What is Scaling in Share Market

अगर आप Scaling का मतलब आम तौर पर यह होता है की किसी चीज़ को बढ़ाना यानी कोई भी चीज़ अभी जितना है आप उसको आसनी से और कितना बढ़ा सकते है, कोई भी बिज़नेस जो अगर जो Scalable नहीं है तो उसमे काम करने वाली कंपनी अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी, जैसे कोई कंपनी है जो कि सीमेंट बनाने का काम करती है लेकिन वह अपने बिज़नेस और जिस क्षेत्र में काम करती है उसको नहीं बड़ा रही है तो आने वाले समय में कोई दूसरी कंपनी आएगी और उसके बिज़नेस को ख़तम कर देगी! आप ने एक कहावत तो सुनी ही होगी अगर आप आगे नहीं बढ़ रहे है तो इसका मतलब यह है की आप बाकि से पीछे हो रहे है! आप किसी भी कंपनी को देख लीजिये कोई भी कंपनी शुरुवात में छोटी होती है उसके बाद वह धीरे धीरे बड़ी बनती है अपने बिज़नेस को बढ़ती है और फिर एक समय ऐसा आता है जिसमे कंपनी की ग्रोथ कम हो जाती है और फिर धीरे धीरे बिज़नेस कम होते जाता है और फिर धीरे से कंपनी मार्केट से ग़ायब हो जाती है, आप Nokia को देख लीजिये कंपनी कितनी बड़ी थी लेकिन कंपनी समय के साथ अपने आप को बढ़ा नहीं पाया और मार्केट से बाहर हो गयी!

Scaling in Trading and Investing

जब आप कोई भी Trade या Investment करते है और आपका वह ट्रेड या इन्वेस्टमेंट सही हो जाता है तो फिर आप उसके बाद आप उस सही ट्रेड को किस प्रकार से और बढ़ा सकते है इसको ही Scaling कहते है, आप सभी तो Rakesh Jhunjunwala को तो जानते ही होंगे ुषोने सबसे अधिक किसी शेयर में पैसा कमाया है तो वह शेयर है Titan उसके पोर्टपोलिओ बड़ा हिस्सा को देखगे तो वह TITAN कंपनी की है, लेकिन क्या आपको यह पता है उन्होंने जब यह शेयर में सबसे पहले निवेश किया था तब उनको भी यह बात पता नहीं थी उन्होंने जैसे जैसे शेयर की किमत बढ़ती गया उन्होंने धीरे धीरे अपने Position को बढ़ाते गए इसको ही Scling कहते है!

इसको ही आप Trading में करते है कोई भी बड़ा Trader किसी भी ट्रेड में सबसे पहले एक छोटी Position बनता है और फिर Price उनके दिशा में जाता है तो वे और पोजीशन को बढ़ाते जाते है इसको ही Scaling कहते है!

Why Adani Group Share Fall After Hindenburg Report

Adani, Adani Group

आप सभी तो यह जानते होंगे की जब से Hindenburg ने रपोट निकला है उसके बाद से ही Adani Group की मुसबित कम होने का नाम नहीं ले रहे है, कमपनी के शेयर की किमत, बांड की वैल्यू, और इन्वेस्टर का भरोशा इन सभी का लगातार नुकसान होता जा रहा है, अगर आपभी देखगे तो एक समय पर Gautam Adani दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी थे और आज वे दुनिया के 28 वे आमिर आदमी तक फिशल गए है!

इन सभी घटना में लोगो को दो भागो में बाट दिया है पहला वे जो की यह कह रहे है कि अडानी जी सही है दूसरा वे जो कहते है की गौतम अडानी ने गलत किया, इन सब के बीच में जिस ने उन कंपनी निवेश किया था चाहे वे सीधे तरीके से या फिर Mutual Fund या ETF के माध्यम से उन सभी का पैसा का घाटा हुआ है, कंपनी अलग अलग तरीको से इस समस्या से अपने आप को बाहर निकलने की कोशिश कर रही है, चाहे वे भारत और विदेशो के निवेशकों के माध्यम से कंपनी के 20,000 Cr. के Adani Enterprises के FPO को मार्केट में किमत उससे अधिक किमत पर Subscribe कराना या फिर मीडिया के माध्यम से और Ligal तरीको से बचाओ करना लेकिन इसके बाद कंपनी शेयर की किमत लगातार गिरावट हो रही, इसके पीछे क्या कारण चलिए आज हम आपको यह बताते है!

