क्या ऑप्शन बेचने में अनलिमिटेड रिस्क होता है?

बहुत से लोग जो कि ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं या करना चाहते है उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि जब आप ऑप्शन को खरीदते हैं तब आपका रिस्क कम होता है लेकिन जब आप ऑप्शन को बेचते हैं तो आपके पास अनलिमिटेड रिस्क होता है! लोग सोचते हैं कि जो ऑप्शन बेचता है उस ऑप्शन की कीमत कितनी भी अधिक बढ़ सकती है लेकिन जो ऑप्शन को खरीद रहा है उसके पास अधिकतम वही पैसे का नुकसान हो सकता है जितने पैसे का वह ऑप्शन है!

जब आप Option को बेचते हैं तो आपके उस ऑप्शन को जिस कीमत के स्ट्राइक प्राइस पर आपने बेचा है वह कितना भी ऊपर बढ़ सकता है लेकिन उस ऑप्शन में आपको अनलिमिटेड नुकसान होगा या नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है कोई भी Option वैसे कहने को तो उसकी कीमत कुछ दिनों में कई गुनी हो सकती है लेकिन ऐसा बहुत ही कम बार होता है आपको शेयर मार्केट में अनलिमिटेड नुकसान तभी होगा जब आप अपना Stop-Loss नहीं लगाएंगे अगर आपने अपना स्टॉप लॉस लगाया हुआ है तो आपको एक निश्चित पैसे से अधिक कभी भी नुकसान नहीं होगा ऐसा स्टॉप लॉस ना केवल बेचने में काम आता है बल्कि खरीदने में भी काम आता है!

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Option को खरीदने में हम स्टॉप लॉस कैसे लगाए जिससे कि हमें अधिक नुकसान ना हो, कई लोगो की यह आदत होती है वे किसी ऑप्शन Call या Put को खरीदते है, उसके बाद जब उसकी किमत कम होने लगती है तो उसमे भी वे Averaging करने लगते है जिससे उनको जितना हानि होना था उससे भी अधिक नुकसान होता है, अगर आप ऑप्शन को खरीदते है तो और उसमे स्टॉप लॉस नहीं लगाते है या सही समय पर निकल नहीं पाते तो आपको लंबा नुकसान हो सकता है!

What is Short Selling

जब आपके पास कोई चीज़ है नहीं और आप उस चीज को दूसरे को बेच देते हो इसको हम Short Selling कहते है इसमें आप जिसको बेच रहे हो वः आपके पास नहीं है, लेकिन आपको लग रहा है कि आने वाले समय में उसकी किमत और कम होने वाली है, आप आने वाले समय में उसको सस्ता में खरीद सकते है, तो ऐसे में आप उसको पहले किसी को बेच देते हो, और फिर खरीद सकते है!

Short Selling आप Trading कर के पैसा कमा सकते है, आपको पहले यह पता करना है की ऐसा कोण सा शेयर है जिसमे आने वाले समय में गिरावट आने वाली है, उसके बाद पहले आपको उसको बचना है फिर बाद में खरीदना होता है, ऐसा कर के आप पैसा कमा सकते है!

Technical Analysis Time Frame

Trading

जब हम किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तब Time Frame का बहुत अधिक महत्व होता है, आप किस टाइम फ्रेम में किस शेयर का एनालिसिस कर रहे है उसके आधार पर यह तय होता है की आपकी एनालिसिस सही होगी या नहीं!

टाइम फ्रेम किसको कहते है?

जब आप Candlestick चार्ट में एक कैंडल या LINE चार्ट में एक पॉइंट जितने समय का होता है उसको हम उस चार्ट का टाइम फ्रेम कहते है, आप अपने ट्रेडिंग टर्मिनल में जिस भी टाइम फ्रेम का चार्ट देखना चाहते है, उस टाइम फ्रेम का चार्ट देख सकते है!

सही टाइम फ्रेम का चुनाव कैसे करे

शेयर मार्केट में सही टाइम फ्रेम का चुनाव करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की आप कितने समय के लिए शेयर में ट्रेडिंग करना चाहते है, अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए एनालिसिस कर रहे है तो उसके लिए टाइम फ्रेम अलग होगा, वही स्विंग ट्रेडर और पोजीशन ट्रेडिंग के लिए फ्रेम दूसरा होगा! आप किस तरह के ट्रेडर या निवेशक है, उसके आधार पर आपको टाइम फ्रेम को चुनना चाहिए, तभी आप एक अच्छा ट्रेडर बन सकते है!

Best Time Frame For Intraday Trading

जब लोग इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो वे 1-2 मिनट के कैंडल के आधार पर ट्रेडिंग करते है जबकि 1 से 3 मिनट कैंडल पर ट्रेडिंग करते है, जबकि ये काम Scalper Trader करते है अगर आप एक इंट्राडे ट्रेडर है, तो आपको शुरू में 10 मिनट से 5 मिनट का चार्ट को देखना चाहिए, जो एक इंट्राडे ट्रेडर के लिए सही होता है!

