What is Risk and reward Ratio

जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को जो फल मिलेगा उसके अनुपात को ही Risk and reward Ratio कहते है!

जैसे मान कर चलते है आप मार्केट में कोई सामान जैसे की दाल-चावल लेने के जाते है, आप को कही से पता चलता है किसी कारण की वहज से आने वाले दिनों में दाल चावल की किमत दोगुनी होने वाली है, अगर ऐसा होता है तो आप का महीने का बजट बिगड़ जायगा तो आप सोचते है क्यों न पहले से दाल चावल को खरीद कर के रखा जाए जिससे अगर आने वाले समय में मूल्य बढ़ जाती है तो आपको कुछ रहात मिले लेकिन किमत बढ़ ही जाएगा ऐसा पहले से तय नहीं यह भी हो सकता है की किमत बढ़ने के बजाए कम हो जाए तो ऐसे में आपको नुक्सान हो जायगा दोनों की स्थिति में आपको कुछ न कुछ रिस्क जरूर है, लेकिन अगर आप पहले से सामान को खरीदते है तो आपको फायदा भी हो सकता है!

अब जैसे यह मान कर के चलिए की 10000 रूपए का सामान खरीद लेते है यह सोच कर के अगर कीमत 100% भी बढ़ती है आपको 10000 का फायदा होगा तो इसमें आपने रिस्क लिया, अब अगर सामान की किमत सच में दोगुना हो कर 2000 हो जाता है तब आपका Risk and reward Ratio होगा 1000/2000 = 1/2 यानी यह आपको यह बताता है की आप ने 1 रूपए कमाने के लिए कितना रूपए का रिस्क लिया!

जब आप शेयर मार्केट में कोई भी निवेश या फिर ट्रेडिंग करते है तो उसमे आप पैसा कमाएंगे या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है आपका Risk and reward Ratio कितना है, अगर आप कम रिस्क में अधिक मुनाफा कमा रहे है तो यह आपके अच्छी बात है, वही इसके विपरीत अगर आप अधिक रिस्क ले कर के कम फायदा कमा रहे है तो आप बहुत जल्द मार्केट से बाहर हो जाएगे!

What is Scaling in Share Market

अगर आप Scaling का मतलब आम तौर पर यह होता है की किसी चीज़ को बढ़ाना यानी कोई भी चीज़ अभी जितना है आप उसको आसनी से और कितना बढ़ा सकते है, कोई भी बिज़नेस जो अगर जो Scalable नहीं है तो उसमे काम करने वाली कंपनी अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी, जैसे कोई कंपनी है जो कि सीमेंट बनाने का काम करती है लेकिन वह अपने बिज़नेस और जिस क्षेत्र में काम करती है उसको नहीं बड़ा रही है तो आने वाले समय में कोई दूसरी कंपनी आएगी और उसके बिज़नेस को ख़तम कर देगी! आप ने एक कहावत तो सुनी ही होगी अगर आप आगे नहीं बढ़ रहे है तो इसका मतलब यह है की आप बाकि से पीछे हो रहे है! आप किसी भी कंपनी को देख लीजिये कोई भी कंपनी शुरुवात में छोटी होती है उसके बाद वह धीरे धीरे बड़ी बनती है अपने बिज़नेस को बढ़ती है और फिर एक समय ऐसा आता है जिसमे कंपनी की ग्रोथ कम हो जाती है और फिर धीरे धीरे बिज़नेस कम होते जाता है और फिर धीरे से कंपनी मार्केट से ग़ायब हो जाती है, आप Nokia को देख लीजिये कंपनी कितनी बड़ी थी लेकिन कंपनी समय के साथ अपने आप को बढ़ा नहीं पाया और मार्केट से बाहर हो गयी!

Scaling in Trading and Investing

जब आप कोई भी Trade या Investment करते है और आपका वह ट्रेड या इन्वेस्टमेंट सही हो जाता है तो फिर आप उसके बाद आप उस सही ट्रेड को किस प्रकार से और बढ़ा सकते है इसको ही Scaling कहते है, आप सभी तो Rakesh Jhunjunwala को तो जानते ही होंगे ुषोने सबसे अधिक किसी शेयर में पैसा कमाया है तो वह शेयर है Titan उसके पोर्टपोलिओ बड़ा हिस्सा को देखगे तो वह TITAN कंपनी की है, लेकिन क्या आपको यह पता है उन्होंने जब यह शेयर में सबसे पहले निवेश किया था तब उनको भी यह बात पता नहीं थी उन्होंने जैसे जैसे शेयर की किमत बढ़ती गया उन्होंने धीरे धीरे अपने Position को बढ़ाते गए इसको ही Scling कहते है!

