CAGR का Full Form होता है Compound Annual Growth Rate यानी की आप सालाना आधार पर अपने पैसे में कितना प्रतिशत का सालाना रिटर्न Regular आधार पर बना पा रहे है! अगर आप को किसी Finacial Company का प्रदर्शन जानना है, या किसी कंपनी का प्रदर्शन, या फिर खुद का प्रदर्शन तो आप इसका उपयोग करते है!
CAGR कैसे निकलाते है!
अगर आप को किसी का CAGR निकलना है तो आप ने शुरुवात में जो पैसा लगाया है और अंत में जितने साल का आप CAGR निकलना चाहते है, इन दोनों को नीचे दिए गए Formula में लगा कर निकाल सकते है !

इसमें मान लो की आप के पास 100 रूपए है आप उस पैसे से एक साल में 20% का रिटर्न कमाते है, और अब वह पैसा आपका 120 रूपए हो जाता है! अब अगले साल आप उस 120 रूपए में 10% का रिटर्न कमाते है तो आपके पास 132 रूपए हो जाएगा! फिर अगले साल 132 रूपए उसमे आप 30% रिटर्न कमाते है तो आपके पास 169 रूपए हो जाएगा!
अब अगर आप इसका ऊपर दिया Formula से CAGR निकलेंगे तो वह होगा 19.11 % इस तरह से आप किसी भी का Compound Annual Growth Return निकाल सकते है!
जब आप शेयर मार्केट कि बात करते है तो आप को एक निश्चित रिटर्न हर साल मिले यह जरुरी नहीं है आप को किसी साल बहुत अधिक रिटर्न मिलेगा और किसी साल थोड़ा और किसी साल आपको नुकसान भी होगा लेकिन अगर आप रेगुलर आधार पर CAGR से रिटर्न कमाए तो आपको लंबे समय में पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता, अगर आप Stock Merket के गुरु Warren Buffet जी की बात करे तो वे भी 24% CAGR ही कमा पाते है और दुनिया के सबसे अमीर आदमी में उनकी गिनती होती है! जबकि जो लोग शुरू शुरू में बाजार में आते है वे हर दूसरे दिन पैसा डबल करना चाहते है!