केवल रेलवे की बल्कि भारत सरकार की और दूसरे कंपनियों की भी मदद करती है ! कंपनी की योजना देश के हर स्टेशन में इन्टरनेट पहुंचाने की है जिसमें 400 से 500 स्टेशन बचे हुए हैं ! 

B2B बिजनेस मॉडल क्या है !

B2B का मतलब होता है बिजनेस से बिजनेस, जब कंपनी जो Business करती है वो दूसरे कंपनी के साथ करती है ! ये  प्रोडक्ट डायरेक्ट कस्टमर को ना बेच किसी दूसरे कंपनी को  बेचती है यानी कंपनी जो है प्रोडक्ट कस्टमर के लिए ना बनाकर किसी दूसरे कंपनी के लिए बनाती है !

B2B बिजनेस के फायदे:-
B2B बिजनेस के बहुत से फायदे हैं इसमें आप प्रोडक्टर कस्टमर के लिए ना बनाकर किसी कंपनी के लिए बनाते हैं तो इससे आपका जो सेल्स कॉस्ट है वह कम लगता है और आप अपने प्रोडक्ट  के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसमें  सुधार जो है कर सकते हैं ! 

 B2B बिजनेस में आप अपनेेे कस्टमर को अच्छी दे सकते हैं! इसमें b2c सेगमेंट से कंपटीशन कम पड़ता है , लेकिन आपको शुरूवात में कस्टमर बनाने में बहुत दिक्कत होती है!

Steel Bird Company Business Model

Steel Bird कंपनी ऑटोमोबाइल क्षेत्र में प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है ! यह कंपनी सबसे ज्यादा अपने हेलमेट के लिए जानी जाती है इसके हेलमेट बहुत अच्छे होते हैं इसी वजह से बहुत से लोग इसके हेलमेट पसंद करते है !  लेकिन यह हेलमेट बनाने के अलावा और भी बहुत से प्रोडक्ट बनाती है,  यह कंपनी ऑटोमोबाइल क्षेत्र के 28 सौ से ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है !

कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है:- 

  1.  रबर:- कंपनी ऑटोमोबाइल क्षेत्र के बहुत से रबड़ के प्रोडक्ट बनाती है इनमें Mat, Damper  Gasket, Oil ring, ब्रेक पैड भी बनती है,  इस उपयोग कार से लेकर साइकिल में होता है!                                                  
  2. एयर फिल्टर:– ये कंपनी कार के एयर फिल्टर बनाने का काम भी करती है! साथ ही साथ इसका उपयोग जो है वह Compressor में भी होता है!                                                                                                       
  3. फ्यूल फिल्टर:- यह कंपनी गाड़ियों के फ्यूल फिल्टर की बनाती है उसका उपयोग कार से लेकर बाइक में होता है! कंपनी ने इसके साथ 1963 में स्टार्ट किआ था !                                                                                                                                                  
  4. ऑइल फिल्टर:- यह कंपनी गाड़ियों के ऑइल फ़िल्टर  बनाने का काम भी करती है!
  5.  हेलमेट :–  यह कंपनी हेलमेट बनाने में दुनिया की अग्रणी कंपनी है, इसके हेलमेट की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है ! 

स्टील बर्ड कंपनी को लोग स्टील बर्ड कंपनी हेलमेट के नाम से जानते है ! स्टील बर्ड हेलमेट भी स्टील बर्ड ग्रुप की कंपनी है ! STEEL बर्ड कंपनी ने इसकी शुरवात 1976 मे किया था और तब से यह कंपनी उसमे न्यू इनोवेशन करती जा रही है ! यह कंपनी भारत के अलावा 15 और देश में काम करती है !

TATA Group की कौन कौन से कंपनी है ?

टाटा ग्रुप भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित कंपनी में से एक है ! इस कंपनी की शुरुआत जमशेदजी टाटा(Jamsetji Tata) ने 1868 में की थी! वर्तमान में इसका हेड क्वार्टर इंडिया में है इसके अंतर्गत 30 कंपनियां आती है ! यह वर्तमान में 100 से ज्यादा देशों के साथ व्यापार करती है !

यह भारत का सबसे पुराना ग्रुप है जो दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहा है, टाटा समूह अपने बेहतर टेक्नोलॉजी और क्वालिटी के लिए जानी जाती है !  हम टाटा समूह की कंपनियों के बारे में आपको बताते हैं !
1. Tata Consultancy Service:- यह दुनिया की अग्रणी आईटी कंपनियों में से एक है जो सॉफ्टवेयर और बहुत तरह बिजनेस सर्विस जो प्रोवाइड करते हैं! यह TATA Group की Market Capitilization के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी है, इसमें पूरी दुनिया में 6 लाख से अधिक लोग काम करते है, यह न केवल भारत में काम करती है बल्कि इसके अलावा यह पूरी दुनिया में काम  करती है!