इसको ही आप Trading में करते है कोई भी बड़ा Trader किसी भी ट्रेड में सबसे पहले एक छोटी Position बनता है और फिर Price उनके दिशा में जाता है तो वे और पोजीशन को बढ़ाते जाते है इसको ही Scaling कहते है!

How to Scale A Trade

लोगो के साथ एक सबसे बड़ी परेशानी यह होती जिसके वजह से वे पैसा नहीं कमा पाते है वह है जिस ट्रेड उसका अच्छा होता है उसमे बड़ा पैसा नहीं कमा पाना, जिस तरह से कोई भी क्रिकेटर हर बल पर चौका या छक्का नहीं लगा सकता है और ना ही हर बॉल पर वह रन ले सकता है ठीक उसी प्रकार से कोई भी ट्रेडर के हर ट्रेड सही हो यह जरुरी नहीं है, और आप भी उसमे से अलग नहीं है, आपको भी अपने हर ट्रेड हो सही करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए!

जिस तरह से एक अच्छा खिलाडी सही समय और सही बॉल का इंतज़ार करता रहता है की कब सही गेंद आये और वह उस बॉल पर छक्का लगाए ठीक उसी प्रकार से आपको भी सही ट्रेड का इंतज़ार करते रहना चाहिए और जब आप को वह ट्रेड मिले तब आपको उसमे बड़ा दाव लेना चाहिए, इसको ही Trade Scale कहते है!

  • कोई ट्रेड जो आप ले रहे है उसमें कभी भी अपने सारे पैसे एक साथ नहीं लगाना चाहिए, चाहे उस ट्रेड में आपको कितना भी भरोसा क्यों न हो क्योकि आपका वह ट्रेड सही होगा या नहीं वह आपके ऊपर निर्भर नहीं करता है!
  • आपको अगर किसी ट्रेड में मुनाफा हो रहा हो तो आपको उसमे से जल्दी निकलने की जल्दीबाज़ी नहीं करनी चाहिए आप उसको किस तरह से और बड़ा बना सकते है इसके बारे में सोचना चाहिए!
  • कोई भी ट्रेड को करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की आपको उस ट्रेड में कब तक रहना है !
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम … Read more

Scalping Trading क्या होता है

आप सभी तो इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानते ही होंगे इसमें जब आप किसी शेयर को खरीदते हैं उसके बाद उस शेयर को उसी दिन बेचना होता है इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं! इसके अलावा ट्रेडिंग करने का एक और तरीका है जिसमें आप बहुत कम समय के लिए किसी शेयर को खरीदते हैं और उसके बाद बहुत थोड़े मुनाफे या नुकसान के साथ कम समय में ही उस शेयर को बेच देते हैं इसे हम Scalping कहते हैं! यह बहुत कम समय के लिए लिया हुआ ट्रेड होता है जिसमें हम अपनी पोजीशन को 5 से 10 मिनट के अंदर ही काटना होता है, इस काम को करने के लिए बहुत ही तेजी से फैसले लेने की जरूरत होती है आपको अच्छे Moment, Volatile  वाले शेयर को चुनना होता है जिसमें कोई Brackout या Brackdown हो रहा हो और उसके बाद Bid और Ask को देख कर अपने सौदे को पूरा करना होता है!

Scalping से पैसा कैसे कमाए

Scalping कर के पैसे कमाना किसी और तरीके से पैसे कमाने से सबसे मुश्किल काम होता है और इसमें आपको बहुत ही धीरज के साथ सही समय का इंतजार करना होता है एक बार जब शेयर आपके सोचे हुए लेबल के पास आता है तब आपको टेड करना होता है, इसमें आपको अधिक स्किल और अनुशासन के साथ ट्रेड करना होता है, इसमें आप को ट्रेड में मुनाफा कम होता है, इसके कारण आपको अधिक मात्रा में ट्रेड करना होता है !
इसमें जो सौदा आपका गलत हो जाता है, उससे तुरंत निकलना होता है, ऐसा नहीं करने पर आपको जो बाकी ट्रेड में फायदा हुआ है उसको भी आप खो देंगे !

Scalping trading, scalping trading kya hota hai,
Scalping Trading

 स्केल्पिंग करने का सिद्धांत

कोई भी शेयर ना तो एक सीधे रेखा में ऊपर जाता है और ना ही नीचे कोई भी शेयर जो कि अपने एक Trend में है उसने बीच-बीच में Correction आता है, जब शेयर में Correction आता है वहीं समय होता है एक  Scalper Trader के लिए की वह उस शेयर में Trading कर के पैसा कमाए, इसके अलावा जब कोई शेयर अपने Range, Support, Resistance के पास रहता है और फिर वहां से ब्रेकआउट होता है तब शेयर में अच्छा चाल आती है, तब आप उस शेयर में Entry कर के उसमे से पैसा कमाते है !