Buy Today Sell Tomorrow BTST In Hindi

 BTST या Buy Today Sell Tomorrow का मतलब होता है, किसी शेयर को आज खरीदना और कल बेच देना, इसमें आप किसी शेयर को एक दो दिन के भीतर ही कुछ मुनाफा या नुकशान ले कर बेच देते है, आप इसमें Short Selling भी कर सकते है ! जब आप Intraday Trading करते है तो आपको शेयर को उसी दिन बेच कर जाना होता है, जबकि इसमें आप को अगले दिन उसे बेचना होता है!

Buy Today Sell Tomorrow करने का तरीका

BTST करने का तरीका यह होता है कि आपको 2;30 से 3:30 के बीच किसी शेयर जो कि Trend में है उसमे अपने Risk के हिसाब से Position बनानी होती है, इसमें आपको Techanical Analysis कि मदद ले सकते है और फिर उसके बाद आप उसे अगले दिन उसको बेच देते है, इसमें आप को Dicipline का पालन करना जरूर है, बहुत से लोग जिसमे उसको नुकशान होता है, वे उसको रखे रखते है, ऐसा करना गलत है अगर आपने BTST के लिए शेयर को ख़रीदा है तो अगले दिन हर हाल में बेचना है! अगर कोई शेयर जिसमे आपको मुनाफा हो रहा है और Chart में शेयर मजबूत लग रहा है तो उसे अगले दिन के लिए भी रख सकते है!
 

Buy Today Sell Tomorrow में क्या नुकसान हो सकता है

  • अगर आप BTST करते है तो सबसे बड़ी समस्या मार्केट बंद होने के बाद कोई ख़राब खबर आ जाने के कारण होती है!
  • अगर मार्केट में कोई बड़ा Move आ जाता है तो हमे नुकसान हो जाता है !
  • बहुत बार ऐसा होता है कि हमे BTST में मुनाफा बहुत कम होता है और जब नुकसान होता है तो बड़ा होता है !
  • लोगो का BTST में बर्बाद होने का सबसे बड़ा कारण है की वे अपना Position बहुत बड़ा ले कर जाते है आप अगर Leverage ले कर Trading कर रहे है तो आपको उतना ही Position के साथ BTST करना चाहिए जिससे की आप अगर शेयर अगले दिन 10 से 20% ऊपर या नीचे खुले तो आप उसके लिए तैयार हो!
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में … Read more

Share Market Divergence क्या होता है

Share Market Divergence का मतलब होता है, जब हम किसी Stock का Analysis कर रहे होते है, Indicator के द्वारा तब जब दो Indicator मिल कर कोई Conformation नहीं देता, यानी एक आपको शेयर में गिरावट का संकेत दे और एक तेज़ी का तब हम उसको Divergence कहते है!

शेयर मार्केट में किसी भी चीज़ की चाल निश्चित नहीं होता है आप किसी भी Idicator या System का उपयोग कर ले वह हर समय सही Result दे ऐसा जरुरी नहीं है, इसलिए हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने से पहले हम बहुत से Tool का उपयोग करते है ताकि हमरा गलत होने की संभावना कम से कम हो ! जैसे आप किसी शेयर का एनालिसिस कर रहे हैं और एक इंडिकेटर उस शेयर को खरीदारी की राय देता है जबकि दूसरा इंडिकेटर उसे बेचने की तब इसी को ही हम Divergence कहते है! 
आमतौर पर आपने देखा होगा की कोई शेयर अपने Uptrend में है, शेयर अपने High के ऊपर High बंद हो रहा है, लेकिन Indicator जैसे MACD, RSI, Band, etc Downtrent में होता है य़ह Share Market Divergence के कारण होता है!

Types of Stock Divergence in Hindi

 
Positive Divergence:- जब शेयर ( प्राइस ) में गिरावट हो रही है और इससे जुड़ा हुआ जो इंडिकेटर है वह ऊपर की ओर जा रहा हो तब हम इसे Positive Divergence कहते है, इसमें आपको शेयर में खरीदारी करनी होती है!
Negative Divergence:- जब शेयर ऊपर की और जा रहा हो और इससे जुड़ा हुआ जो इंडिकेटर नीचे की तरफ यानी उसमे गिरावट आ रही है तब हम इसे Negative Divergence कहते हैं इसमें आपको शेयर में मंदी करनी होती है !

Share Market Divergence क्यों होता है 

जब कोई शेयर ट्रेंड में है तेज़ी या मंदी की ओर एक समय ऐसा आता है जब उसका Trend कमजोर होने लगता है ऐसे में उससे जुड़े हुए जो इंडिकेटर है वह इस बात का संकेत करते हैं लेकिन जब हम इसी के साथ कोई दूसरा इंडिकेटर उपयोग करते हैं जो कि Trend पर आधारित नहीं होता या वह Trend मे हुए इस बदलाव की गणना नहीं कर पाता जैसे Price Action, ADX तब हमें चार्ट में Divergence देखने को मिलता है !

