PVR INOX India Biggest Multiplex Merger

Inox Pvr Merger, Why Inox Pvr Merger,

भारत की 2 सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर और आईनाक्स लीजर एक दूसरे के साथ मर्ज होने वाली है यह अब तक की मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में सबसे बड़ी मर्ज है भारत में बात करें तो यह दोनों कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट है और मल्टीप्लैक्स इंडस्ट्री में इन दोनों कंपनी का Duopoly है, मर्जर के बाद नई कंपनी का एकाधिकार हो जाएगा!

पीवीआर आईनॉक्स कुल स्क्रीन

वर्तमान समय में आईनॉक्स के पास 72 शहरों में 160 प्रॉपर्टी में 675 स्क्रीन ऑपरेट काम करती है जबकि पीवीआर 73 शहरों में 181 प्रॉपर्टीज में 871 स्क्रीन ऑपरेट करता है दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद 109 शहरों में 341 प्रॉपर्टी में 1546 स्क्रीन ऑपरेट करने वाली कंपनी बन जाएगी!

दोनों कंपनी मर्जर क्यों कर रही है

कोरोनावायरस के दौरान सबसे ज्यादा कोई इंडस्ट्री प्रभावित हुई थी तो वह यही इंडस्ट्री थी अगर बात करें तो पीवीआर सबसे ज्यादा स्क्रीन उसके पास है लेकिन INOX के पास भी कम स्क्रीन नहीं है दोनों ही कंपनी को कोरोनावायरस के दौरान काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था जो कि अभी तक नहीं उबर पाई है साथ ही साथ अगर हमारे देश की बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो कोई बड़ी फिल्म नहीं आने के कारण लोग अभी तक थिएटर में नहीं जा पाए हैं कुछ हाल के समय में साउथ इंडिया पिक्चर इनका कलेक्शन अच्छा था लेकिन इस इंडस्ट्री को OTT प्लेटफार्म से भी कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है, अभी बहुत सारी फिल्में सीधे OTT पर रिलीज हो रही है जो इनके लिए चिंता का विषय है इसके अलावा भारतीय दर्शकों का रुझान अब फिल्मों से शिफ्ट होकर Web सीरीज की ओर बढ़ा है लोग फिल्मों के बजाय वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इस कारण से यह एक साथ मर्जर कर रही है ताकि लंबे समय तक वह मार्केट में बनी रहे! इसके अलावा दोनों कंपनी के ऊपर कर्जा भी अधिक है, इस कारण से यह एक दूसरे के साथ मर्जर कर रही है!

Pvr और Inox Share Price

दोनों कंपनी के मर्जर के बाद आईनॉक्स सबसे बड़ा शेयर धारक होगा, दोनों कंपनी की जो अभी वर्तमान में प्रमोटर है वह नई कंपनी के को प्रमोटर बन जाएंगे, मर्जर को कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी क्योंकि दोनों कंपनी का टोटल रिवेन्यू ₹1000 से कम है, दोनों की मर्जर के लिए शेयर एक्सचेंज Ratio Inox के 10 शेयर के लिए PVR के 3 शेयर होगे!

Pvr Inox Full Form

PVR का फुल फॉर्म होता है Priya Village Roadshow इसका हेड क्वार्टर गुरुग्राम में हैं, और INOX का फुल फॉर्म Inox Leisure Limited है!

Everestind Company Business Model

इस कंपनी की शुरुवात 1934 में हुई थी, अगर हम यह बात करे कि यह करती क्या है तो बिल्डिंग के मटेरियल पार्ट्स बनाने का काम करती है! अगर कंपनी के बिज़नेस के बात करे तो घर और बिल्डिंग में काम आने वाले प्रोडक्ट को बनती है, इसमें यह भारत की Leading कंपनी में से एक है!

Everestind Company का शेयर किन चीज़ो का प्रभाव पड़ता है!

यह कंपनी का शेयर की किमत इस बात पर निर्भर करती है कि हमरे देश रियल स्टेट किस तरह से काम कर रहा है वहा डिमांड है या नहीं लोग और कंपनी किस तरह के घर बना रहे है, इन सब का प्रभाव कंपनी के बिज़नेस पर पड़ता है, जिससे कंपनी के शेयर के किमत में वृद्धि या कमी होती है!

Everestind Positive Point

  • भारत सरकार 2025 तक 5 Trillion इकोनॉमी बनाने का सपना है, इसके लिए गवर्मेंट बिल्डिंग और Infracture पर खर्चा करेगी जिसका फायदा कंपनी को होगा!
  • Real स्टेट भी बहुत लम्बे समय के बाद इसमें भी तेज़ी देखने को मिल रही है, जिसका फायदा कंपनी को होगा!