अडानी ग्रुप गिरने के कारण

  • इसका सबसे बड़ा करना शेयर का किमत महंगा होना, ग्रुप के आप किसी भी कंपनी के शेयर को देख ले सभी की PE मार्केट के दूसरी कंपनी के तुलना में बहुत अधिक था, Adani Enterprices का शेयर का PE 300 के अभी अधिक था, इस कारण से जब ये खबर आया लोग ने जो इसके शेयर में निवेश करना चाहते थे वे भी अधिक महंगा होने के कारण इसमें खरीदारी करना बंद कर दिया जिस कारण से इसकी किमत में गिरावट होने लगी!
  • दूसरा बड़ा कारण है कंपनी के पास कर्जा बहुत अधिक है अगर कंपनी की Market Cap से इसके तुलना में वैसे तो ये कम है और कंपनी ने कभी कोई Payment देने में देर नहीं किया लेकिन इसके बाद भी यह दूसरे कंपनी से अधिक होने के कारण लोग इसके शेयर से बिकवाली करने लगे!
  • किसी भी कंपनी का शेयर पर मार्केट के सेंटीमेंट का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है अगर कंपनी के प्रति लोगो का सेंटिमेंट अच्छा है तो लोग शेयर में अधिक कीमत पर भी खरीदारी करते है लेकिन अगर कंपनी का सेंटीमेंट अच्छा नहीं है तो शेयर कितना भी सस्ता क्यों ना हो लोग शेयर में खरीदारी करते ही नहीं है, यही इस ग्रुप के साथ भी हुआ और लोग ने इसमें गिरावट होने के बाद भी इसमें खरीदारी नहीं कर रहे है!
  • कंपनी ने इसके अलावा अपने शेयर को Pledge भी किया हुआ है, जब शेयर में गिरावट हुआ तो जिनके पास शेयर Pledge थे वे सभी भी शेयर को बेचने लगे इस कारण से शेयर में गिरावट होने लगी!

What is Organic Growth

कोई भी कंपनी शुरुवात से बड़ी नहीं होती कोई भी कंपनी धीरे धीरे हे बड़ी होती है आप आज के समय की किसी भी बड़ी कंपनी को देख लो Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerse कंपनी है इसकी शुरुआत बुक बेचने से हुआ था, आप Meta (Facebook) के बारे में जानते होंगे इसकी शुरुवात के रूम में वेबसाइट से हुआ था, आप TATA-Group को तो जानते होंगे इसको पूरी दुनिया में काम करती है, इसकी सबसे पहली शुरुवात कपडे के बिज़नेस से हुआ था, हर कंपनी धीरे धीरे अपना Growth करती है लेकिन Growth भी कई प्रकार है एक होता है Organic Growth और दूसरा In-Organic Growth कभी कभी कंपनी दोनों तरीको का उपयोग करती है!

क्या होता है आर्गेनिक ग्रोथ

जब भी कोई कंपनी बिना दूसरे कंपनी के साथ मर्जर और ख़रीदे ग्रोथ करती है उसको आर्गेनिक ग्रोथ कहते है, कंपनी आर्गेनिक ग्रोथ में अपने बिज़नेस में निवेश कर के, नए नए प्रोडक्ट लांच कर के, नए क्षेत्र में (Location) में जा कर के अपना ग्रोथ करती है तो इसको आर्गेनिक ग्रोथ (Organic Growth) कहते है !

What is Circuit Breaker in India

शेयर बाजार में, Circuit Breaker एक सिस्टम होता है जो एक निश्चित अवधि के भीतर एक शेयर या सूचकांक की कीमत एक निश्चित प्रतिशत से गिरने या फिर बढ़ने पर स्वचालित रूप से एक्सचेंज पर व्यापार को रोक देता है। सर्किट ब्रेकर का उद्देश्य उच्च अस्थिरता की अवधि के दौरान पैनिक सेलिंग को रोकना और बाजारों को स्थिर करना है।