Stock Market Divergence, Stock divergene kya hota hai, divergence in hindi, Stok Divergence Trading,
Stock Divergence

Stock Market Divergence Trading 

जब आपको किसी शेयर में Divergence नजर आए तो केवल इसी के आधार पर आप किसी शेयर को खरीदने या बेचने का फैसला नहीं करते आपको इसके साथ और भी दूसरे Indicator या Signal का इंतजार करना चाहिए और उसके बाद ही किसी शेयर को खरीदने या बेचने का फैसला करना चाहिए ! आप केवल इसी के आधार पर Trading नहीं करना चाहिए, किसी शेयर में Divergence का मतलब है कि शेयर की चाल अब कमजोर हो रही है और इसमे Correction आने की संभावना है!

Scalping Trading क्या होता है

आप सभी तो इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानते ही होंगे इसमें जब आप किसी शेयर को खरीदते हैं उसके बाद उस शेयर को उसी दिन बेचना होता है इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं! इसके अलावा ट्रेडिंग करने का एक और तरीका है जिसमें आप बहुत कम समय के लिए किसी शेयर को खरीदते हैं और उसके बाद बहुत थोड़े मुनाफे या नुकसान के साथ कम समय में ही उस शेयर को बेच देते हैं इसे हम Scalping कहते हैं! यह बहुत कम समय के लिए लिया हुआ ट्रेड होता है जिसमें हम अपनी पोजीशन को 5 से 10 मिनट के अंदर ही काटना होता है, इस काम को करने के लिए बहुत ही तेजी से फैसले लेने की जरूरत होती है आपको अच्छे Moment, Volatile  वाले शेयर को चुनना होता है जिसमें कोई Brackout या Brackdown हो रहा हो और उसके बाद Bid और Ask को देख कर अपने सौदे को पूरा करना होता है!

Scalping से पैसा कैसे कमाए

Scalping कर के पैसे कमाना किसी और तरीके से पैसे कमाने से सबसे मुश्किल काम होता है और इसमें आपको बहुत ही धीरज के साथ सही समय का इंतजार करना होता है एक बार जब शेयर आपके सोचे हुए लेबल के पास आता है तब आपको टेड करना होता है, इसमें आपको अधिक स्किल और अनुशासन के साथ ट्रेड करना होता है, इसमें आप को ट्रेड में मुनाफा कम होता है, इसके कारण आपको अधिक मात्रा में ट्रेड करना होता है !
इसमें जो सौदा आपका गलत हो जाता है, उससे तुरंत निकलना होता है, ऐसा नहीं करने पर आपको जो बाकी ट्रेड में फायदा हुआ है उसको भी आप खो देंगे !

Scalping trading, scalping trading kya hota hai,
Scalping Trading

 स्केल्पिंग करने का सिद्धांत

कोई भी शेयर ना तो एक सीधे रेखा में ऊपर जाता है और ना ही नीचे कोई भी शेयर जो कि अपने एक Trend में है उसने बीच-बीच में Correction आता है, जब शेयर में Correction आता है वहीं समय होता है एक  Scalper Trader के लिए की वह उस शेयर में Trading कर के पैसा कमाए, इसके अलावा जब कोई शेयर अपने Range, Support, Resistance के पास रहता है और फिर वहां से ब्रेकआउट होता है तब शेयर में अच्छा चाल आती है, तब आप उस शेयर में Entry कर के उसमे से पैसा कमाते है !

Scalping Trading करने के फायदे

  • इससे आप अपने पैसे को बहुत कम समय में बढ़ा सकते हो !
  • इसमें आप को मार्केट के Overnight Risk नहीं रहता है !
  • इसमें आप को अधिक ट्रेड करने होता है, जिससे आप शेयर मार्केट के बारीकियो को आसनी से समझ सकते है !
  • Scalping Trading में आप हर तरह के मार्केट में पैसा कमा सकते हो !

Average True Range

Average True Range इसकी मदद से हम किसी की शेयर को उस Time Frame कितना ऊपर या नीचे जा सकता है उसका अनुमान लगाते हैं, यह किसी से शेयर की Volatility को बताता है! 

