इसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड टॉप 200 कंपनियां आती है जिनका Market capitalization सबसे ज्यादा रहता है ! इसमें भी उन्हीं कंपनियों को लिया जाता है जो निफ्टी का हिस्सा है ! अगर कोई कंपनी केवल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है तो उस कंपनी को इस इंडेक्स में जगह नहीं दिया जा सकता !
NIFTY 200 महत्वपूर्ण जानकारी
- Nifty 200 शेयर में Liquidity अधिक होती है, इस कारण से बहुत से लोग इन शेयरो में निवेश करते है !
- Liquidity और Volume अधिक होने के कारण आप इसमें Techanical अनलयसिस आसनी से कर सकते है, और उसके मदद से आप इन शेयरो में निवेश !
- इसमें F&O के लगभग सभी शेयर इसमें आ जाते है !