सर्किट ब्रेकरों के लिए सटीक नियम और प्रक्रियाएं एक्सचेंज से एक्सचेंज में भिन्न हो सकती हैं, लेकिन आम तौर पर, यदि एक निश्चित अवधि के भीतर एक सुरक्षा या सूचकांक एक निश्चित प्रतिशत से गिरता है, तो व्यापार एक निश्चित अवधि के लिए रुक जाएगा। यदि ट्रेडिंग फिर से शुरू होने के बाद भी कीमतों में गिरावट जारी रहती है, तो एक और सर्किट ब्रेकर ट्रिगर हो सकता है और विस्तारित अवधि के लिए ट्रेडिंग को फिर से रोक दिया जाएगा।

बाजार में गिरावट से बचने और निवेशकों को अपना पैसा खोने से बचाने के लिए सर्किट ब्रेकर लगाए जाते हैं। इसे “सर्किट ब्रेकर नियम” या “मार्केट-वाइड सर्किट ब्रेकर” के रूप में भी जाना जाता है।

Circuit Breaker Rule in India

भारत में अगर आप Ciruit Breaker के नियम को देखगे तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के संदर्भ में, एक सर्किट ब्रेकर एक तंत्र है जो एक निश्चित अवधि के लिए एक्सचेंज पर व्यापार को रोकता है यदि बाजार में महत्वपूर्ण और अचानक मूल्य आंदोलन का अनुभव होता है। यह पैनिक सेलिंग को रोकने और बाजार को स्थिर करने के लिए किया जाता है। भारत में NSE और BSE में एनएसई में सर्किट ब्रेकर ट्रिगर्स के तीन स्तर हैं

  • पहला ट्रिगर तब होता है जब मार्केट इंडेक्स 10% ऊपर या नीचे जाता है!
  • ट्रिदूसरा गर होता है जब मार्केट इंडेक्स 15% ऊपर या नीचे जाता है!
  • तीसरा ट्रिगर होता है जब मार्केट इंडेक्स 20% ऊपर या नीचे जाता है।

Circuit Breaker time in India stock market

अब आपको यह तो पता चल गया की कितने ऊपर या नीचे जाने पर शेयर में व्यापार को रोका जाता है लेकिन क्या आपको यह पता है की कितने समय तक व्यापार को रोका जाता है अगर नहीं तो हम आपको बताते है!

  • जब मार्केट 10% ऊपर या नीचे होता है तो 15 मिनट के लिए व्यापार रोका जाता है, और उसके बाद व्यापार फिर से शुरू हो जाता है!
  • जब मार्केट 15% ऊपर या नीचे होता है तो 30 मिनट के लिए व्यापार रोका जाता है, और उसके बाद व्यापार को फिर से शुरू कर दिया जाता है, और आप के जो भी आर्डर होते है उनको पुरे होते है!
  • जब मार्केट 20% ऊपर या नीचे होता है तो उस दिन भर के लिए व्यापार रोका जाता है !

What is Currency ETF

आप ने निफ़्टी, बैंक निफ़्टी, गोल्ड और सिल्वर ईटीफ के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की आप Exchange Trasded Fund की मदद से किसी Currency या Forxe में भी निवेश कर सकते है इसको Currency ETF कहते है, जिस प्रकार से दूसरे प्रकार के ईटीफ है उसी प्रकार से यह भी है, जो आपको मुद्रा में निवेश करने की सुविधा देता है, अगर आप ने किसी देश की करेंसी में निवेश किया हुआ है और आपको लगता है उस देश की करेंसी में आने वाले समय में तेज़ी हो सकती है, इसके मदद से उसमे निवेश कर के मुनाफा कमा सकते है, भारत में इस तरह के ETF नहीं है लेकिन अगर आप US और दूसरे देश में देखे तो इस तरह के आपको बहुत सारे ETF आपको मिल जाएगा जो की सीधा करेंसी में निवेश की सुविधा देता है!