जब हम किसी से अपने निवेश करते हैं, तब वह शेयर उसके बाद ऊपर या नीचे जाता है इस इंडिकेटर की मदद से वहां कितना ऊपर या नीचे जा सकता है बिना अपने Trend को बदले उसका पता करते हैं ! अगर कोई शेयर अपने ATR से ऊपर की ओर जाने सकता है तो इसका मतलब होता है कि उस दिन में आने वाले समय में Volatility बढ़ रही है और यह और बढ़ने वाली है, इसका उपयोग Trend Reversal का पता करने के लिए किया जाता है !
जैसे आपने देखा होगा कि जब हमारे देश का बजट प्रस्तुत किया जाता है उस समय या फिर आरबीआई या सरकार कोई नया फैसला लेने वाली होती है तो उस समय मार्केट में उतार चढ़ाव कभी ज्यादा बढ़ जाता है, और इससे ATR भी बढ़ने लगता है, जब आप किसी शेयर में अगर Trading कर रहे है तो पहले उसका ATR जरूर पता कर ले अगर किसी का यह बहुत कम है तो आपको उसमे Trading नहीं करनी चाहिए !
Average True Range इंडिकेटर का उपयोग आमतौर पर स्टॉप लॉस लगाने और Trade से बाहर निकलने के लिए किया जाता है, अगर किसी शेयर का जो कि Uptrend में है और उसका Average True Range कम होने लगता है तो इसका मतलब यह है कि जो Trend है वह कमजोर हो रही है लेकिन आपको किसी भी तरह का फैसला सिर्फ एटीआर को देखकर नहीं करना है इसकी लिए आपको और भी दूसरे इंडिकेटर है, उसका उपयोग करना है !
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more

Downtrend Share in Hindi

जब भी कोई शेयर नीचे की तरफ जा रहा होता है तब हम उसे Downtrent कहते हैं उसमें शेयर जब नीचे की ओर जा रहा होता है तब बीच-बीच में उसमें उछाल (Correction ) आती है और यह अपने पुराने वाले ऊंचाई को नहीं काट पाता है, और उसके बाद उसमे और गिरावट आती है,इसी को हम Downtrent कहते हैं !

 

 

 
ऊपर आप देख सकते हैं यह शेयर लगातार नीचे की ओर जा रहा है ! यह शेयर्ड जब भी ऊपर की तरफ जाने की कोशिश करता है उसमें फिर से गिरावट आ जाती है और यह जहां पास से गिरावट आती है वह उसका Resistance कहलाता है !
 
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
  • What is Scaling in Share Market
    अगर आप Scaling का मतलब आम तौर पर यह होता है की किसी चीज़ को बढ़ाना यानी कोई भी चीज़ अभी जितना है आप उसको आसनी से और कितना बढ़ा सकते है, कोई भी बिज़नेस जो अगर जो Scalable नहीं है तो उसमे काम करने वाली कंपनी अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी, जैसे कोई … Read more
  • How to Scale A Trade
    लोगो के साथ एक सबसे बड़ी परेशानी यह होती जिसके वजह से वे पैसा नहीं कमा पाते है वह है जिस ट्रेड उसका अच्छा होता है उसमे बड़ा पैसा नहीं कमा पाना, जिस तरह से कोई भी क्रिकेटर हर बल पर चौका या छक्का नहीं लगा सकता है और ना ही हर बॉल पर वह … Read more
  • Scalping Trading क्या होता है
    आप सभी तो इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानते ही होंगे इसमें जब आप किसी शेयर को खरीदते हैं उसके बाद उस शेयर को उसी दिन बेचना होता है इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं! इसके अलावा ट्रेडिंग करने का एक और तरीका है जिसमें आप बहुत कम समय के लिए किसी शेयर को खरीदते हैं … Read more
  • Band Trading in Hindi
    यह एक ऐसी ट्रेडिंग करने का तरीका है जिसमें आप उस चीज में Trading करते हैं जो एक रेंज में रहती है ! इसमें आप शेयर को जब वह अपने आप Trend में रहता है Overbought कंडीशन में तब आप उसको बेच देते हैं और जब नीचे की रेंज में रहता है Oversold तब आप … Read more

Uptrend Share in Hindi

जब भी शेयर मार्केट में कोई शेयर ऊपर की तरफ जाता है तब हम उसे अब Uptrend कहते हैं, इसमें शेयर हर बार नया ऊंचाई बनाता है और जो उसका नीचे वाला हिस्सा अपने पुराने वाले से ऊपर रहता है !

Share Uptrend in Hindi,
Uptrend Stock
ऊपर में जो चार्ट दिया हुआ है उसमें आप देख सकते हैं कि शेयर ऊपर की ओर जा रहा है लेकिन बीच-बीच में उस में गिरावट Correction आ सही है लेकिन शेयर जो है अपने पुराने वाले से नीचे नहीं जा रहा है इसी को हम Uptrend कहते हैं !