Wheels India Company Business in Hindi

 Wheels India यह TVS Group की कंपनी है, जो भारत की स्वदेशी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है ! Wheels India कंपनी की शुरुवात 1962  में कार और ट्रैक्टर के पार्ट्स बनाने के रूप में Padi में इसकी शुरुवात किया था, कंपनी ने 1965 में ही यहाँ Production को शुरू कर दिया था और यह आज भारत की सबसे बड़ी Auto Component बनाने वाली कंपनी है!

Wheels India Company History Hindi

इस कंपनी की शुरुआत सबसे पहले 1960 में हुआ था, तब यह कंपनी ऑटोमोबाइल के लिए Wheel बनाने का काम करती थी, उस समय इस क्षेत्र में यह पहली कंपनी में से एक थी, आज यह कंपनी इस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है यह कंपनी आज के समय में दोपहिया, मोटरकार, ट्रक, बस, ट्रेक्टर, और बहुत सारे Construction मशीन बनाने का काम यह कंपनी करती है, कंपनी का 2/3 Revenue भारत से आता है और बाकि एक्सपोर्ट से आता है, अगर आप बात करे तो उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया प्रशांत और दक्षिण अफ्रीका इन सभी देशो को यह अपने प्रमुख तौर पर यह एक्सपोर्ट का काम करती है!

Warren Buffet से शेयर मार्केट में अमीर बनने के टिप्स

जब भी Stock Market में निवेश करके अमीर बनने की बात आती है सबसे पहले Warren Buffet का ही नाम ही सबसे पहले आता है आज हम आपको उनके अमीर बनने के पांच गोल्डन टिप्स के बारे में बताएंगे जिसके उपयोग करके आप भी स्टॉक मार्केट से अमीर बन सकते हैं 

 
  • जब भी शेयर मार्केट में गिरावट आती है लोग घबरा जाते हैं Warren Buffet जी कहते हैं कि आपको शेयर मार्केट में गिरावट को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए और इसमें निवेश करना चाहिए मार्केट में जितनी ज्यादा गिरावट आती है आपको उतने ही ज्यादा पैसे निवेश करना चाहिए ! जबकि लोग इसका उल्टा करते हैं जब शेयर मार्केट में गिरावट आती है वह बेचने लगते हैं और जब शेयर मार्केट तेजी में होता है तो वह खरीदने लगते हैं !
 
  • जब शेयर बाजार में गिरावट हो रही हो तो निवेशक को खुद को शांत रखना चाहिए और हड़बड़ी में शेयर बेचने का कदम बिल्कुल नहीं उठाना चाहिए निवेशकों को निवेश की बेसिक जाने शेयर को खरीदो और लंबे समय तक के लिए उसमें निवेश करो इसे अपनाना चाहिए शेयर मार्केट में गिरावट आती है और आती रहेगी कोई नहीं बता सकता कि ऐसा कब होगा इसलिए बाजार मैं बारीकी से नजर बनाए रखना है और खुद को शांत रखकर सही समय का इंतजार करना है !
 
  • जब शेयर मार्केट में सभी लोग लालची हो रहे हो तब आपको डरपोक हो जाना चाहिए और जब सभी लोग डरपोक बने तब आपको लालची हो जाना चाहिए आपको जिस भी कंपनी में निवेश कर रहे हैं उनके मैनेजर के बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए,जिस तरीके से अगर किसी ड्राइवर को अगर गाड़ी चलानी नहीं आती तो आप उसे कितनी भी महंगी गाड़ी देते उसे वहां नुकसान ही पहुंच आएगा उसी तरीके से अगर आप जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं उसका अगर मैनेजमेंट ठीक नहीं है तो आपको उस कंपनी में मुनाफा नहीं होगा चाहे उसका बिज़नेस कितना भी अच्छा क्यों ना हो !
 
  • शेयर बाजार में दूसरे निवेशकों को देखकर या फिर किसी की बातों में आकर निवेश नहीं करना चाहिए बाजार में बहुत से अफवाह चलती रहती है, आपको यह चाहिए कि आप अच्छी कंपनी के शेयर कम कीमत पर ख़रीदे ना कि अच्छी कंपनी के शेयर को अधिक कीमत पर !
 