Currency ETF के फायदे

  • यह आपको करेंसी में निवेश की सुविधा प्रदान करता है, जो की किसी और प्रकार से संभव नहीं है, आप अगर करेंसी में Future के माध्यम से Trade कर सकते है लेकिन कोई ऐसा सीधा रास्ता नहीं है जिसके मदद से आप इसमें निवेश कर सको!
  • यह आपको मार्केट समय में करेंसी में ट्रेडिंग की सुविधा भी प्रदान करता है, जिससे की आप डेट्रेडिंग भी इसमें कर सकते है!
  • अगर आप एक पोर्टफोलियो बनाना चाहते है, तो आप इसका एक भाग इसमें निवेश कर सकते है!
Currency ETF
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more

What is Demat Account Hack

आज कल के समय में जो भी चीज़ डिजिटल है उन सभी चीज़ को हैक किया जा सकता है, इसमें आपका Demat Account भी अलग नहीं है, आज कल के समय में ऐसी बहुत सी घटना सामने आया है जिसमे लोगो के Demat Account Hack कर के बहुत से लोगो का जमा पूंजी चुरा लिया गया है, जिस तरह से आपके बैंक आकउंट में पैसा होता है, और उसको हैक कर के हैकर आपके पैसे को चुराता है ठीक उसी तरह से, डीमैट अकाउंट में आपके जो शेयर होते है उसको हैकर उसका गलत फायदा उठाते है!

Why Hack Demat Account

हैकर मने लोगो से पैसा कमाने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है जिसमे वो आपके अकाउंट को हैक कर से सबसे पहले जो भी शेयर होता है उसको बेच देते है फिर आपके बेचे हुए शेयर से जो पैसा मिलता है उससे या तो वे ऐसा पैनी शेयर को खरीद देते है जो पहले से उसके पास होता है या फिर वे ऐसे Option में ट्रेड करते है जिसमे Liquidity न हो और इसके मदद से वे आपके अकाउंट को खाली कर देते है, अभी हाल के समय में ऐसी घटना बहुत सारी हुआ है, जिसमे लोगो को इसी प्रकार से ठगा गया है, इसमें आप कुछ नहीं कर सकते है!

  • Why Position Sizing Important In Trading
    बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको … Read more
  • Why Intelligent People Not Make Money in Stock Market
    यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो … Read more
  • क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !
    आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की … Read more
  • Why Only 5% People Make Money in Trading
    आप अपने आस पास और सोशल मीडिया में बहुत से लोग मिल जाएगे जो आपको बताएगे की आप ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा कमा सकते हो वो आपको बताएगे की वे ट्रेडिंग से … Read more
  • आप सफल ट्रेडर कैसे बन सकते है?
    बहुत से लोग यह पूछते है की वे किस प्रकार से एक सफल ट्रेडर बन सकते है, वे कौन सा तरीका है जिससे लोग सफल ट्रेडर बन सकते है, तो इसका जवाब एक ही … Read more

भागते हुए शेयर में निवेश करने का तरीका

अभी हाल के समय और Covid-19 के बाद जितने भी देश में ग्रुप है उसमे से एक ग्रुप जिसने सबसे अधिक तरक्की की है वह है ADANI GROUP इस ग्रुप की चर्चा न केवल भारत में है बल्कि पूरी दुनिया में इस ग्रुप ने अपना वर्चस्वा को बढ़ाया है, जो भी नए लोग शेयर मार्किट में आए है उन्होंने इस ग्रुप के शेयर के बारे में सुना और निवेश के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन इस शेयर को खरीदने की हिम्मत नहीं कर पाए होंगे इसका कारण है शेयर का महंगा होना, और यही कारण है की यह शेयर लोगो के आँखों के सामने बढ़ता चला गया और अभी भी बढ़ ही रहा है! लोगो ने सोचा की अब यह शेयर इससे और क्या बढ़ जाएगा पर इस ग्रुप के शेयर में जो है वह खत्म होने का नाम ही नहीं हो रही है!

आपने यह देखा होगा की ऐसा बहुत से शेयर के साथ होता शेयर में कुछ ही समय में आपके आँखों के सामने बढ़ता रहता है और आप यह देखते रहते है लेकिन शेयर को खरीदने की हिम्मत नहीं होती है, और आप को उसमे जो फायदा होना चाहिए होता है वह नहीं हो पाता है!