Scalping Trading करने के फायदे

  • इससे आप अपने पैसे को बहुत कम समय में बढ़ा सकते हो !
  • इसमें आप को मार्केट के Overnight Risk नहीं रहता है !
  • इसमें आप को अधिक ट्रेड करने होता है, जिससे आप शेयर मार्केट के बारीकियो को आसनी से समझ सकते है !
  • Scalping Trading में आप हर तरह के मार्केट में पैसा कमा सकते हो !

Band Trading in Hindi

यह एक ऐसी ट्रेडिंग करने का तरीका है जिसमें आप उस चीज में Trading करते हैं जो एक रेंज में रहती है ! इसमें आप शेयर को जब वह अपने आप Trend में रहता है Overbought कंडीशन में तब आप उसको बेच देते हैं और जब नीचे की रेंज में रहता है Oversold तब आप उसको खरीद लेते हैं !

 

Types of Band Trading Indicators

1. Bollinger Band 
2. Keltner Channel 
 
इसमें Bollinger Band का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है इसमें एक Mean Point रहता है जब कोई शेयर जो कि Uptrend में है वह अपने Mean के पास आता है तब हम उस में खरीदारी करते हैं, और Oversold Range में जाने पर बिकवाली करते है!
 
Open Free Demat Account India No.1 Broker IIFL Securities Free & 10,000 Cashback, Zero Brokerage in Delivery, Free Advisory Service
 
Related Post
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
  • What is Vostro account in Hindi
    क्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे … Read more
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more

Share Market Liquidity क्या होता है

Share Market Liquidity का मतलब होता है कि आप जिस भी चीज में Trading कर रहे हैं ( Share, Commodity, Future Contract) उसमें Volume जितना ज्यादा अधिक होता है उसकी Liquidity भी उतनी ही ज्यादा होती है आप उस शेयर को उतनी ही आसानी से खरीद या बेच सकते हैं ! यानी अगर आप उस शेयर किसी भी कीमत पर कितनी भी मात्रा में खरीदना चाहते हैं तो आपको वह शेयर उस कीमत पर मिल जाएगी या फिर अगर आपको किसी शेयर को बेचना है किसी कीमत पर तो आप उस शेयर को उतनी ही आसानी से बेच पाएंगे इसी को लिक्विडिटी कहते हैं !

Liquidity का महत्व

आपको कंपनी के 1000 शेयर आपको खरीदनी है अगर उस शेयर में Liquidity अधिक है तो आप जिस भी कीमत पर मान के चलिए अभी कीमत 1000 रुपए चल रही है तो आप हजार रुपए में खरीदेंगे तो 1000 शेयर आपको उसी कीमत पर मिल जाएगा लेकिन अगर उस में लिक्विडिटी कम है उसमें शेयर बहुत ही कम मात्रा में ट्रेड होते हैं तो हो सकता है आप बाजार शेयर खरीदने के लिए जाए तो इससे उसे शेयर की कीमत जो है वह बढ जाए और आपको कुछ ऐसे हजारों रुपए पर मिलेगा कुछ ₹1010 पर और कुछ शेयर आपको ₹1020 पर मिले, तो ऐसे में आपको शेयर खरीदने के लिए अधिक कीमत देना पड़ा !
वहीं दूसरी तरफ से आप ने जो शेयर ₹1000 की कीमत पर खरीदा था उसकी कीमत 1100 ₹ हो जाती है और अब आप उसे बेचना चाहते हैं जब उसकी लिक्विडिटी अधिक है तो आप उस शेयर को 1100 रुपए की कीमत पर बेच पाएंगे लेकिन अगर उसमें लिक्विडिटी कम है तो जब आप उसे बेचने के लिए जाएंगे तो उसकी कीमत कम हो जाएगी और आप को उसे 1100 से कम कीमत पर बेचना पड़ेगा इससे आपको नुकसान है !
यही कारण है कि लोग फ्यूचर एंड ऑप्शन में किसी शेयर में ट्रेडिंग करने के बजाय इंडेक्स Nifty 50  और Nifty Bank में Trading करते हैं, क्योकि इसमें सबसे अधिक Liquidity होती है अगर वे किसी दूसरे शेयर में करते हैं तो उसमें लिक्विडिटी कम होती है !
Share Market Liquidity, important of liquidity in trading, stock liquidity hindi,
Share Market Liquidity

Technical Analysis मे Liquidity का महत्व

शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस में लिक्विडिटी का भी बहुत अधिक महत्व है जब हम किसी कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तो अगर उसमें लिक्विडिटी जितनी अधिक होती है उतना ही हमारी एनालिसिस से भी होने की संभावना रहती है इसका कारण यह है कि अगर हम कम लिक्विड स्टॉक में एनालिसिस करते हैं तो वह भी आसानी से Manipulat की जा सकती है जबकि जिस में लिक्विडिटी अधिक होती है उन्हें कर पाना मुश्किल होता है !
इसके अलावा हम Technical Analysis में हम लोग जो Trade कर रहे है उसी का अध्ययन करते है, और लोगो का शेयर के प्रति जितना अधिक Trade करेंगे हमारा Analysis उतना ही अधिक होने कि संभावना होगी !