  • Share Bazar में निवेश करते समय अपने ऊपर विश्वास करना जरूरी है तभी आप एक सफल निवेशक बन सकते हैं आपको कभी भी अपने सारे पैसे एक ही कंपनी में नहीं लगानी चाहिए चाहे वह कंपनी कितनी भी अच्छी हो ! क्योंकि शेयर बाजार में अच्छी से अच्छी कंपनी हर समय अच्छा प्रदर्शन करें ऐसा जरूरी नहीं है ऐसे समय में पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन आपका काम आएगा !
  • शेयर बाजार में एक Trader बनने के बजाय आपको लंबी अवधि में पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए लंबे समय में निवेश करने के लिए सब्र की बहुत ज्यादा जरूरत होती है अगर आप सब करते हैं तो आपको इसका इनाम भी जरूर मिलेगा !

 

  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में … Read more

eClex Company Business Model

यह IT क्षेत्र में काम करने वाली भारत की कंपनी है इसका Head Quarter मुंबई और पुणे में है, यह कंपनी Consulting और Outsourcing का काम करती है ! यह कंपनी ना केवल भारत के अलावा और भी दूसरे देशो में काम करती है!

Eclerx Company Founded : Eclerx  की शुरुआत 

Eclerx कंपनी की शुरुआत मार्च 2000 में PD Mundra और Anjana Malik ने की थी ! इस कंपनी को शुरुआत करने के पीछे का उद्देश्य Complex Business Process को Manage और Transform करना था ! वर्तमान समय में कंपनी में 11000 से ज्यादा लोग काम करते हैं कंपनी भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, यूके, और यूएसए, में काम करती है ! यह एक Globel कंपनी है !

Eclerx Business : क्या काम करती है eClerx

Customer Operation:- इसमें यह कंपनी डाटा और एनालिटिक की मदद से Customer Operation Management का काम करती है ! जो बड़ी कंपनी होती है, वह Customer की जरुरत वह क्या चाहती है, कस्टमर को कैसा Service दे, जिससे वे कंपनी से जुड़े रहे इसके लिए Process बनाने का काम करती है !
Digital Service:– इसमें E – commerse कंपनी के लिए Software, Analytics,  Logictic का काम करती है, कंपनी के 3000 से लोग इसी काम में लगे हुए है !
Finacial Market:- कंपनी इसके अलावा Finacial Market के Data का उपयोग करके Finacial Service का काम करती है ! इसका उपयोग Brokerage, Finacial Instuation करती है !


Asian Paints : India Largest Paint Manufacturing Company

यह भारत की पहले नंबर की और एशिया की तीसरे नंबर की, और दुनिया की 9वी सबसे बड़ी पेंट कंपनी है ! यह कंपनी ना केवल पेंट का निर्माण करती है बल्कि इसके Distribution और Sales का काम करती है, पूरे देश में इसके बहुत सारे आउटलेट हैं यह भारत के अलावा 15 और देशों में काम करती है ! कंपनी Paints, केमिकल, वॉल कवरिंग, Wall Proofing, किचन केयर, Bath Fitting का काम करती है ! कंपनी के 26 Manufacturing प्लांट है जहां से वे 60 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट को बेचती है ! इसमें 7500 से ज्यादा लोग काम करते हैं !

History | इतिहास 

इस कंपनी के शुरुआत 1942 में हुई थी, जब हमरे देश में विदेशी चीज़ो का बहिस्कार किया जा रहा था, तो हमरे देश में Paint बनाने के लिए इस कंपनी की शुरुआत की गया था ! कंपनी ने 1945 में अपना पहला प्लांट की शुरू किया ! 1965 में इस कंपनी का नाम बदल कर Asian Paints (India) Pvt. Ltd. रखा,1973 में यह कंपनी Public Limited Company बनी!

Strength of Company : 

  1.  कंपनी के पास Paint Industry  में 75 साल का अनुभव है जो कंपनी के लिए काफी अच्छी बात है !
  2. कंपनी इंडिया की पहले नंबर की, एशिया की तीसरी और दुनिया की 9 वें नंबर की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है !
  3.  कंपनी में भारत के अलावा 60 देशों में काम करती है, इसके साथ ही साथ वह डिसटीब्यूशन और कई  कंपनियों के साथ Patnership  भी है !
  4.  कंपनी के पास 200 वैज्ञानिकों की टीम है जो कंपनी के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम कर रही है !
  5. कंपनी के पास भारत में 70000 से ज्यादा डीलर है जिसके द्वारा वह अपने प्रोडक्ट को बेचती है! कंपनी इसी कारण से भारत की नंबर वन कंपनी है !
  6. . कंपनी के पास 26 Manufacturing Plant  है जहां से वहां अपने प्रोडक्ट का निर्माण करती है !
  7. कंपनी के पास वर्तमान समय में 7500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं !
  8. कंपनी 430+ Colour Idea है!
  9.  भारत Paint Industry में कंपनी की 54% हिस्सेदारी है!