जो लोग इस शेयर में अगर गलती से खरीद लेते है उसके बाद शेयर में गिरावट होने लगती है और उसमे बाहर निकल जाते है, एक शेयर मार्केट निवेशक के सामने इस तरह की समस्या जरूर है, आपको इस तरह के समस्या से निपटने के लिए तैयार जरूर रहना चहिए, इस तरह के शेयर में कैसे निवेश कर सकते है इसके बारे में आपको बताते है

  • सबसे पहले आपको यह पता होना चहिए की आप Value निवेशक है या Growth निवेशक अगर आप वैल्यू निवेशक है तो इस तरह का शेयर आपके लिए नहीं है, आपको इस तरह के शेयर से दूर रहना चाहिए!
  • आप शेयर में जिस लिए निवेश कर रहे है उसके बारे में पता होना चहिए, आप खुद से रिसर्च कर के निवेश कर रहे है या फिर लोग इसके बारे में बात कर रहे है इसके कारण यह आपको पता होना चाहिए!
  • आपको कभी भी सारे पैसे एक साथ नहीं लगाने है आपको धीरे धीरे शेयर में निवेश करना है और समय समय पर इसमें से Profit को भी लेना है!

What is Value Investing

जब हम शेयर मार्केट में किसी शेयर पर निवेश करते है, तो उस शेयर की कुछ Value होती है, जो कंपनी के प्रदर्शन, Future Plan, कंपनी के पास सम्पति इन सब पर  निर्भर करती है! Value Investing में अगर किसी शेयर की वैल्यू कम है तब हम उसमे निवेश करते है! 
 

 ईन्वेस्टिग क्या होता है

अगर हमारे पास कोई ऐसी वस्तु है, जिसकी कोई वैल्यू है ! उसको  इन्वेस्ट करना जिससे आपको एक निश्चित समय पर  रिटर्न मिलता रहे जो है ! जैसे मान लिजिए अपने किसी चीज में अपने पैसे को खर्च किया है और बदले में आपको ब्याज या आमदनी  के रुपया और भी दूसरे रूप में कोई  रिटर्न में मिल रहा है तो हम उसे इन्वेस्टिंग कहते हैं!

 

 इन्वेस्टिंग केवल पैसे के रूप में ही नहीं की जाती है आप जिस रूप में अपने पैसे को काम कराने के लिए लगाते हैं, हम उसे इन्वेस्टिंग में कहते हैं !

 मान लीजिए आपके पास पैसा है और आपने उससे कुछ मशीन खरीद लाया जैसे कुछ जानवर खरीदें या कुछ भी  XYZ खरीदा जो आपको पैसे कामा कर दे रहा है आपके वेल्थ बढ़ा रहा है, किसी न किसी तरीके से आप को बढ़ा रहा है तो हम उसे इन्वेस्टिंग में कहते हैं !

 अब बात करते हैं वैल्यू ईन्वेस्टिग कि ईसमे ं हम जो वह शेयर या वस्तु खरीद रहे हैं  ऊसको हम जो ऊसकी वैल्यू है उससे कम पैसे में खरीदते हैं!

  जैसे आप शेयर बाजार में किसी कम्पनी का शेयर खरीदते हैं हर कम्पनी कि एक वैल्यू होती है, जब कम्पनी शेयर मार्केट में आती है तो हम ऊसे ऊसकी जो वैल्यू है ऊसमें खरीदते हैं! लेकिन जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है उसके बाद उस कम्पनी कि वैल्यू कंपनी के प्रदर्शन के ऊपर निर्भर करती है वैल्यू इन्वेस्टिंग में हम कम्पनी को जब ऊसकी जो वैल्यू है उससे  कम वैल्यू में शेयर को खरीदते हैं!

 वैल्यू ईन्वेस्टिग कम समय में आपको भले हि अच्छा रिटर्न न दे लेकिन लंबे समय में आपको अच्छा रिटर्न देती है!

  वैल्यू ईन्वेस्टिग का उपयोग करने के लिए आपको Financial Knowledge होना जरूरी है! आपको बैंलस सीट और कम्पनी के बिजनेस, मैनजमेंट और भविष्य में कम्पनी के प्रदर्शन के बारे जानना जरूरी होता है!

What is Value Investing

जब आप किसी चीज़ कि वैल्यू सच में कितनी है, यह निकाल कर किसी चीज़ में निवेश करते है तो उसको Value Investing कहते है!