Uptrend Share Trading

जब भी कोई शेयर Uptrend में होता है तो आपको उसने केवल खरीदारी ही करनी रहती है, अगर आप उस में बेचकर पैसा कमाने की कोशिश करेंगे तो आपको उतना फायदा नहीं होगा जितना आपको शेयर को खरीद कर फायदा होगा ! ऐसे शेयर को खरीदने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आपको उससे जब उसमें थोड़ी गिरावट आए तब उसे खरीदना रहता है या फिर जब थोड़ा गिरावट होकर ऊपर की ओर जाने के लिए तैयार हो !
कभी भी आप एक ही शेयर में खरीद कर और बेच कर पैसा नहीं कमा सकते
 आप किसी शेयर में जो Uptrend है उसमे आप केवल खरीदारी करे उसमे Correction में शेयर को बेच कर पैसा कमाने कि कोशिश कभी नहीं करनी चाहिए !
  • क्या ऑप्शन बेचने में अनलिमिटेड रिस्क होता है?
    बहुत से लोग जो कि ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं या करना चाहते है उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि जब आप ऑप्शन को खरीदते हैं तब आपका रिस्क कम होता है लेकिन जब आप ऑप्शन को बेचते हैं तो आपके पास अनलिमिटेड रिस्क होता है! लोग सोचते हैं कि जो ऑप्शन … Read more
  • What is Short Selling
    जब आपके पास कोई चीज़ है नहीं और आप उस चीज को दूसरे को बेच देते हो इसको हम Short Selling कहते है इसमें आप जिसको बेच रहे हो वः आपके पास नहीं है, लेकिन आपको लग रहा है कि आने वाले समय में उसकी किमत और कम होने वाली है, आप आने वाले समय … Read more
  • Technical Analysis Time Frame
    जब हम किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तब Time Frame का बहुत अधिक महत्व होता है, आप किस टाइम फ्रेम में किस शेयर का एनालिसिस कर रहे है उसके आधार पर यह तय होता है की आपकी एनालिसिस सही होगी या नहीं! टाइम फ्रेम किसको कहते है? जब आप Candlestick चार्ट में एक … Read more
  • Buy Today Sell Tomorrow BTST In Hindi
     BTST या Buy Today Sell Tomorrow का मतलब होता है, किसी शेयर को आज खरीदना और कल बेच देना, इसमें आप किसी शेयर को एक दो दिन के भीतर ही कुछ मुनाफा या नुकशान ले कर बेच देते है, आप इसमें Short Selling भी कर सकते है ! जब आप Intraday Trading करते है तो आपको … Read more
  • Share Market Divergence क्या होता है
    Share Market Divergence का मतलब होता है, जब हम किसी Stock का Analysis कर रहे होते है, Indicator के द्वारा तब जब दो Indicator मिल कर कोई Conformation नहीं देता, यानी एक आपको शेयर में गिरावट का संकेत दे और एक तेज़ी का तब हम उसको Divergence कहते है! शेयर मार्केट में किसी भी चीज़ … Read more

Intraday Trading in Hindi : Investing Clubs

जब हम किसी शेयर को खरीदते हैं और कुछ समय के बाद उसे  बेच देते हैं इसे Trading कहते हैं, आप किसी Share को खरीदने के कितने समय के बाद बेचते  हैं उस हिसाब से Trading दो प्रकार से बांटा गया है एक होता है  Interaday Tradingऔर एक होता है  Swing Trading !

 Interaday Trading में आपको शेयर आपने जिस दिन खरीदा है आपको उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले बेचना होता है ! यानी आपको 9;15 के बाद शेयर खरीदना है और 3:30 बजे से पहले शेयर को बेच देना है इसे हम  Interaday Trading करते हैं !

Why People Want Interaday Trading : लोग Interaday Trading क्यों करना चाहते है :-

जब आप Intraday Trading करते हैं तो आपको लिवरेज ज्यादा मिलता है यही कारण है कि बहुत से लोग  Intraday Trading करना पसंद करते हैं, साथ ही साथ इसमें आपको शेयर घर लेकर जाने की जरूरत नहीं रहती ! यानी आपको मार्केट खुले रहने में ही काम करना रहता है, ऐसे में कई बार मार्केट बंद होने के बाद जैसे कुछ न्यूज़ आती है यह कुछ खराब संकेत वगैरह मिलते हैं तो इससे आपका पैसा जो है वह बच जाता है !
Intraday trading,
Intraday Trading
लोग Intraday Trading करना इसलिए भी पसंद करते हैं कि वे सोचते हैं कि इसके द्वारा जो है पैसा बहुत जल्दी बन जाता है,दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा तो बनता है लेकिन इसके साथ ही साथ इसमें Risk  भी बहुत ज्यादा रहता है, इसमें आप गलती से बहुत बड़ा पैसा खो सकते हैं तो ऐसे में जरूरी है कि आप पहले  Intraday Trading के बारे में जाने और उसके बाद इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आए !