    Read more

Everest Kanto Cylinder Limited Share

Everest Knto Cylinder Limited यह कंपनी सिलेंडर बनाने का काम करती है सिलेंडर बनाने में यह भारत की अग्रणी कंपनी है !  वर्तमान में इसके पास तीन कारखाने है जहां से यह सिलेंडर का निर्माण करती है इसके दो कारखाने भारत में है एक गुजरात में एक तारापुर और एक दुबई में है! इसके साथ ही कंपनी की अमेरिका के एक कंपनी CP Industry में हिस्सेदारी भी है! Everest Knto Cylinder Seamless ( बिना जोड़ के) सिलेंडर का निर्माण करती है ! जिसका उपयोग कमर्शियल उपयोग में होता है!

ekc share, Everest Kanto Cylinder Company,
Everest Kento Cylinder Limited

 

Everest Knto Cylinder की शुरुआत:-

इस कंपनी की शुरुआत 1978 में हुई थी! इसके बाद कंपनी ने जापान की कंपनी Kanto Koatsu Yoki के साथ मिल कर औरंगाबाद में कारख़ाना शुरू किया! जहा
1981 में काम शुरू हो गया! इसके बाद 1985 में Tarapur Plant की शुरुआत की, EKC ने 1998 में CNG Cylinder का उत्पादन शुरू किया! 2004 में कंपनी ने दुबई में प्लांट की शुरुआत की, 2005 में Gandhidham प्लांट में उत्पादन शुरू किया,  कंपनी ने 2005 में अपना IPO ले कर आया !

EKC का रेवन्यू कहा से आता है:- 

 
ये कंपनि ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में काम करती हैं!
  •  इसका 65% रेवेन्यू भारत से आता है भारत में सिलेंडर मार्केट में 50% हिस्सेदारी इस कंपनी की है!
  • इसका 17% रेवन्यू अमेरिका से आता है!
  • इसके बाद 16% रेवन्यू UAE से आता है!
  • बाकी 2% रेवन्यू दूसरे देशों से आता है!

    Read more

Sterling and Wilson Solar Share : Investing Clubs

यह कंपनी  Sterling and Wilson Group की Subsidary कंपनी है, जो सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है! यह कंपनी सोलर प्लांट बनाने से लेकर उसके मैनेजमेंट का काम करती है ! कंपनी ने इसकी शुरुआत 2011 में की थी और 2017 मैं इसे अलग कर Sterling and Wilson Solar अलग से शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी ! यह कंपनी Renewable Energy के क्षेत्र में काम करती है वर्तमान समय में यह 25 से ज्यादा देशों में काम करती है जहां उसके 250 Solar Project है ! वर्तमान समय में कंपनी में 1500 से ज्यादा लोग काम करते हैं ! कंपनी अपने कुछ काम Contract देकर कराती है ! यह Solar EPC ( Engineering, Procurement, Construction) करने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी है!
 

Sterling and Wilson Business: क्या क्या करती है

 
1. Utility Scale:- जब किसी कंपनी को सोलर प्रोजेक्ट लगाना रहता है तब यह कंपनी प्रोजेक्ट की डिजाइन और रिसर्च इन सब का काम जो है वह यह कंपनी करती है ! कंपनी का इस क्षेत्र में Experience बहुत अच्छा है, कंपनी इस क्षेत्र में काम करती है इस कारण से बहुत से देशों के सोलर प्रोजेक्टर के डिजाइन बनाने का काम करते हैं !

 

Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar Utility,Sterling and Wilson Solar Business
 Utility Scale
 
 
2. Solar Rooftop:–  जो घरों, Building, Mall, Plant के छत पर जो सोलर पैनल लगे रहते हैं उसका काम जो है वह यह कंपनी करती है कंपनी ने इसकी शुरुआत 2017 में की थी, वर्त्तमान समय में ऊर्जा की जरुरत को देखते हुए इसका उपयोग किया जा रहा है ! जिसमे छत का उपयोग सोलर ऊर्जा बनाने के लिए किया जाता है !

 

Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar business
Solar Pant Rooftop
 
 
3. Floting Solar:– जो पानी के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाते हैं और जिसके द्वारा सोलर ऊर्जा का निर्माण किया जाता है उसका काम यह कंपनी करती है! भारत की सबसे पहली Floting Solar Project (455 kWp) उसका निर्माण इसी कंपनी ने किया था ! 
Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Floting Solar PLANT, India first floting solar plant,
Floting Solar Plant
 

 

4. Solar PV + Energy Storage :-  सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के बाद उसे स्टोर करने की भी जरूरत रहती है कंपनी ने इसको समझा और इसके ऊपर काम किया वर्तमान समय में कंपनी Solar PV पर आधारित हाइब्रिड स्टोरेज का निर्माण करती है !