आप वैल्यू इन्वेस्टिंग कैसे स्टार्ट कर सकते है 

वैल्यू इन्वेस्टिंग के लिए आपको सबसे पहले कंपनी के फंडामेंटल के बारे में जानना होगा कंपनी का बिज़नेस क्या है कंपनी किस सेगमेंट में काम करती है, कंपनी के अपनी सेक्टर में कैसी है ! कंपनी के बैलेंस सीट की  जानकारी प्राप्त करनी होगी तभी आप वैल्यू इन्वेस्टिंग कर सकते है !

वैल्यू इन्वेस्टिंग कौन कर सकता है

वैल्यू इन्वेस्टिंग करने के लिए आपको निरंतर कुछ ना कुछ सीखते रहना होगा ! दुनिया के वैल्यू इन्वेस्टिंग के गुरु Warren Buffet आज भी बुक पड़ते है , आप वैल्यू इन्वेस्टिंग उनसे सीख सकते है !

Investing कितने तरह के होता है

  1. Active Investing:- इसमें आप को कितना Return मिलेगा यह निश्चित नहीं होता है, यह बाजार के ऊपर, आपके अनुभव, और आप ने कितना जोखिम लिया है उसके ऊपर निर्भर करता है!
  2. Passive Investing:- इसमें आप अपने पैसे को किसी Fixed Income चीज़ो में लगाते हो जिसमें से आप को एक निश्चित रिटर्न मिलता रहता है!

एप्रुपरिएशन बिल विनियोग विधेयक

भारत में हर साल वित्त मंत्री एप्रुपरिएशन बिल विनियोग विधेयक को बजट के दौरान भी करती है इसे हम खर्चा बिल भी कहते हैं क्योंकि इस बिल में सरकार को कंसोलिडेटेड फंड समेकित निधि से पैसे लगाने की शक्ति देता है जिसका उपयोग सरकार वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न कामों में कर दी है अगर यह बिल भी ना किया जाए तो सरकार को पैसा मिलेगा ही नहीं!

एप्रुपरिएशन बिल विनियोग विधेयक महत्वपूर्ण क्यों है

जैसे मान के चलिए आपके पास कोई बैंक अकाउंट है जो आपके माता पिता ने आप के नाम पर खुलवाया है और उसमें वह पैसा जमा किया हुआ है वह बैंक अकाउंट आपके नाम पर तो है पर आप उस पैसे को निकाल नहीं सकते हैं क्योंकि ना तो आपके पास उस पैसे को निकालने के लिए कोई चेक है और ना ही एटीएम वह पैसा भले ही आप के नाम पर हो लेकिन आपके पास उसे निकालने की अथॉरिटी ना होने के कारण वह आपकी किसी काम की नहीं है ठीक उसी तरीके से भारत सरकार के लिए एप्रुपरिएशन बिल विनियोग विधेयक है सरकार को विभिन्न तरीकों टैक्स से जो पैसा मिलता है जो पैसे कमाती है वह उसके अकाउंट में जमा हो जाता है पर जब तक वह एप्रुपरिएशन बिल विनियोग विधेयक को पेश कर की अनुमति नहीं ले लेती तब तक वह इस पैसे का उपयोग किसी भी काम के लिए नहीं कर सकती है!

  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में … Read more
  • What is Vostro account in Hindi
    क्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट … Read more
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते … Read more

What is Multibagger Stock?

MULTIBAGGER SHARE

शेयर बाजार में जब लोग इन्वेस्टमेंट कि बात करते है तो सभी को एक मल्टीबैगर शेयर की तलाश होती है जिस पर वह निवेश करके अपने पैसे को कई गुना कर पाए तो अब यह सवाल आता है कि मल्टीबैगर शेयर क्या होता है? तो चलिए हम इसी के बारे में जानते हैं!

मल्टीबैगर उस स्टॉक को कहा जाता है कि जो अपनी प्राइस से कई गुना होने की संभावना होती है या फिर वह अपनी वर्तमान प्राइस से कई गुना होता है उस शेयर को मल्टीबैगर कहते हैं! कोई भी स्टॉक जिसने अपने निवेशक को 100% से अधिक रिटर्न दिया है उसको हम मल्टीबैगर शेयर कहते है, कोई भी शेयर मल्टीबैगर है या नहीं या हो सकता है या नहीं इसके बारे में जानने के लिए लोगो के मन में बहुत अभिलाषा होता है!

How to Find Multibagger Share?