Paul Tudor Jones Trading Strategy

वर्तमान समय में दुनिया में सबसे अधिक सफल Trader की बात आती है तो इसमें Paul Tudor Jones का नाम सबसे पहले आता है वर्तमान समय में यह Hedge Fund  कंपनी Tudor Investment Corporation के मालिक है ! इनके ट्रेडिंग तकनीक का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है ये Elliot Neo Wave के माध्यम से किसी भी शेयर या इंडस्ट्री का समय के साथ पूर्व अनुमान लगाते हैं इन्होंने1987 का Black Monday का अनुमान पहले ही लगा लिया था और इसमें उन्होंने अपने पैसे को 3 गुना कर लिया था शॉर्ट सेलिंग करके ! आज इनके ट्रेडिंग तकनीक दुनिया भर में बहुत से ट्रेडर इस्तेमाल करते है आज हम आपको इसी के बारे में बताते है 

 
  • Don’t Be a Hero, Don’t Have an Ego

बहुत से लोगों को जब उन्हें शेयर मार्केट में फायदा होता है तो फिर अपने आप को हीरो समझने लगते हैं उनको  लगता है कि वे मार्केट को जान लिया है उनके अंदर अहंकार आ जाता है !
आपको हमेशा Ego से बचना चाहिए आपको अपनी क्षमता को जानना चाहिए आप चाहे कितने भी बड़े हो जाए कितना भी आपको अनुभव हो जाए मार्केट हर दिन आपको कुछ ना कुछ जरूर सिखाती है दुनिया में बहुत से लोग हुए हैं जिन्होने शेयर मार्केट से बहुत से पैसे कमाए हैं लेकिन बाद में उन्होंने अपने पूरे पैसे को खो दिया है सिर्फ अपने अहंकार के कारण
 
  • Control Your Actions 

आप मार्केट में जो भी काम करते हैं उसके ऊपर आपका नियंत्रण होना चाहिए आपको जो निर्णय है वह अपने ट्रेडिंग सिस्टम के अनुसार ही लेना चाहिए किसी और की बातों में आकर कोई गलत फैसला नहीं कर लेना चाहिए इसके साथ ही साथ आपको अपने पैसे उन्हें बचा कर रखना चाहिए !
 
  • दुनिया में कोई आपको Trading नहीं सिखा सकता

बहुत से लोग सोचते हैं कि वे Training,Workshop करेंगे तभी इसे सीख सकते हैं जबकि ऐसा सोचना गलत है दुनिया में बहुत से ट्रेनर और एजुकेटर है जो आपको ट्रेडिंग सिखाते हैं लेकिन जब तक आप को अंदर से इसके लिए तैयार नहीं होंगे तब तक आप Trading नहीं कर पाएंगे अगर दुनिया में जितने भी Trader हुए हैं वह सब मार्केट से ही सीखे हैं मार्केट के अलावा आपको ट्रेडिंग कोई भी नहीं सिखा सकता, आप इसे बिना शुरू किए नहीं सीख सकते !
 
  • Use Time Stop

बहुत से लोग किसी शेयर को खरीदते है, और उसके बाद उसे रखे रहते है वह शेयर ना तो आपके Stop Loss Price के पास आता है वह एक लम्बे समय तक एक रेंज में फसा रहता है ! अगर आप किसी शेयर को खरीदते है, तो उसके Stop Loss Price के साथ साथ समय को भी लगाना चाहिए, की आप उस शेयर से कितने समय में निकलेंगे अगर वह शेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो आप उसको कितने समय के लिए रखेंगे, ऐसा देखा गया है कि हम किसी शेयर को ऐसे समय पर खरीदते है जब शेयर अपनी जो Trend है वह जब कमजोर होता है, वह हमरे ख़रीदे हुए प्राइस के आस पास ही रहता है और हम उस शेयर को अपने पास रखे रखते है, और हमारे सारे जो दूसरे शेयर है वह बढ़ने लगते है !
 