 

Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar Energy storage,
Solar Panel Energy Storage
 
 
5. Operations & Maintenance :– कंपनी इसके अलावा जो सोलर प्लांट है उसके देखरेख और कुछ खराबी आ जाने पर रिपेयरिंग का काम करती है ! कंपनी जब प्लांट का निर्माण करती है, तो उसके साथ Maintenance का काम भी ले लेती है ! जिससे कंपनी को Project पूरा होने के बाद सर्विस के रूप में मुनाफा होता रहता है !

 

Sterling and Wilson Solar Operation, Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar Plant Maintenance.
Solar Panel Maintenance
 
 
आने वाला समय इलेक्ट्रिक का है, ऊर्जा की बढती मांग के कारण Solar Energy का उपयोग किया जाता है ! आप इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश कर सकते है !
 

 

IIFL Security Company

IIFL का पूरा नाम  India Infoline Finace Limited   है इस कंपनी की शुरुआत 17 अक्टूबर 1995 को निर्मला जैन ने की थी ! यह FULL SERVICE BROKER COMPANY है, साथ ही साथ कंपनियों की Reserch Report भी निकालती है!
   यह कंपनी भारत में ही नहीं बल्कि दुबई अमेरिका और इंग्लैंड जैसे बड़े देशों में भी कार्यरत है भारत में इसकी 4000 से ज्यादा शाखाएं हैं जिसमें आप जाकर ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं ! यह कंपनी इक्विटी मार्केट, Mutual Fund, कमोडिटी, IPO, लोन डिवेंचर, फिक्स डिपाजिट और मुद्रा निवेश की सेवाएं  देती है ! साथ ही साथ या कंपनी आपको लोन की रिक्वायरमेंट होने पर लोन और फाइनेंस की सुविधा भी देती है !
 अब शेयर बाजार में निवेश करने के लिए के ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं! आप इसके जरिए मोबाइल ऐप या फिर वेब के जरिए खोल आप इसका खाता ऐप डाउनलोड करके खोल सकते हैं या फिर आप इनके शाखाओं में जाकर अपना खाता खोल सकते हैं ! इसका ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बहुत ही Super Fast है,  भारत के बहुत से बड़े निवेशक इसी प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं !
आई आई एफ एल के जरिए  क्या क्या कर सकते हैं:- 
  1. आई आई एफ एल Equity
  2.  आईआईएफएल म्युचुअल फंड
  3.  आई आई एफ एल सिक्योरिटी कमोडिटी
  4.  आईएसएल बॉन्ड/NCDS
  5. IIFL रिसर्च
  6. IIFL वेल्थ
  7. IIFL Portfolio Management System
  8. IIFL वन
  इस कंपनी का मुख्य बिजनेस ब्रोकर का है वर्तमान समय में बहुत से डिस्काउंट ब्रोकर है इस वजह से कंपनी को अपना ब्रोकर का बिजनेस इतनी अच्छी तरीके से ग्रोथ नहीं हो रहा है! कंपनी के और बहुत से बिज़नेस है ! जिसमे यह लोगो को लोन , Finacial सर्विस देती है!
साथ ही साथ ये कंपनी एक फुल टाइम ब्रोकर है , यह बहुत सी कंपनी के वैल्यूएशन, रिसर्च, निकलने का काम करते है !साथ हे साथ ये बहुत कंपनी के Finacial Managment में भी मदद करती है ! साथ ही ये बहुत सी कंपनी जो शेयर मार्किट में लिस्ट नहीं हुई है उसमे भी निवेश करती है !
IIFL कौन कौन सा लोन देती है :-
  1. HOME LOAN 
  2. GOLD LOAN 
  3. BUSINESS LOAN 
  4. PERSIONAL LOAN 
  5. LOAN AGAINST PROPERTY
  6. LOAN AGAINST SECURITY
  7. DIGITAL LOAN
आप इसमें से क्या पढ़ना चाहते है:

GMR Infrastructure Business Model

GMR Infrastructure यह रिटेल क्षेत्र की कंपनी है इस कंपनी का काम जो है एअरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर,  निर्माण करना ! इस कंपनी का Head Quarter  न्यू दिल्ली में है ! यहां भारत की सबसे तेज बढ़ने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कंपनी है !

इस कंपनी की शुरुआत 1978 में Grandhi Mallikarjuna Rao ने की थी !  यह कंपनी भारत के अलावा नेपाल इंडोनेशिया सिंगापुर फिलिपिंस तुर्की और ग्रीस में भी काम करती है !