बड़े निवेशक के मुताबिक कोई भी शेयर मल्टीबैगर होगा ही इसके बारे में कोई नहीं बता सकता है, अगर आप मल्टीबैगर शेयर को ढूंढने के जगह आपको अच्छी कंपनी में निवेश करना चाहिए, अगर आपका एनालिसिस सही होगा तो कंपनी आगे चल कर आपको कई गुना रिटर्न देगी, कोई भी शेयर जो अपने प्राइस से दोगुना हो गया है उस स्टॉक में ही मल्टीबैगर होने की संभावन अधिक होती है क्योकि अगर शेयर को मल्टीबैगर होना है तो उसको कम से कम दोगुना तो होना ही होगा!

क्या पैनी स्टॉक मल्टीबैगर बन सकते है?

बहुत से लोग का ऐसा मानना होता है कि अगर शेयर कि किमत कम है तो उसमे बहुत अधिक संभावना है कि उसमे शेयर 4-5 गुना आसनी से हो जाएगा ऐसा सोच कर के ही लोग कम किमत के स्टॉक में निवेश करते है, लेकिन होता इसके उल्टा है उसकी किमत और कम हो जाती है, और लोग उसमे अपना नुकसान करा बैठते है, कोई शेयर कम किमत पर ट्रेड कर रहा है तो वह मल्टीबैगर होगा ऐसा जरुरी नहीं है! Penny Stock में आपको रिटर्न अधिक मिल सकता है लेकिन आपके पैसा डूबने के संभावना भी अधिक होती है!

Small Case क्या होता है

Mutual Fund के बाद आप सभी ने एक नाम और सुना होगा जो है Small Case आजकल जगह-जगह इसके विज्ञापन आपको मिल जाएंगे लेकिन क्या आपको यह पता है कि Small Case क्या होता है, अगर नहीं तो हम आपको यह बताते है!

क्या होता है स्माल-केस

Small Case एक ऐसा बास्केट होता है जिसमे कई शेयर का समूह होता है जिसमे आप एक साथ बहुत कम पैसो में निवेश कर सकते है, जैसे आपको लगता है कि आने वाले समय में कोई सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करेगा तो ऐसे में आप उस सेक्टर के स्माल केस में निवेश कर के आप उस सेक्टर कि तेज़ी का फायदा उठा सकते है! ऐसे ही बहुत सारे थीम और सेक्टर पर आपको स्माल केस मिल जायगा!

जैसे मान के चलिए आप मार्केट जाते हैं आपको कोई भी सब्जी लेने हैं आप उस सब्जी को चुन सकते हैं लेकिन ऐसा करने पर आपको बहुत समय लग जाएगा आपको अच्छे आलू , अच्छे टमाटर, अच्छी भाजी इन सभी को अलग-अलग करके चुनना होगा इससे आपको अधिक समय लग जाएगा लेकिन वही इसके बदले में कोई व्यक्ति आपके पास आता है और आपको एक थैला जिसमें की अच्छी सब्जी, अच्छे टमाटर, अच्छे भाजी, है और वह आपको देता है, और बदले में आपसे कुछ चार्ज लेता है ठीक इसी तरीके से Small Case भी है, अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए जाते हैं तो आपको एक शेयर को चुनने से पहले कई तरह की रिसर्च करनी पड़ती है, कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल और भविष्य में ग्रोथ किस प्रकार से होगी इन सभी का आकलन कर के किसी भी शेयर में निवेश किया जाता है, और इस तरह से एक-एक शेयर को चुनने में बहुत लंबा समय लग जाता है इसके बाद भी यह निश्चित नहीं होता कि आपको उस शेयर से फायदा होगा कि नहीं, लेकिन जब आप Small Case में निवेश करते हैं तो आपके पास पहले से ही अच्छे चुने हुए शेयर का समूह होता है, जिसमे अगर आप निवेश करते है तो आपके पैसे बनने की संभावना अधिक हो जाती है !

Small Case में निवेश कैसे करते है?

आप जिस भी चीज़ के स्माल केस में निवेश करना चाहते है, आप उस सेक्टर और थीम के स्माल केस को सब्सक्राइब कर के अपने ब्रोकर के माध्यम से उसमे निवेश कर सकते है, भारत में जितने भी ब्रोकर है उसमे से लगभग सभी के पास आपको यह मिल जायगा !