  • Learn From Your Mistakes 

अगर आप शेयर मार्केट में आपको नुकसान होता है और आप उससे कुछ भी नहीं सिखते हैं तो आप डबल नुकसान करते हैं मार्केट में अगर आपको सफल होना है तो अपनी गलतियों से सीखना इसलिए आदत आपको डालनी होगी, अगर आप Losing Trade से कुछ सिखते है तो आपको नुकसान नहीं होता !
  • Don’t Argue Trend 

बहुत से लोगों की आदत होती है जब कोई शेयर जो बढ़ने लगता है तो लोग उसमें बेचने की कोशिश करते हैं इसके साथ ही साथ जब कोई शेयर की प्राइस बढ़ने या कम होने लगती है तो भी यह पता करने में अपना समय लगाते हैं कि इसकी क्यों  बढ़ या कम क्यों रही है जबकि आपको इसके बजाय Trend को फॉलो करना चाहिए, साथ ही साथ बहुत से लोग जिस शेयर में उनको फायदा होता रहता है वे उसमे से जल्दी निकल जाते है !
 
  • Use Proper Position Sizing 

आपका Trading System कितना भी अच्छा क्यों न हो अग़र आपकी Position Sizing सही नहीं है तो आप बड़ा पैसा नहीं बना पाओगे, मार्केट एक सीधी रेखा में ना तो वह ऊपर जाती है और ना ही नीचे, ऐसे में अगर आपका Position Sizing सही नहीं है तो उसमे घबरा कर जल्दी निकल जाएगे !
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में … Read more

Price Action Trading क्या होता है

शेयर मार्केट में आपने एक बात सुनी होगी “भाव भगवान है”

जब भी आप किसी शेयर का भाव देख रहे होते हैं तो उसमें सारी चीजें जो वह कंपनी क्या करती है, आने वाले समय में वह जो करेगी, गवर्नमेंट की पॉलिसी, न्यूज़, सेंटीमेंट, और वह सब चीजें जिससे किसी शेयर के मूल्य प्रभावित होती है, यह हो सकती है इन सब का एक योग है! मार्केट को यह सारी चीजें पता होती है और उसके बाद ही वह किसी कंपनी का मूल्य तय करता है इसी लिए कहा जाता है कि भाव भगवान है !

Price Action Trading क्या है

जब हम किसी शेयर में निवेश या ट्रेडिंग उसके मूल्य और उसमें बदलाव होने के आधार पर करते हैं, तो उसे Price Action Trading कहते हैं ! शेयर मार्केट में आप जितने भी तरह के Indicator का उपयोग करते हैं वह सब चीज Price से ही आता है, इसी कारण से यह ट्रेडिंग सबसे अच्छी तकनीकी कहलाती है! इसमें आप बिना Indicator के केवल Price को देख कर Trading और Investment करते है !

Price Action Trading कैसे करते हैं

इस तकनीक के माध्यम से ट्रेडिंग करने के लिए आपको प्राइस के पीछे पीछे चलना होता है जैसे अगर किसी शेयर का मूल्य बढ़ रहा है तो आपको उसमें खरीददारी करनी होती है और किसी शेयर का मूल्य घट रहा है तो उसमें बिकावली, इसके अलावा आपको प्राइस ने पहले किस जगह पर  Resistance या Support लिया था और वहां पर प्राइस ने किस तरह का व्यवहार किया था इन सब को देखकर ट्रेडिंग करनी होती है ! कोई शेयर चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो, News Channel, Analysis, कुछ भी बाता रहा हो, उस शेयर के लिए आपके मन चाहे जिस भी तरह के Emotion हो आपको केवल भाव को मानना है !

प्राइस एक्शन ट्रेडिंग सबसे अच्छा क्यों है

जितने भी तरह के ट्रेडिंग तकनीक है वह सभी Price से आई हुई है आप जिस भी तरह के इंडिकेटर का प्रयोग करते हैं वह सब इसी से बना हुआ है अगर सब इसी से बना हुआ है तो आप किसी और तकनीक के बजाय इससे Trading  करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा लेकिन इसमें सिखने समझने में बहुत ही ज्यादा धैर्य की जरूरत होती है साथ ही साथ अगर आप ईसे सीखना चाहते हैं तो किसी तकनीक से इसमें अधिक समय लगता है !
Related Post
किसी शेयर को सस्ते में खरीदने और महंगे में ना खरीद पाने के पीछे हमारे मन की Psychology काम करती है,जब किसी शेयर की कीमत कम से ज्यादा हो जाती है तब हमें डर लगने लगता है कि कहीं अगर हम इस शेयर को खरीदे और इसमें गिरावट….

कोई शेयर महंगा हो जाने पर कैसे खरीदें

जब लोग पहले बाहर शेयर मार्केट में आते हैं तो जब निवेश की बात आती है तो वह ऐसे शेयरों में निवेश करते हैं जो कम कीमत पर मिले जैसे अगर किसी शेयर की कीमत पहले ₹500 थी और अभी उसकी कीमत कम होकर ₹200 हो गई है तो वे उसे बिना किसी संकोच के खरीद लेते हैं साथ ही साथ अगर कोई शेयर जो कि अच्छा है और आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है अगर उसकी कीमत अभी वर्तमान में ₹200 है जो कि कुछ समय पहले तक 150 रुपए में ट्रेड हो रही थी तो वह उसे नहीं खरीद पाते हैं !