Is Intraday Trading Profitable : क्या इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है

Intraday Trading में किसी और तरह के इन्वेस्टमेंट से सबसे ज्यादा पैसे बनते हैं लेकिन दोस्तों Trading करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता केवल जितने लोग भी इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं उसमें से केवल 1% लोग ही सफल हो जाते हैं, Intraday Trading करना कमजोर दिल वालों की बस की बात नहीं है ! इसमें निरंतर लगातार  पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ही कुशलता की जरूरत रहती है ! इंट्राडे ट्रेडिंग सबसे जोखिम तरीकों में से एक है इसमें आप केवल एक छोटी सी गलती से एक बड़ा पैसा खो  सकते हैं ! बहुत से लोग अपने शेयर मार्केट की शुरुआत इसी  से करते हैं और फिर कुछ समय के बाद जब उन्हें नुकसान होता है और कई बार तो लोग अपना पूरा पैसा खो देते हैं उसके बाद जो है वे शेयर मार्केट को जुआ है कह कर छोड़ देते हैं !
कई बार लोग अपना पूरा पैसा खोने के बाद जो है इसे सीखना चालू करते हैं और अब उनके पास पैसे कमाने के लिए पैसे ही नहीं रहते हैं दोस्तों अगर आप इस मार्केट में मैं एक कहावत प्रसिद्ध है
अगर आप शेयर मार्केट में बिना अनुभव के पैसे कमाने आओगे तो शेयर मार्केट आपसे आपका पैसा ले लेगी और अनुभव आपको दे देगी लेकिन अगर आप अनुभव के साथ आओगे तो यह आपको बहुत पैसा देगी”

How to Start Intraday Trading: कैसे करें इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत

इस  में किसी और तरीकों से निवेश से सबसे ज्यादा पैसा बनता है और इसका कारण यह है कि इसमें जितना जोखिम रहता है उतना ही इसमें मुनाफा भी होता है ! दुनिया में बहुत से लोग Hedge Fund Manager हैं जिन्होंने अपना बहुत पैसा शुरुआत में Intraday Trading करके ही बनाया है आप इंट्राडे ट्रेडिंग में बहुत कम पैसे से बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं पर इसके लिए आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए साथ ही साथ आपको सीधे  Intraday Trading करने नहीं आना चाहिए ! पहले आपको यह  कैसे काम करता है यह इन सारी चीजों की पहली जानकारी होनी चाहिए इसके लिए Book और सेमिनार की मदद ले सकते हैं, उसके बाद आपको जो है छोटे पैसे से इसकी शुरुआत करनी चाहिए आपके पास एक निश्चित सिस्टम होना चाहिए उसके बाद जो है आप अपने पैसे को बढ़ाएं !
एक बार एक व्यक्ति जो है वह दूसरे व्यक्ति से पूछता है कि इसके बाद कौन सा मौसम होगा वह व्यक्ति बोलता है कि अभी गर्मी चल रही है, इसके बाद बरसात का मौसम आएगा उसके बाद वह व्यक्ति को से पूछता है कि कल मौसम कैसा रहेगा तो वह व्यक्ति जो है वह बोलता है कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है तब पहला व्यक्ति बोलता है जब मैंने आपसे पहले पूछा था तो आपने बताया कि इसके बाद बरसात का मौसम आएगा लेकिन मैं आपसे कल के बारे में पूछ रहा हूं तो आप जो है इसके बारे में बता नहीं पा रहे हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि गर्मी के बाद बरसात आएगा !
तब दूसरा व्यक्ति बोलता है कि गर्मी के बाद हमेशा बरसात ही आती है इस कारण से मैंने आपको बताया लेकिन कल मौसम कैसा होगा यह मैं नहीं बता पाऊंगा क्योंकि कल बरसात भी हो सकती है और कल कर्मी भी हो सकती है ठीक यही इंट्राडे ट्रेडिंग में भी होता है !
 उसमें जो है आपको एक बहुत से छोटे समय में यह अनुमान लगाना होता है कि इसके बाद प्राइस जो है वह ऊपर जाएगी कि वह नीचे जाएगी अगर प्राइस ऊपर जाएगी तो उसमें आपको तेजी का सौदा बनाना रहता है, और अगर नीचे जाएगी तो उसमें मंदी का सौदा बनाना रहता है दोस्तों आप किसी शेयर को लंबे समय में कैसा प्रदर्शन करेगी इसकी गणना तो आसानी से कर सकते हैं, लेकिन आप बहुत छोटे समय में इसकी गणना करना मुश्किल है !

Interaday Trading Advantage : इंट्राडे ट्रेडिंग करने के फायदे:-

  • इसे आप बहुत कम पैसे से शुरुआत कर सकते हैं इसमें आपको लिवरेज ज्यादा मिलता है ! तो इसमें अगर आप सही होते है, तो कम पैसे से अधिक पैसा कमा सकते है !
  • इसमें आपको केवल मार्केट के समय में ही काम करना रहता है बाकी समय आप आराम कर सकते हैं आपको देश दनिया में क्या हो रहा है इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं रहती !
  • इसमें पैसे कमाने के मौके बहुत सारे रहते हैं आप दिन में जितने भी स्टॉक है उसमें ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं !
  • इसमें आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है जो बड़े निवेशक रहते हैं वह भी अपना कुछ पैसे से इंट्राडे ट्रेडिंग जरूर करते हैं क्योंकि इससे आपको बाजार को सीखने का मौका मिलता है !
  • इसमें आप अपनी सौदा में Stop Loss  लगाकर अपनी नुकसान को निश्चित कर सकते हैं !
  • इसमें आपको बाजार तेजी में है या मंदि में है इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं रहती आप दोनों ही परिस्थितियों में मुनाफा कमा सकते हैं जबकि एक निवेशक जो है वह तभी मुनाफा कमाता है जब उसकी खरीदे हुए शेयर की प्राइस बढ़ती है !
  • इसमें आपको कंपनी के बारे में जानकारी पता करने की जरूरत नहीं रहती आपको केवल यह पता करना रहता है कि यह सिर्फ जो आप खरीद रहे हैं वह ऊपर जाएगा कि नीचे!

