What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin

आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है Cryptocurrency को आने वाले समय की Currency कहा जाता है, जो कि Decentralized सिस्टम पर आधारित होता है यानी कोई इसको कंट्रोल नहीं करता है य़ह मार्केट के Demand और Supply के आधर पर इसकी किमत तय होती है! लेकिन इसकी जो सबसे खास बात है Decentralized वहीं इसकी सबसे बड़ी समस्या भी है, क्योंकि इसकी कारण से इसमें उतार चढ़ाव अधिक होता है, इसी समस्या को दूर करने के Stablecoin को बनाया गया है, जो कि एक Cryptocurrency है पर इसमें उसके जैसे Volatility नहीं होती है!

क्या होता है Stablecoin

जब हम Stablecoin कि बात करते है तो य़ह एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी कीमत किसी दुसरी मुद्रा, कमोडिटी या वित्तीय साधन से जुड़ा होता है, यानी अब इसकी किमत में जो उतार चढ़ाव होगा वह जिसकी कीमत पर आधारित है उसके आधार पर होगा, यानी जिस Volatility के कारण से लोग Cryptocurrency में निवेश या लेने देने नहीं करते थे वे सभी काम आप इसके मदद से कर सकते है!

वैसे तो क्रिप्टोकरेंसी में Volatility ट्रेडर के लिए अच्छी होती है क्योंकि वह इसके मदद से ही अच्छे पैसे कमाता है लेकिन य़ह इसके आम लेने देन में इसके उपयोग को कम कर देता है, जैसे मान कर चलिए की आप के पास 1 कोई क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन है जिसकी आज के समय में 50000 रुपये किमत है आप इसको रख कर के कोई समान खरीदने के लिए जाते हो और तब आपको यह बाथ पता चलती है कि उसकी कीमत अब 48000 रुपये है यानी अभी सिर्फ आप 48000 रुपये का समान ही खरीद सकते है, इस प्रकार से इसका लेन देन करना कठिन हो जाता है!