GMR Infrastructure  कौन कौन सा बिजनेस करती हैं :- 

  1. Energy:- जीएमआर ग्रुप भारत में एनआरसी के चित्र में काम करने वाली अग्रणी कंपनी है यह हाइड्रो पावर कोल पावर नेचुरल गैस सोलर पावर प्लांट बनाती है ! इसके बहुत से पावर प्लांट अभी कार्यरत में है !
  2. Airports:- कंपनी ने इस क्षेत्र में एंट्री 2003 में की थी कंपनी जो है भारत के पास एयरपोर्ट बनाने का काम जो है कर रही है और बहुत से काम कंप्लीट भी हो गए हैं!कंपनी Airpot का बिज़नेस GMR Aerospace के नाम से करती है !
  3. Transportation:-  जीएमआर ग्रुप भारत में बहुत सी रोड और हाईव को बनाने का काम जो है वह कर रही है इनमें से कुछ कंप्लीट हो गए हैं और कुछ होने वाले हैं !
  4.  Urban Infrastructure:– यह शहरी क्षेत्र में बहुत से प्रोजेक्ट बनाने का काम कर रही है !
  5. Sports:- इसके अलावा कंपनी जो है स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काम करती है उन्होंने दिल्ली कैपिटल के पार्टनर है!

GMR Infrastructure Reveanu  कहा कहा से कमाती है :-

  1. GMR Infrastructure सबसे ज्यादा Reveanu  एयरपोर्ट के बिजनेस से आता है, इसका 70% रिवेन्यू इसी से आता है, कंपनी की एयरपोर्ट के बिजनेस में जब एयरप्लेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग करती है तब उसे कुछ चार्जर देना रहता है इसके साथ ही उन्हें एयरप्लेन कंपनी को कई तरह के चार्ज देने होते हैं जहां से उसका रिवेन्यू आता है ! 
  2. GMR Infrastructure  का दूसरा सबसे बड़ा बिजनेस ईपीसी का है,  यहां से कंपनी का  12% रेवेन्यू आता है! कंपनी इसके अंतर्गत हाईवे, रेलवे कंस्ट्रक्शन, और पावर प्लांट का  निर्माण करती है !
  3. GMR Infrastructure  का तीसरा बिजनेस है, पावर का इसमें वह कोयला और इलेक्ट्रिकल एनर्जी को बेचकर रेवेन्यू जेनरेट करती है कंपनी का इससे करीबन 8% रेवेन्यू इससे आता है!
  4. कंपनी का अगला बिजनेस है रोड का इसमें वह टोल प्लाजा से जो इनकम होता है, वह है  साथ ही साथ रोड का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का काम करती है जहा से इसका रेवेन्यू आता है कंपनी का 6 से 7% रेवेन्यू इसी से आता है !

Dixon Technology Business

Dixon यह भारत की सबसे अग्रणी Electronic Manufacturing  कंपनी है ! जो बहुत तरह के इलेक्ट्रॉनिक और घरेलु प्रोडक्ट बनाती है ! इसका मुख्यलाय  नोएडा में है और देश में इसके कुल 4 प्लांट है ! जो 21 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है जिसमें 12000 लोग काम करते हैं ! वर्तमान समय में बहुत सी मोबाइल कंपनियों के फ़ोन और उपकरण बनाती है जब से कोविड-19 शुरू हुआ है, तब से दुनियाभर के देश जो है वह चाइना के विकल्प के रूप में तलाश कर रहे हैं ऐसे में वे भारत का रुख कर रहे हैं बहुत सी मोबाइल कंपनियां भारत में अपने Manufacturing और Assembly प्लांट लगाना चाहती है, जिसमे यह कंपनी सबसे अग्रणी है ! 

Dixon Technology की  शुरुआत

इस कंपनी की शुरुआत 1993 में हुई थी, तब Sunil Vachani ने 35000$ उधार लेकर इस कंपनी को शुरू किया था ! यह कंपनी शुरूवात में 14- inch टीवी का निर्माण करती थी ! इसके बाद इस कंपनी ने और भी दूसरे प्रोडक्ट बनाना शुरू किए और आज यह भारत की मेक इन इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है ! इस कंपनी की शुरुआत 4 जुलाई 1993 में राजस्थान के अलवर शहर में हुई थी तब इस कंपनी का नाम वेस्टर्न यूटिलिटी लिमिटेड था ! कंपनी ने 2002 में इसका नाम बदलकर  डिक्सन यूटिलिटी और एक्सपोर्ट रखा इसके बाद 2006 में इसका नाम बदलकर Dixon Technology इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रखा गया ! कंपनी ने 2010 में इसका नाम बदल कर Dixon Technology Private Limited रखा !
 