ऐसे में निवेश करने पर होता या है कि आपको ₹200 में जो शेयर सस्ता मिल रहा था वह आने वाले समय में उसकी कीमत और कम होकर ₹100 हो जाएगी और उसमें आपको नुकसान होगा वहीं दूसरी तरफ वह शेयर जो ₹200 में आपको महंगा लग रहा था उसकी कीमत और बढ़ जाएगी और वहां ₹400 का हो जाएगा !
क्योंकि शेयर मार्केट में अगर किसी शेयर की कीमत घट रही है तो वह और भी घटती ही जाती है और अगर किसी शेयर की कीमत बढ़ रही है तो आने वाले समय में वहां पर बढ़ती ही रहेगी ! 
किसी शेयर को सस्ते में खरीदने और महंगे में ना खरीद पाने के पीछे हमारे मन की Psychology काम करती है, जब कोई शेयर जिसकी कीमत पहले ₹500 थी और अब उसकी कीमत ₹200 हो जाती है तो हमारे मन में लालच आ जाता है और हम उस शेयर को यह सोचकर खरीद लेते हैं कि अब उसकी कीमत इससे कम नहीं हो पाएगी और बाद में जब इसकी कीमत बढ़ जाएगी तब हम इसे बेच देंगे ! वहीं दूसरी तरफ जब किसी शेयर की कीमत कम से ज्यादा हो जाती है तब हमें डर लगने लगता है कि कहीं अगर हम इस शेयर को खरीदे और इसमें गिरावट आ गई तो इस कारण से हम उसे नहीं खरीद पाते हैं और उसकी कीमत और भी बढ़ती ही जाती है !

कोई शेयर महंगा हो जाने पर कैसे खरीदें

जब भी आप किसी से हर में निवेश करते हैं तो आपको भाव भगवान है इसे मानना चाहिए कोई शेयर जिसकी कीमत कम थी और अभी उसकी कीमत ज्यादा है तो जरूर उस शेयर में कुछ ना कुछ जरूर होगा जिसके कारण से उसकी हिम्मत बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कोई शेयर जिसकी कीमत ₹500 थी उसकी कीमत कम हो गई है तो उसकी पीछे भी कोई ना कोई वजह जरूर होगी जिसका मार्केट को पहले से ही पता है आपको केवल भाव को मानना है !
आप अगर किसी शेयर में निवेश करते हैं तो आपको बेहद महंगा है या सस्ता इसके बारे में नहीं सोचना चाहिए आपको यह सोचना चाहिए कि अगर आप इस शेयर को इस कीमत पर खरीदते हैं तो आपको इसमें कितना नुकसान हो सकता है आपका Stop Loss क्या है उसी के बाद ही किसी शेयर में निवेश करें !
 जैसे किसी शेयर जिसकी किमत 500 है और उसमे आप अभी निवेश करते है तो आपका Stop loss 490 है यानी 2 % का आप रिस्क ले रहे है ! ठीक उसी प्रकार अगर कोई शेयर जिसकी किमत 5000 है उसमे आपका स्टॉपलॉस 4900 है यानी आप इसमें 100 रूपए 2 % का नुकसान ले सकते है ! तो दोनों में आपको 2 % ही Risk है, तो ऐसे में आप किसी भी शेयर को खरीद सकते है !

Brackout Trading क्या होता है

What is Brackout

जब भी कोई शेयर अपने Resistance Level, Support Level, पुराने High-Low को पार करता है तब हम उसे Brackout कहते हैं ! यह अलग-अलग समय के चार्ट में अलग-अलग होता है ! इसके अलावा जब से शेयर एक Range में होता है और उसके बाद उससे बाहर निकलता है तब भी हम उसे Brackout कहते हैं !

Brackout Trading क्या होता है

जब भी किसी शेयर में ब्रेक आउट होता है तब हम उसमें Trading करते हैं उसे हम Brackout Trading कहते हैं आमतौर पर जब भी Brackout होता है उसके बाद योग में बहुत ज्यादा तेजी या मंदी जिस भी दिशा में ब्रेक आउट होता है उस दिशा में होती है !

Brackout कैसे पता करे

किसी शेयर में Brackout चार्ट के माध्यम से पता कर सकते हैं,इस के लिए बहुत सब्र की जरूरत होती है ! जब कोई शेयर वह लेवल ( प्राइस रेंज ) जिसको पहले वह पार नहीं कर पता है, उसको पार करता है तो उसको हम Brackout कहते है !

