आप सभी तो ETF के बारे में जानते ही होंगे और यह भी जानते होंगे कि इसमें फायदा निवेश करने में फायदा क्या होता है अगर आप ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा ईटीएफ है निफ्टी का क्योंकि जब आप इस ईटीएफ में निवेश करते हैं तो आप भारत की उन 50 टॉप कंपनियों में निवेश कर रहे होते हैं जो कि अलग-अलग सेक्टर से आती है इन कंपनियों में जब आप निवेश करते हैं तो आपका रिस्क कम होता है साथ ही साथ आप सीधे तौर पर भारत की इकनोमिक में निवेश कर रहे हैं अगर आप पिछला डाटा देखें तो निफ्टी ने सालाना आधार पर औसतन 14% का रिटर्न दिया हुआ है अगर आप निफ्टी ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा ईटीएफ Nifty Bees है, अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर Niftybess है क्या, तो यह Nippon Mutual Fund AMC कंपनी का Nifty 50 ईटीएफ है! जो आपको ईटीएफ के माध्यम से निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है!
आपको Niftybees में निवेश क्यों करना चाहिए
- अगर आप भारत में किसी भी ईटीएफ में निवेश करते है तो सबसे बड़ी समस्या होती है लिक्विडिटी की यानी वॉल्यूम की इस कारण से जब आप किसी भी ईटीएफ में बहुत सारा पैसा एक साथ निवेश करना चाहते है ईटीएफ की किमत अचानक बढ़ जाती है और जब बहुत सारा पैसा एक साथ निकलना चाहते है तो इसकी इसकी कीमत कम हो जाती है, निप्पन भारत की सबसे पुरानी Asset Managment Comapny में आती है इस कारण से Volume अधिक होता, और निफ़्टी बीस इसी का है इस कारण से इसमें निवेश करना चाहिए!
- भारत में रह कर के अगर आप किसी ईटीएफ में निवेश करना चाहते है इसके लिया सबसे अच्छा निफ़्टी ईटीएफ होता है, क्योकि यह भारत के वह सूचनाक है जिसमे सभी सेक्टर की बड़ी कंपनी आती है, और इसमें रिस्क और रिटर्न अच्छा होता है!
- Nifty 50 में जितनी भी कंपनी है जब वह कोई Divident देती है, तो यह उस डिविडेंट को फिर से निफ़्टी पाचस में निवेश कर देती है, जिससे आपको Compounding का फायदा मिलता है!
- बहुत से लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है, इसमें एक दिक्क़त होती है जब आप इसमें निवेश करते है तो इसमें कुछ चार्ज देना होता है जो की आपके निवेश किए हुए रकमपर लगता है, अगर आपका निवेश किया हुआ फण्ड सही से काम नहीं कर रहा है फिर भी आपको यह चार्ज देना होता है जिससे आपको कुल रिटर्न कम होता है जबकि ETF में ऐसा नहीं होता है!

- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
- UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
Niftybees के अलावा भी और कई AMC ( Asset Management Company ) के निफ्टी के ईटीएफ है लेकिन इसमें Liquidity बहुत कम होती है इस कारण से अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है तो जब भी खरीदने या बेचने के लिए सौदा डालते है तो केवल Limit-Order में ही लगाए क्योंकि अगर आप मार्केट ऑर्डर लगाते है और पास की कीमत में कोई खरीदने या बेचने वाला नहीं होने पर कई बार 1 से 2 % ऊपर या नीचे आपका ऑर्डर पूरा होता है!