Dixon कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है:- 

कंपनी दैनिक उपयोग की समान जैसी एलईडी टीवी सीएफएल वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग यह सारे सामान जो है वह कंपनी बनाती है इस कंपनी के प्रोडक्ट जो है वह बहुत ही अच्छे होते हैं ! इसके साथ ही Xiaomi के लिए टीवी, एलजी के लिए वाशिंग मशीन और Phillips लिए एलईडी बल्ब बनाती है!
 

Dixon Technology Business in Hindi

  1. Set-up Box:- कंपनी ने इसकी शुरुआत 2020 में की थी यह बहुत सारी कंपनियों के लिए Set Up Box बनाने का काम करती है ! भारत सरकार ने जब सेट टॉप बॉक्स अनिवार्य है कर दिया था तब हमारे देश में सेट टॉप बॉक्स China और दूसरे देशों से आता था लेकिन वर्तमान समय में डिक्शन टेक्नोलॉजी सेट टॉप बॉक्स का निर्माण कर रही है जो कि मेड इन इंडिया है ! कंपनी के लिए यह बिजनेस नया है और अभी वर्तमान समय में सेट टॉप बॉक्स में Growth देखने को मिल सकती है !
  2. Mobile Phone:- कंपनी ने इसकी शुरुआत 2016 में की थी ! और अभी वर्तमान समय में हर महीने 40 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन बनाते हैं, अभी भारतीयों और जो दूसरे देशों की कंपनियां हैं उनके लिए यह मोबाइल बनाने का काम करती है अभी कोविड-19 के कारण बहुत सारे मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां चाइना से दूसरे देशों में जा रही है और बहुत सारी कंपनियां इसके लिए भारत का भी रुख कर रही है कंपनी भारतीय मार्केट में मोबाइल बनाने के लिए अग्रणी कंपनी है जिससे इसको फायदा होगा साथ ही साथ कंपनी मोबाइल के साथ और दूसरे प्रोडक्ट Sheet Metal, Plastic Pats, Adaptors, और Batteries बनाने का काम भी करने वाली है !
  3. Lighting Solution:- कंपनी एलईडी लाइट का भी निर्माण करती है यह कंपनी 0.5W से 50 W LED एलईडी लाइट का निर्माण करती है कंपनी का बिजनेस और बहुत सारी कंपनियां होने के कारण इसका रेवेन्यू प्रभावित हुआ है ! वर्तमान समय में इस क्षेत्र में बहुत सारी बड़ी और छोटी कंपनियां है !
  4. Reverse Logistics:- कंपनी LED TV, Set Up Box, Mobile Phones, CCTVs, Modems, Computer और इससे जुड़े प्रोडक्ट की रिपेयरिंग और सर्विस का काम करते हैं !
  5. Consumer Electronics:– कंपनी दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली इलेक्ट्रॉनिक सामान की Assembly का काम करती है, इसके साथ ही जो छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम होती है उसका निर्माण भी यह कंपनी करती है!
  6. Home Appliance:- कंपनी इसमें वाशिंग मशीन का निर्माण करती है कंपनी के लिए यह बिजनेस बहुत नया है
  7. Securities Survellance System:- यह भारत की सबसे पहली कैमरा और DVR ( Digital Vedio Recorder) बनाने वाली कंपनी है ! कंपनी इसका काम Aditya Infotech Limited के साथ मिलकर All Dixon Technologies Private Limited ( ADTPL) के नाम से करती है कंपनी इस में CCTV और Vedio Recorder का Manufacturing करती है!
  8. Medical Electronics:- कंपनी ने इसकी शुरुआत 2020 में की थी इसमें वह मेडिकल से जुड़े किस तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करें कि अभी वर्तमान में यह Electronic थर्मामीटर का निर्माण कर रही है !

     

 
Dixon Technology Plant 
 
1. Noida:- यह कंपनी का मुख्यालय है जहां रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी है ! कंपनी यहां CCTV और Lighting मैं रिसर्च करती है और जितने भी रिसर्च जगह काम है वह यही होता है !
 
2. Noida Factory:- यह फैक्ट्री दिल्ली से 20 किलोमीटर दूर है यहां कंपनी AC, PCB, Lighting, Mobile Phone & Assembly और Reverse Logistic का काम करती है ! जहां कंपनी के पांच यूनिट है !
 