Brackout Best Indicator कौन कौन से है

अगर आप सिर्फ Brackout Trading करना चाहते है तो आप को किसी भी Indicator कि जरुरत नहीं होती आप को Horizontal Line यही एक चीज़ काफी है, आप को केवल Price Action को फॉलो करना है, यह किसी भी दूसरे Indicator से अधिक अच्छा काम करता है, आप जिस भी समय के लिए Trading करना चाहते है, उसके हिसाब से आप को Time Frame का चुनाव करना होता है, और उस में Price Action को फॉलो कर के Trading करनी होती है!

Swing Trading क्या होता है

जब हम शेयर मार्केट में किसी शेयर को  बहुत कम समय के लिए निवेश करते हैं तो उसे हम Swing Trading कहते हैं! जब हम Intraday Trading करते है तो हमे Share को उसी दिन बेचना होता है, लेकिन Swing Trading  में आप कुछ दिनों तक रख सकते है ! इसमें आप शेयर को Delivery, F &O, Cash में खरीद बेच सकते है !

Swing trading, swing trading hindi, swing trading stock,Swing Trading क्या होता है,
Swing Trading

इसे आप इस तरह से भी कह सकते है कि जब आप लंबे समय के लिए Trading करते है तो उसको Swing Trading कहते है !

Example
जैसे माना कि आपने किसी कंपनी XYZ के शेयर आज खरीदे हैं और आप उसे एक दिन से एक सप्ताह या एक-दो महिने के लिए निवेश करते हैं और उसके बाद बेच देते तो इसे हम Swing Trading कहते  हैं, स्विंग ट्रेडिंग शेयर खरीदने का मकसद यह होता है कि जब शेयर कि मूल्य बढ़ जाये तब बेचना होता है!
जब हम इन्वेस्टमेंट करते हैं तब हम कंपनी के Value के बारे में पता करते हैं और कंपनी और लंबे समय में कैसा प्रदर्शन करेंगी उसे देख कर इन्वेस्ट करते हैं! तो उसे Investment कहते हैं! स्विंग ट्रेडिंग में बिल्कुल इसके उलट होता है हम शेयर को एक कम समय के लिए एक निश्चित टारगेट के साथ खरीदते या बेचते हैं!

Interaday Trading V/S Swing Trading : इंट्राडे ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग में अंतर

  • Intraday Trading बहुत कम समय ( एक दिन ) के लिए किया जाता है, Swing Trading अधिक समय के लिए किया जाता है, इसमें शेयर को 2 -3  महीनो के लिए भी रख सकते है !
  • Intraday Trading में हमे Swing Trading की तुलना में Leverage अधिक मिलता है !
  • Swing Trading में Intraday Trading की तुलना में Risk कम होता है !

स्विंग ट्रेडिंग करने के फायदे

  • इसमें आप कम समय में कम रिस्क के साथ अच्छा पैसा कमा सकते है !
  • इसको आप दूसरे काम के साथ कर सकते है, जैसे कि बहुत से लोग Job और बिज़नेस करते करते इसको भी कर सकते है !
  • Swing Trading में आपको दिन भर Screen के सामने बैठने कि जरुरत नहीं होती !
  • स्विंग ट्रेडिंग में आपको ख़रीदे हुए शेयर को कुछ दिन से महीने भर के लिए रखते है, इस कारण से आपको Panic नहीं होते !

Downtrend Share in Hindi

जब भी कोई शेयर नीचे की तरफ जा रहा होता है तब हम उसे Downtrent कहते हैं उसमें शेयर जब नीचे की ओर जा रहा होता है तब बीच-बीच में उसमें उछाल (Correction ) आती है और यह अपने पुराने वाले ऊंचाई को नहीं काट पाता है, और उसके बाद उसमे और गिरावट आती है,इसी को हम Downtrent कहते हैं !

 

 

 
ऊपर आप देख सकते हैं यह शेयर लगातार नीचे की ओर जा रहा है ! यह शेयर्ड जब भी ऊपर की तरफ जाने की कोशिश करता है उसमें फिर से गिरावट आ जाती है और यह जहां पास से गिरावट आती है वह उसका Resistance कहलाता है !
 