स्माल केस में निवेश करने के फायदे

  • बहुत से लोग किसी कंपनी का Analysis नहीं कर पाते है उसके लिए यह सही है, इसमें आप शेयर के समूह में निवेश करते है जिससे आपका रिस्क कम हो जाता है!
  • आप इसके माध्यम से देश की सभी बड़ी और छोटे सेक्टर इसमें निवेश कर सकते है!
  • जब आप इसके माध्यम से निवेश करते है तो आपको Position Size में अधिक मेहनत नहीं करना पड़ता है, बहुत से लोगो कि आदत होती है कि जो शेयर में फायदा होता है, उसमे से जल्दी निकल जाते है जबकि जिसमे नुकशान होता है उसमे बने रहते है!
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में … Read more

भारत में लोग शेयर मार्केट को बुरा क्यों समझते है?

भारत में अगर आप किसी को यह कहेगे कि आप शेयर मार्केट में काम करते है या करना चाहते है, तो लोग आपके बारे में यह सोचते है कि आपके पास करने के लिए कोई काम नहीं है, इस कारण से आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है, लोग एक शेयर मार्केट ट्रेडर को एक जुआरी की तरह समझते है, इसमें तो लोगो को नुकशान होगा, अगर आपकी अभी तक शादी नहीं हुई है तो आपको कोई लड़की नहीं देगा!

लोगो का ऐसा सोचना बहुत हद तक सही है, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, लोग ऐसा इस कारण से सोचते है क्योकि भारत में अभी तक बहुत से लोग सफल नहीं हुए है लोगो ने खुद और दुसरो को इसमें नुकशान होते हुए हे देखा है, इस कारण वे इसको बुरा समझते हैजो लोग इसको जानते है और फिर भी इसको बुरा समझते है ये वही लोग है जिन्होंने कभी न कभी किसी के बात में आकर बिना सोचे समझे किसी शेयर में निवेश किया होगा, और उसके बाद शेयर में गिरावट होने पर नुकशान होने पर इससे बाहर निकले होंगे! लोगो को यह पता ही नहीं होता कि किसी चीज़ में क्यों निवेश कर रहे है, इस कारण से लोगो को शेयर मार्केट में नुकशान होता है!

भारत में पहले लोग सरकारी नौकरी से परहेज़ करते थे जो लोग पढ़े लिखे होते थे वे भी सरकारी नौकरी नहीं करते थे, फिर धीरे धीरे समय बीता और लोग सरकारी नौकरी के पीछे भागने लगे, उसके बाद Private नौकरी का समय आया, लोग प्राइवेट जॉब में अच्छी पैसा और सुविधा होने के कारण प्राइवेट नौकरी करना पसंद करने लगे, और अब वः समय आ गया जब लोग शेयर मार्केट को अपना बिज़नेस बनाना चाहते है, आने वाला समय भारत में Trader और Investor का होने वाला है! जो लोग इसकी अभी शुरुवात कर रहे है वे समय के साथ अधिक पैसा कमाएगे इसका अंदाज़ा आप अभी हाल के समय में खुल रहे डीमैट एकाउंट से लगा सकते है!

  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
  • What is Vostro account in Hindi
    क्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे … Read more
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more

Active Investing क्या होता है?

जब आप खुद से स्वयं से रिसर्च और एनालिसिस कर के किसी भी चीज़ में निवेश करते है तो उसको Active Investing कहते है! इसमें आप Investment के लिए किसी और के ऊपर आश्रित नहीं रहते हो, आप खुद से निवेश करते है तो उसको एक्टिव इन्वेस्टिंग कहते है!

एक्टिव Investing करने के फायदे

  • आप निवेश के लिए किसी और के ऊपर निर्भर नहीं रहते हो !
  • एक बार निवेश करना सिखने के बाद आप को अपने निवेश के लिए किसी को Extra Charge नहीं देना पड़ता है !
  • आप लम्बे समय में अधिक रिटर्न बनाते है, क्योकि अगर आप अपना निवेश Mutual Fund के माध्यम से करने पर वह आपके पैसे को उस तरह से Manage करता है जैसे बाकि लोगो के पैसे को जबकि इसमें ऐसा नहीं है!
  • आप अपना निवेश ख़राब होने पर उसमे से जल्दी निकल सकते है !