3. Dehradun Factory:- यह करीब दिल्ली से 270 किलोमीटर दूर है यहां कंपनी वाशिंग मशीन और लाइटिंग का काम करती है ! यहा कंपनी का 4 यूनिट है जिसमें 3 में वाशिंग मशीन का काम होता है !
 
4. Tirupati Plant:- यह दक्षिण भारत में स्थित है जहां एलईडी टीवी सीसीटीवी और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग का एक प्लांट है !

Dixon Technology Share Good For Investment

अगर आप कंपनी के बिज़नेस को देखेंगे तो इसका बिज़नेस बहुत अच्छा है, सरकार Make in India को बढ़ावा दे रही है जिससे देश की उनती हो और देश के लोगो को रोजगार मिले इसके लियासरकार नया नया नियम बना रही जिससे देश को कंपनी को फायदा हो जिससे इस कंपनी को फायदा होगा, अगर आप इस शेयर निवेश करना चाहते है तो इस कंपनी के बारे में रिस्क को जान कर के ही इस कंपनी में निवेश करे तभी आपकोइसमें फायदा होगा!

What is Share : क्या होता है शेयर

Share किसी कंपनी का हिस्सा होता है,जब हम किसी कंपनी के शेयर खरीदते है,तो हम किसी कंपनी का हिस्सा खरीद रहे होते है ! जब भी कोई कंपनी शेयर मार्केट में आती है तो अपने कंपनी का हिस्सा (Share ) देती है, और बदले में हम से पैसा लेती है ! जब हम Share  Market में किसी शेयर में निवेश करते है, तो इसका मतलब ये होता है, की हम कंपनी हिस्सेदार मालिक बन जाते है !

कंपनी शेयर मार्केट में क्यों आती है

जब भी किसी कंपनी को पैसो की जरुरत होती है, तो वह दो तरीको से पैसा जुटा सकती है, एक तो वह Bank से लोन ले कर और दूसरा शेयर मार्किट से ! जब वह बैंक से पैसा लेती है तो उसे किस्त देना होता है!
लेकिन जब कंपनी शेयर मार्केट में शेयर के बदले पैसे उठाती है तो उसके ऊपर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहती है, इस कारण से कंपनी Share Market में आती है !
Share, share issue, kya hota hai share, share investment, what is share,
Share

Types Of Share : शेयर के प्रकार

Shareको Company के Market Capitalization के आधार पर बाटा गया है, अगर आप शेयर मार्किट में निवेश कर रहे है तो आपको यह पता होना चाहिए की आप किस तरह की कंपनी में निवेश कर रहे है !
  1. BLUECHIP Share :- इसमें देश की सबसे बड़ी कंपनी आती है , ये सभी हर सेक्टर की अग्रणी कंपनी आती है , अगर आप BLUECHIP कंपनी में निवेश करते है तो आपका पैसा सुरक्षित रह्ता है ! कोई भी कंपनी शुरू से  BLUECHIP  नहीं रहती !
  2. लाभांस शेयर :- इस तरह के शेयर लाभांस अच्छा देते है , वे हर साल अच्छा लाभांस देते है ! इसमें सरकारी कंपनी होती है, साथ ही साथ बड़ी बड़ी कंपनी भी इसी के अंतर्गत आती है !
  3. DEFENSIVE SHARE :- इसमें इस तरह के शेयर आते है जो जब मार्केट ख़राब हो तब भी नहीं गिरता है, इस तरह की कंपनी में आपको Return कम मिलता है ! इसमें अच्छी Fundamental वाली कंपनी आती है !
  4. Growth Share :-  इसमें हम उन कंपनियों में निवेश करते हैं जिन्होंने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न दिया है और आगे भी इन शेयरों में अच्छे रिटर्न की उम्मीद होती है इनका भविष्य अच्छा होता है ! ग्रोथ इन्वेस्टिंग में हम यह देखते हैं की कंपनी आने वाले समय में प्रदर्शन कैसा करें कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेगी तब हम उसमें निवेश करेंगे ! ग्रोथ इन्वेस्टिंग में हम अभी वर्तमान वैल्यू को छोड कर आगे कंपनी की वैल्यू के बारे में रिसर्च कर निवेश करते हैं !
  5. Penny Share:- Penny Stock उस स्टॉक को कहते हैं को कहते हैं जिसके मूल्य बहुत कम होता है,और यह बहुत ही कम प्राइस पर ट्रेड होते हैं, इसके प्राइस 20 रूपए से कम की होती है , इनका Market Capitlalization भी कम होता है, इस तरह के शेयर में Share Manipulation  ! इन स्टॉक से हमें दूर रहना चाहिए क्योंकि यह बहुत Risk होता है!
आप इनमे से क्या पढ़ना पसंद करेंगे :-