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
  • What is Scaling in Share Market
    अगर आप Scaling का मतलब आम तौर पर यह होता है की किसी चीज़ को बढ़ाना यानी कोई भी चीज़ अभी जितना है आप उसको आसनी से और कितना बढ़ा सकते है, कोई भी बिज़नेस जो अगर जो Scalable नहीं है तो उसमे काम करने वाली कंपनी अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी, जैसे कोई … Read more
  • How to Scale A Trade
    लोगो के साथ एक सबसे बड़ी परेशानी यह होती जिसके वजह से वे पैसा नहीं कमा पाते है वह है जिस ट्रेड उसका अच्छा होता है उसमे बड़ा पैसा नहीं कमा पाना, जिस तरह से कोई भी क्रिकेटर हर बल पर चौका या छक्का नहीं लगा सकता है और ना ही हर बॉल पर वह … Read more
  • Scalping Trading क्या होता है
    आप सभी तो इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानते ही होंगे इसमें जब आप किसी शेयर को खरीदते हैं उसके बाद उस शेयर को उसी दिन बेचना होता है इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं! इसके अलावा ट्रेडिंग करने का एक और तरीका है जिसमें आप बहुत कम समय के लिए किसी शेयर को खरीदते हैं … Read more
  • Band Trading in Hindi
    यह एक ऐसी ट्रेडिंग करने का तरीका है जिसमें आप उस चीज में Trading करते हैं जो एक रेंज में रहती है ! इसमें आप शेयर को जब वह अपने आप Trend में रहता है Overbought कंडीशन में तब आप उसको बेच देते हैं और जब नीचे की रेंज में रहता है Oversold तब आप … Read more

Uptrend Share in Hindi

जब भी शेयर मार्केट में कोई शेयर ऊपर की तरफ जाता है तब हम उसे अब Uptrend कहते हैं, इसमें शेयर हर बार नया ऊंचाई बनाता है और जो उसका नीचे वाला हिस्सा अपने पुराने वाले से ऊपर रहता है !

Share Uptrend in Hindi,
Uptrend Stock
ऊपर में जो चार्ट दिया हुआ है उसमें आप देख सकते हैं कि शेयर ऊपर की ओर जा रहा है लेकिन बीच-बीच में उस में गिरावट Correction आ सही है लेकिन शेयर जो है अपने पुराने वाले से नीचे नहीं जा रहा है इसी को हम Uptrend कहते हैं !

Uptrend Share Trading

जब भी कोई शेयर Uptrend में होता है तो आपको उसने केवल खरीदारी ही करनी रहती है, अगर आप उस में बेचकर पैसा कमाने की कोशिश करेंगे तो आपको उतना फायदा नहीं होगा जितना आपको शेयर को खरीद कर फायदा होगा ! ऐसे शेयर को खरीदने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आपको उससे जब उसमें थोड़ी गिरावट आए तब उसे खरीदना रहता है या फिर जब थोड़ा गिरावट होकर ऊपर की ओर जाने के लिए तैयार हो !
कभी भी आप एक ही शेयर में खरीद कर और बेच कर पैसा नहीं कमा सकते
 आप किसी शेयर में जो Uptrend है उसमे आप केवल खरीदारी करे उसमे Correction में शेयर को बेच कर पैसा कमाने कि कोशिश कभी नहीं करनी चाहिए !
  • क्या ऑप्शन बेचने में अनलिमिटेड रिस्क होता है?
    बहुत से लोग जो कि ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं या करना चाहते है उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि जब आप ऑप्शन को खरीदते हैं तब आपका रिस्क कम होता है लेकिन जब आप ऑप्शन को बेचते हैं तो आपके पास अनलिमिटेड रिस्क होता है! लोग सोचते हैं कि जो ऑप्शन … Read more
  • What is Short Selling
    जब आपके पास कोई चीज़ है नहीं और आप उस चीज को दूसरे को बेच देते हो इसको हम Short Selling कहते है इसमें आप जिसको बेच रहे हो वः आपके पास नहीं है, लेकिन आपको लग रहा है कि आने वाले समय में उसकी किमत और कम होने वाली है, आप आने वाले समय … Read more
  • Technical Analysis Time Frame
    जब हम किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तब Time Frame का बहुत अधिक महत्व होता है, आप किस टाइम फ्रेम में किस शेयर का एनालिसिस कर रहे है उसके आधार पर यह तय होता है की आपकी एनालिसिस सही होगी या नहीं! टाइम फ्रेम किसको कहते है? जब आप Candlestick चार्ट में एक … Read more
  • Buy Today Sell Tomorrow BTST In Hindi
     BTST या Buy Today Sell Tomorrow का मतलब होता है, किसी शेयर को आज खरीदना और कल बेच देना, इसमें आप किसी शेयर को एक दो दिन के भीतर ही कुछ मुनाफा या नुकशान ले कर बेच देते है, आप इसमें Short Selling भी कर सकते है ! जब आप Intraday Trading करते है तो आपको … Read more
  • Share Market Divergence क्या होता है
    Share Market Divergence का मतलब होता है, जब हम किसी Stock का Analysis कर रहे होते है, Indicator के द्वारा तब जब दो Indicator मिल कर कोई Conformation नहीं देता, यानी एक आपको शेयर में गिरावट का संकेत दे और एक तेज़ी का तब हम उसको Divergence कहते है! शेयर मार्केट में किसी भी चीज़ … Read more