Tata Consultancy Service, TCS KIA KARTI HAI, TCS BUSINESS MODEL,  TCS BUSINESS SEGMENT
TATA Consultancy Services
2. TATA STEEL:-  यह टाटा समूह की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है टाटा स्टील स्टील के प्रोडक्शन में दुनिया की अग्रणी कंपनी है,  वर्तमान में इसकी उत्पादन क्षमता 33MnTPA है!  इस कंपनी की शुरुआत जमशेदपुर इंडिया में 1907 में हुई थी वर्तमान में इसमें 65 हजार से ज्यादा व्यक्ति काम करते हैं !
Tata steel, tata steel production capacity
TATA STEEL
3. TATA MOTORS:- टाटा मोटर की शुरुआत 1945 में हुई थी तब यह कंपनी कमर्शियल व्हीकल और उसके पार्ट जो है वह बनाती थी वर्तमान समय में यह कमर्शियल और मैसेंजर दोनों तरह के भी कल बनाती है साथ ही साथ कंपनी अभी इलेक्ट्रिकल कार के ऊपर काम कर रही है!

TATA MOTER COMPANY
TATA Motors
4. TATA CHEMICAL:-  टाटा केमिकल की शुरुआत में टाटा नमक और सोडा बनाने की बिजनेस से किया था लेकिन वर्तमान समय में यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोडे का उत्पादन करने वाली कंपनी है टाटा केमिकल जो है एग्रीकल्चर डीटेल्स इन ग्लास और दूसरी बहुत तरह के केमिकल बनाने का काम जो है वह करती है, जिसका उपयोग पार्ट बनाने और साथ ही साथ दवाई कीटनाशक बनाने में किया जाता है !

Tata Chemical, tata chemical product, Tata chemical business model
TATA CHEMICAL Limited
5. TATA POWER:- यह भारत की सबसे बड़ी पावर कंपनी है !  यह कंपनी इलेक्ट्रिकल एनर्जी का प्रोडक्शन रिन्यूएबल एनर्जी,  पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम जो है वह करती है यह कंपनी अभी वर्तमान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही है सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इसके बहुत सारे प्रोजेक्टर अभी कार्यकर्ता हैं! टाटा पावर जो है वह इलेक्ट्रिकल वाहनों के चार्जिंग स्टेशन  बनाने का काम भी कर रही है !
Tata power, tata power company
TATA POWER
6. Indian Hotel:– इंडियन होटल बी टाटा ग्रुप की कंपनी है मुंबई का प्रसिद्ध ताज होटल वह इसी कंपनी का ! यह कंपनी हॉस्पिटल, होटल, रिजॉर्ट, जंगल सफारी, और महल की देखरेख तथा उनकी मेंटेनेंस का काम देखती है ! इसके 12 देशों में 80 जगह में 196 होटल है! जिसमें 20000 से ज्यादा कमरे और 25000 लोग काम करते है!

Indian Hotel, indian hotel company
Indian Hotel
यह सभी कंपनी टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी में से एक है इसके अलावा भी और भी बहुत सी कंपनी है, और Subsidery कंपनी है, अगर यह भारत का सबसे बड़ा और पुराना ग्रुप है!

GMR Infrastructure Business Model

GMR Infrastructure यह रिटेल क्षेत्र की कंपनी है इस कंपनी का काम जो है एअरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर,  निर्माण करना ! इस कंपनी का Head Quarter  न्यू दिल्ली में है ! यहां भारत की सबसे तेज बढ़ने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कंपनी है !

इस कंपनी की शुरुआत 1978 में Grandhi Mallikarjuna Rao ने की थी !  यह कंपनी भारत के अलावा नेपाल इंडोनेशिया सिंगापुर फिलिपिंस तुर्की और ग्रीस में भी काम करती है !

GMR Infrastructure  कौन कौन सा बिजनेस करती हैं :- 

  1. Energy:- जीएमआर ग्रुप भारत में एनआरसी के चित्र में काम करने वाली अग्रणी कंपनी है यह हाइड्रो पावर कोल पावर नेचुरल गैस सोलर पावर प्लांट बनाती है ! इसके बहुत से पावर प्लांट अभी कार्यरत में है !
  2. Airports:- कंपनी ने इस क्षेत्र में एंट्री 2003 में की थी कंपनी जो है भारत के पास एयरपोर्ट बनाने का काम जो है कर रही है और बहुत से काम कंप्लीट भी हो गए हैं!कंपनी Airpot का बिज़नेस GMR Aerospace के नाम से करती है !
  3. Transportation:-  जीएमआर ग्रुप भारत में बहुत सी रोड और हाईव को बनाने का काम जो है वह कर रही है इनमें से कुछ कंप्लीट हो गए हैं और कुछ होने वाले हैं !
  4.  Urban Infrastructure:– यह शहरी क्षेत्र में बहुत से प्रोजेक्ट बनाने का काम कर रही है !
  5. Sports:- इसके अलावा कंपनी जो है स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काम करती है उन्होंने दिल्ली कैपिटल के पार्टनर है!