Technical Analysis in Hindi

जब हम किसी शेयर में निवेश करते है, तो उसमे दो प्रकार से निवेश कर सकते है! एक होता है किसी शेयर का Fundamental Analysis कर के और एक Technical Analysis कर के, जब हम किसी कंपनी का Fundamental Analysis करते है, तो हमे कंपनी के बारे में बहुत सी जानकारी पता करनी होती है ! Balancesheet, Managment, कंपनी क्या काम करती है, कंपनी का वैल्यूएशन क्या है, इन सब का पता करके कंपनी लंबे समय में कैसा प्रदर्शन करेगी उस के बाद हम किसी कंपनी में निवेश करते है ! इसके मदद से हम लंबे समय के लिए निवेश करते है ! किसी कंपनी के बारे में ये सब पता करने में बहुत लंबा समय लगता है !

इसी को आसान बनाने क़े लिए हम Technical Analysis का उपयोग करते है, जिसमे किसी कंपनी का चार्ट और कुछ Indicator का उपयोग कर के हम कुछ समय में ही किसी कंपनी कंपनी में निवेश करना है या नहीं ये पता कर सकते है ! इसका उपयोग इंट्राडे ट्रेडिंग से लेकर लंबे समय के लिए निवेश करने के लिए किया जाता है !

technical analysis, benift of technical analysis,
Technical Analysis

Technical Analysis History – टेक्निकल एनालिसिसका इतिहास

इसका उपयोग बहुत लंबे समय से किया जाता है इसकी शुरुआत 17वीं शताब्दी में ही हो गई थी लेकिन वर्तमान में 1920 और 1930 के बीच में जब Dow Theory का उपयोग किए जाने लगा तब इसका इस्तेमाल जो है लोग करने लगे और इसके बाद जब कैंडलेस्टिक का उपयोग किया जाने लगा तो बहुत से Hedge Fund और निवेशक  ने किसी की मदद से बहुत पैसे कमाए ! वर्तमान समय में इसका उपयोग ना केवल लंबेेे समय की निवेश में किया जाताा है बल्कि बहुत कम समय इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है !

Technical Analysis Uses – टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग

इसका उपयोग आप ना केवल शेयर मार्केट में किसी शेयर का चुनाव करने के लिए कर सकते हैं बल्कि आप इसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में किसी भी चीज के लिए कर सकते हैं ! ऐसी कोई भी चीज जिसका आप चार्ट बना सकते हैं उसमें टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग करके आने वाले समय में उसकी दिशा पता करने के लिए कर सकते हैं !

Technical Analysis Therory- टेक्निकल एनालिसिस कैसे काम करती है !

यह इस सिद्धांत पर आधारित है कि कोई भी चीज एक पैटर्न में चलती है, अगर हम किसी चीज का पिछले पैटर्न का पता कर सकते हैं तो उसके आधार पर हम भविष्य में उसकी दिशा बता सकते हैं कि वह कि तरफ जाएगी !

जैसे मान के चलिए आप और आपके दोस्तों बगीचे में बैठे हैं आपका दोस्त आपसे पूछता है कि आज बारिश होगी कि नहीं तो आप ऊपर आसमान की ओर देखते हैं आसमान बिल्कुल साफ रहता है तो आप अपने दोस्तों को कहते हैं कि आज बारिश नहीं हो सकती लेकिन वही अगर आसमान में कुछ बादल हो तो आप अपने दोस्तों को कहेंगे कि आज बारिश हो सकती है ! ठीक इसी तरह जब हम किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तो पिछले समय में उसने किस तरह का क्या हुआ था उसकी आधार पर भविष्य में किस तरह का मोमेंट होगा इसका आकलन करते हैं !

टेक्निकल एनालिसिस हर समय काम क्यों नहीं करती

जब हम टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तो उसमें हम भविष्य का पूर्वानुमान करते हैं यह हमेशा सही हो यह जरूरी नहीं है जैसे आपने अपने दोस्तों को आसमान में बादल को देख कर कहा कि आज बारिश होगी तो ऐसा जरूरी नहीं है कि आज बारिश होगी आप केवल आकलन नहीं कर रहे हैं क्योंकि आपको लगता है कि पिछली बार जब इस तरह की बादल थे तब बारिश हुई थी तो इस कारण से इस बार भी बारिश होने की संभावना है !

