सही Mutual Fund कंपनी का चुनाव

Mutual Fund में निवेश करने से पहले आपको सही म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करना जरूरी है अगर आप एक अच्छा म्युचुअल फंड चुनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता करना चाहिए कि आप म्यूचुअल फंड में किस कारण से निवेश करना चाहते हैं आपका रिश्क कितना है, आपकी उम्र कितनी है और आप कितने समय के लिए इसमें निवेश करना चाहते हैं दोस्तों बहुत तरह के म्यूच्यूअल फंड होते हैं जिसमें से आपको सबसे पहले किस प्रकार के म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना है उसका चुनाव कीजिए उसके बाद फिर उस क्षेत्र की जो अच्छी म्यूच्यूअल फंड कंपनी है उस में निवेश कीजिए !

म्यूच्यूअल फंड के प्रकार

  1. Debt Mutual Fund:— इसमें म्यूच्यूअल कंपनी कम रिस्क के चीजो बॉन्ड, सरकारी बॉन्ड, कंपनी के बॉन्ड में निवेश करती है, इसमें रिस्क कम रहता है,
  2. Equity Mutual Fund:- इस तरह का म्यूच्यूअल फंड आपके पैसे को सीधे शेयर मार्केट की कंपनियों में निवेश करता है इसमें रिस्क अधिक होता है और साथ ही साथ मुनाफा भी अधिक होने की संभावना होती है! इसमें मार्केट अभी तेजी में है या मंदी में इसका बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है!

इसके अलावा अगर आप अपने पैसे को बहुत कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको अपने पैसे को Liquid Fund में निवेश करना चाहिए इसमें आप अपने पैसे को बहुत कम समय के लिए 1 दिन से लेकर आप जितना चाहे उतना समय के लिए निवेश कर सकते हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप अपने पैसे को 24 घंटे के भीतर उपयोग कर सकते हो यानी अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप 24 घंटे के अंदर ही उसे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं! इसके अलावा आप को जब इसमें निवेश कर रहे है तो  SIP के द्वारा या फिर किस्तों मे इसमें निवेश करे!

एक बार आपको अपने म्यूचुअल फंड में निवेश का उद्देश्य जानने के बाद अब आपको उस क्षेत्र की कंपनी का चुनाव करने की बारी आती है तो ऐसे में आपकी और सलाह होगी कि आप उस क्षेत्र की जो अच्छी कंपनियां है उनमें निवेश करें जिनका एक पुराना इतिहास हो ! बहुत ही नए कंपनियों में निवेश करने से बचें !

5 Types of Worldwide Mutual Fund

आप सभी तो म्यूच्यूअल फंड में जरूर निवेश करते होंगे, लोग बहुत तरह के फंड में निवेश करते है, वर्त्तमान समय में बहुत से लोग अपने Portfolio Diversification के लिए अपने निवेश का एक हिस्सा दुनिया की कंपनी में निवेश करते है, आज हम आपको कौन कौन से तरह के दुनिया में Mutual Fund होते है उसके बारे में बताने वाले है !
  1. Globlal Sectoral Fund :- इस तरह की Mutual Fund कंपनी किसी क्षेत्र की ग्लोबल कंपनियों में निवेश करती है जैसे मान के चलिए अगर आप आईटी ग्लोबल सेक्टोरियल फंड में निवेश करते हैं तो वह दुनिया भर की आईटी कंपनियां में निवेश करती है इस तरह से अगर एक देश की किसी सेक्टर की कंपनी अच्छा नहीं कर रही है तो दूसरे देश की कंपनियां अच्छा करती है तो उसका आपको फायदा मिलता है ! इसके अलावा आप Pharma, Auto, Mining जो आपको अच्छा लगे उस सेक्टर के फंड में निवेश कर सकते है !
  2. Globlal Thematic Fund:- इस तरह के Mutual Fund कंपनी पूरी दुनिया में किसी थीम पर आधारित है कंपनियों में निवेश करती है जैसे आने वाले समय में जो रिन्यूएबल एनर्जी है उसमें ग्रोथ की बहुत संभावना है तो यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर ऊर्जा और इससे जुड़ी हुई कंपनियों में निवेश करती है !
  3. Country Fund:- इस तरह की कंपनियां किसी एक देश से जुड़ी कंपनियों में ही निवेश करती है जैसे मान के चलिए पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा शेयर मार्केट में निवेश अमेरिका में किया जाता है तो अगर आप अमेरिका फंड में निवेश करते हैं तो वह केवल उसी देश की लिस्टेड कंपनियों में निवेश करेगी इसी तरह अगर आपको लगता है कि चाइना या फिर जापान आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगा तो अब वहां कि उस देश की फंड कंपनी में निवेश कर सकते हैं !
  4. Regional Fund:- इस तरह के Mutual Fund में किसी एक क्षेत्र जैसे Asia, Europe, Africa के कंपनियों में निवेश करती है वर्तमान समय में बात करें तो यूरोप विकसित देशों में आता है और एशिया के जो देश है वह विकासशील देशों में आते हैं ! विकासशील देशों में उन्नति की संभावना अधिक रहती है !
  5. Global Fund:- इस तरह की Mutual Fund कंपनी पूरी दुनिया की किसी भी देश के किसी भी कंपनी में जहां उन्हें उन्नति की संभावना होती है वहां पर निवेश करते हैं ! इसमें उनके ऊपर किसी एक ही देश या सेक्टर में ही निवेश करना है उसकी पाबंदी नहीं होती है !
5 Types of Worldwide Mutual Fund, global mutual fund, types of international fund,
International Mutual Fund
आप भी अगर Globlal Mutual Fund में निवेश करना चाहते है तो इसमें से निवेश कर सकते है ! ऐसा बहुत बार देखने को मिलता है, हमरे देश कि मार्केट Down होती है जबकि दूसरे देश की मार्किट उसी समय तेज़ी में होती है ! अगर आप सिर्फ Mutual Fund में निवेश करते है तो आपको Worldwide Mutual Fund में जरूर निवेश करना चाहिए !

Mid Cap Fund क्या होता है !

 इस  तरह के फण्ड में Fund Manager जो Mid Cap Company  है.उसमे निवेश ज्यादा करता है ! इसमें वह Equity और Equity Instrument में 65 % निवेश करना जरुरी होता है ! इसमें फंड मैनेजर आमतौर पर Midcap कंपनी में निवेश  अधिक होता है, इस कारण इसको Mid Cap Fund कहते है ! 

 

 

 
 

Mid Cap Fund की मुख्य बाते:-

  • इस तरह के फंड में रिटर्न Large Cap Fund से अधिक मिलता है ! क्योकि Mid Cap कंपनी में ग्रोथ की संभावन अधिक होती है !
  • इस तरह के Fund में रिस्क भी अधिक मिलता है !
  • इस तरह के फंड में फंड मैनेजर के पास विकल्प अधिक होता है, जिससे वह छोटा अच्छी कंपनी में भी निवेश करता है !
 
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more