GMR Infrastructure Reveanu  कहा कहा से कमाती है :-

  1. GMR Infrastructure सबसे ज्यादा Reveanu  एयरपोर्ट के बिजनेस से आता है, इसका 70% रिवेन्यू इसी से आता है, कंपनी की एयरपोर्ट के बिजनेस में जब एयरप्लेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग करती है तब उसे कुछ चार्जर देना रहता है इसके साथ ही उन्हें एयरप्लेन कंपनी को कई तरह के चार्ज देने होते हैं जहां से उसका रिवेन्यू आता है ! 
  2. GMR Infrastructure  का दूसरा सबसे बड़ा बिजनेस ईपीसी का है,  यहां से कंपनी का  12% रेवेन्यू आता है! कंपनी इसके अंतर्गत हाईवे, रेलवे कंस्ट्रक्शन, और पावर प्लांट का  निर्माण करती है !
  3. GMR Infrastructure  का तीसरा बिजनेस है, पावर का इसमें वह कोयला और इलेक्ट्रिकल एनर्जी को बेचकर रेवेन्यू जेनरेट करती है कंपनी का इससे करीबन 8% रेवेन्यू इससे आता है!
  4. कंपनी का अगला बिजनेस है रोड का इसमें वह टोल प्लाजा से जो इनकम होता है, वह है  साथ ही साथ रोड का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का काम करती है जहा से इसका रेवेन्यू आता है कंपनी का 6 से 7% रेवेन्यू इसी से आता है !

BSE History

BSE Bombay Stock Exchange:- मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है !  भारत  दो स्टाक एक्सचेंज है! एक का नाम है BSE और दूसरे का नाम है NSE (National Stock Exchange) BSE और NSE दोनों को SEBI ही रेग्युलेट करती है!

 BSE कि शुरुआत 1875 में हुआ था तब इनके पास केवल पांच व्यक्ति थे जिन्होंने BSE कि शुरुआत कि थी शुरुआत में पैसा और जगह ना होने के कारण एक बरगद के पेड़ के नीचे हि ईनका काम होता था! कुछ समय के बाद इनके पास और व्यापारी जो है वह जुड़ते गए और फिर ईन सब ने मिलकर एक संस्था बनायी और साथ ही साथ दलाल स्ट्रीट मे एक जगह किराये पर ले लिया जहां इनका पूरा काम जो है वह होने लगा था लेकिन शुरुआत में इसका नाम The Native Share And Stockbrocker Association कंपनी था! बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज तक दिया गया!

   पहले शुरुआत में बीएससी का काम 12:00 बजे शुरू होता था और 2:30 खत्म हो जाता था पहले सारे काम Open Out Cry यानी बोली लगा कर कि जाती थी ऊसे समय जो बोकर होते थे ऊनकी आवाज ऊची होनी जरूरी होती थी!  पहले सारा काम कैश ( नकद)  में होता था व्यापारी कैश लेकर लेनदेन करने आते थे और उन्हें जो शेयर मिलता था वह शेयर खरीदने के 30 से 50 दिनों के बाद मिलता था कई बार तो शेयर मिलने में 6 महीने पर लग जाते थे लग जाते थे ! अब तो आप शेयर किसी भी दिन खरीद और बेच सकते हैं मार्केट टाईम में और डिलीवरी में शेयर खरीदने की 2 दिन बाद आपके पास आपके डीमैट अकाउंट में आ जाता है! 

BSE क्या काम करती है :-

BSE स्टाक एक्सचेंज कम्पनी है! BSE में किसी भी कंपनी के जो बीएससी में लिस्टेड है उसके स्टाक को  खरीद सकते हैं बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप इक्विटी, कमोडिटी मेंटल हो गया यह सारी चीजें आप खरीद और बेच सकते हैं! 
BSE का बिजनेस :- कम्पनी का मुख्य बिजनेस एक्सचेंज का है, बीएसई में 5000 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड है कंपनी के बीच जो भी ट्रांजैक्शन होता है BSE एक ब्रोकर का काम करती है, जब भी हम शेयर को खरीदते या बेचते हैं तो Transition के कुछ पैसे चार्ज करती है! 

BSE  को फायदा कैसे होता है

1. जब भी कोई कम्पनी शेयर मार्केट में आती है तो वह कुछ पैसे जो है वह चार्ज करती है! 
2. BSE का अपना सॉफ्टवेयर है जिसमें किसी  भी शेयर के प्राइस लाइव ट्रेडिंग होता है इससे भी कंपनी पैसे कमाती  है!
3. BSE जब हम ट्रेडिंग करते हैं तो टैक्स के रूप में कुछ चार्ज करती है! 
4. जब हम बीएससी में ट्रेडिंग करते हैं तब उसे सॉफ्टवेयर के लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है !