शेयर मार्केट में कोई भी चीज का हम केवल पूर्व अनुमान ही लगा सकती है वैसा हो ऐसा जरूरी नहीं है!

टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें:-

अगर आप टेक्निकल एनालिसिस की मदद से शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले टेक्निकल एनालिसिस को सीखना होगा इसके लिए आप बुक की सहायता ले सकते हैं, इसके बाद आपको जो पुराने डाटा उसमें देखना होगा कि आप जो टेक्निकल एनालिसिस कर रहे हैं वह कितना सही है और इसकी बाद ही आप लाइव ट्रेडिंग कर सकते हैं !

Technical Analysis Benifite

  1. इससे आप कम समय में अच्छा पैसा काम सकते है !
  2. आप कम पैसो से इसकी शुरुवात कर सकते है !
  3. Technical Analysis का उपयोग कर के आप Trading कर सकते है !
  4. Technical Analysis में आप मार्केट को Timing कर सकते है !

Moving Average Indicator

Moving Average क्या है 

Moving Average क्या है इसे जानेेेेेे से पहले आपको यह जाननाा होगा की एवरेज क्या होता है, जब हम दिए हुए संख्या को जोड़ कर जितनी संख्या है उससे भाग देते हैं उसके बाद जो परिणाम आता हैै उसे औसत एवरेेेज कहते हैं ! जैसे मान के चलिए विराट कोहली ने अपने पांच मैचों में 50, 100, 70, 60, 20 रन बनाए हैं तब हम उस का औसत निकालेंगेे तो उसनेे पांचो मैच मे जितने रन बनाए हैं उन सब को जोड़कर 5 से भाग दे देंगे !
Average = 300/5 = 60
विराट कोहली ने अपने पांच मैच में 60 की औसत से रन बनाया है, तो हम यह कह सकते है की इसके बाद वह जो मैच खेलेगा तो उसमे वह 60 के आस पास रन बना सकता है ! यही हम शेयर मार्केट में Stock Price के साथ करते है ! जब हम किसी समय का Price को जोड़ कर उससे भाग देते है तो उसे Moving Average कहते है ! 

Moving Average का उपयोग बाजार की दिशा जानने के लिए किया जाता है ! यह इंडिकेटेड हमें यह बताता है कि अभी प्राइस जो है वह किस ओर जा रही है, अगर वह बढ़ रही है तो मूविंग एवरेज भी बढ़ता है और अगर शेयर की प्राइस कम हो रही है तो मूविंग एवरेज भी घटता है !

Moving Average क्या बताता है :-

जब हम किसी शेयर के जिस Time Range का Moving Average देखते है तो हमे यह पता चलता है की वह शेयर में प्राइस किस तरफ जा रही है, अगर प्राइस बढ़ रही है या घट रही है तो हम उसे इससे पता कर सकते है !

Moving Average को कहा से देखते है 

आप किसी शेयर का Moving Average आप जिस सिस्टम से Trading करते है वहा से वह यह Indicator को देख सकते है, और इसका उपयोग अपने Trading में कर सकते है ! अगर आपका ब्रोकर के पास Account नहीं है तो आप बहुत से Site है जहां से इसको पता कर सकते है, आप NSE या Trading View में भी इसको Free में देख सकते है !

Moving Average Types

  • Simple Moving Average :- इसमें किसी शेयर के Closing Price के आधार पर इसको निकला जाता है ! इसमें जो शेयर है उसका जितने टाइम के लिए भी Closing Price उसको जोड़ कर उसको जितने Time के लिए देख रहे है उससे भाग दे दिया जाता है !
  • Exponitioal Moving Average :- इसमें जो नजदीक का प्राइस है उसको अधिक भार दिया जाता है, ये हमे प्राइस में जो चेंज हो रहा है उसको अधिक जल्दी बताता है ! बहुत से Trader इसी का उपयोग करते है !

Moving Average Time Frame :-

जब हम इसका उपयोग करते है, तो सही Time Frame को चुनना बहुत जरुरी है! आम तौर पर 10, 20, 50, 100 ,200 Moving Average का उपयोग किया जाता है ! इसमें जिस Time Frame का उपयोग किया जाता है ! उतने अंतिम समय का  जो औसत होता है ! आप एक साथ बहुत से Time Frame का उपयोग कर सकते है ! अगर आप किसी शेयर में जितने समय के लिए निवेश करना  चाहते है उसके हिसाब से चुने ! आप Interaday Trading के लिए 20 और 50 Moving Average को चुने !

Moving Average का उपयोग कैसे करे 

जब हमे किसी शेयर में निवेश या Trading करना होता है, तब हम उसमे इसका उपयोग कर के उसे खरदीना है या बेचना है उसका निर्णय लेते है ! अगर Moving Average ऊपर जा रहा है तो हमे उसे खरीदना होता है, और अगर इसकी दिशा निचे कि तरफ है तो हमे इसमें  बेचना होता है !